
***********************************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा ताल में पदस्थ शाखा प्रबंधक आनंद गोड़ का स्थानांतरण कालूखेड़ा होने से ब्रांच के सभी कर्मचारियों द्वारा आनंद गौड़ साहब को समारोहपूर्वक होटल मयूरी पर समारोह पूर्वक बिदाई समारोह किया गया।
कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों की ओर से गौड़ साहब को स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। एवं शाखा ताल पर नवीन शाखा प्रबंधक श्री मनोज मेहता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिन भट्ट के द्वारा किया गया जिसमें प्रबंधक फकीरचंद कटारिया , कारुलाल सांवलिया मनीष मेहता ,पैक्स कर्मचारी महासंघ रतलाम के उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र शर्मा ताल कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल परमार ,रघुवीर सिंह सिसोदिया, सरदार सिंह देवड़ा ,अशोक मालवीय,गोपाल दास बैरागी, भेरुलाल शर्मा,भेरुलाल मार, लालसिंह सक्तावत,अनिल शर्मा मनोज कुमार शर्मा, माधव मकवाना ,ललित पाटीदार, संजय गोयल, नागेश्वर पाटीदार, दिनेश राठौर, संजय प्रजापत, सुरेंद्र सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम के पश्चात सहभोज का आयोजन किया। गया कार्यक्रम का संचालन सचिन भट्ट द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त मनीष जी मेहता के द्वारा किया गया।