
***************************
मनासा । नगर की व्यापारियों की शीर्ष संस्था मनासा व्यापारी संघ की साधारण सभा की बैठक व नवीन कार्यकारिणी चुनाव गत दिवस भादवामाता में सम्पन्न हुई । सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ व्यवसायी ब्रजमोहन समदानी व लायंस क्लब अध्यक्ष व व्यवसायी प्रकाश झंवर निर्वाचन अधिकारी के रूप में उपस्थित होकर सर्वानुमती से नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया।
इसमें अध्यक्ष रामवल्लभ मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दिपक शर्मा, उपाध्यक्ष संजय गांधी, सचिव महेश नंदवाना, सहसचिव, जितेन्द्र कामदार व दामोदर झंवर को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। व्यापारी संघ के सफल संचालन हेतू कार्यकारिणी सदस्य बद्री आगार, राहुल द्विवेदी, नरेंद्र कुशवाह, विनय मालपानी, मंगल सोनी, अनिल विजयवर्गीय, रोहित, आशीष भंडारी, पंकज सोनी का मनोनयन किया गया ।
इस अवसर पर वस्त्र व्यवसायी संघ के प्रधुमन्न मारू, पूर्व अध्यक्ष शेखर सारड़ा, अनिल मुंदड़ा, गजेंद्र चौखड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी, सुरेश कसेरा, गुलाम अब्बास बोहरा, विवेक समदानी, सहित अनेक विभिन्न संस्था प्रमुख व बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के पश्चात सभी व्यापारियों का सहभोज का आयोजन हुआ।