मंदसौरमध्यप्रदेश
परमा एकादशी पर दिखा भक्ति का उल्लास, विनर क्लब ने बाटा भक्तो को केले व खिचड़ी का प्रसाद

*****************************
मन्दसौर। विनर क्लब परिवार द्वारा अधिकमास में परमा एकादशी पर जीवागंज स्थित श्री गोवर्धननाथ मंदिर व जगदीश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को विनर क्लब के तत्वावधान में लाभार्थी मधु नाराणिया, सुनिता कुमावत, निशा कुमावत व दिव्या कुमावत परिवार के सहयोग से 250 किलो केले एवं सवा क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।
विनर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि अधिक मास में पूजन,अर्चन व भगवान की आराधना का विशेष महत्व है। तीन वर्ष में एक बार आने वाले इस मास में दानपुण्य एवं सेवा कार्य करने से सुख समृद्धि आती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जीवागंज जो कि वर्तमान में मंदसौर नगर का धार्मिक क्षेत्र बना हुआ है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में धर्मालुजन आकर भगवान गोवर्धननाथ मंदिर एवं भगवान श्री जगदीशजी मंदिर में नित्य होने वाले नयनाभिराम श्रृंगार को दर्शन लाभ ले रहे है। श्रद्धालुओं की सेवा सुश्रुषा हेतु विनर क्लब द्वारा प्रतिदिन जल सेवा एवं चरणपादुका स्टेण्ड की सेवा दी जा रही है। साथ ही भक्तों को लाभार्थियों के सहयोग प्रसादी का वितरण भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर विनर क्लब परिवार के ब्रजेश जोशी, संजय मण्डोवरा, विकास बसेर विनय दुबेला, नटवर पारीक सुभाष गुप्ता नंदकिशोर राठौर, शंभूसेन राठौर, बंशीलाल टांक, प्रमोद गुप्ता, विजय गेहलोद, नवीन खोखर, शुभम मारोठिया, अनिल शिंदे राजेश दवे मातृशक्ति वाहिनी की आशीर्वाददाता किन्नर गुरू अनिता दीदी, शशि झलोया, सचिता शिन्दे, अर्चना गुप्ता आरती दवे, निशा कुमावत, सीता कच्छावा, मालती गेहलोद, राखी मण्डोवरा, समता गुप्ता, मधु नारायणिया, सुधा मुंगड़, सुनिता कुमावत, सीमा चौरड़िया, वर्षा बसेर प्रीति कुमावत प्रिया झलोया क्षेत्रवासी जगदीश सिखवाल, लक्ष्मण सिखवाल, कमलेश जैन, राजेन्द्र खिमेसरा, मुकुंद जोशी, युवा पत्रकार गौरव जोशी, नीरज जोशी, मुकेश चौधरी राजेश चाष्टा, रूपनारायण मोदी, ताराचंद सिंहल, नागेश्वर चौहान, पंकज लोढ़ा, पंडित रतन सिखवाल, भूरालाल गुड्डा महाराज सहित विनर क्लब परिवार के सदस्य उपस्थित थे।