
**************/////*************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
नागदा को जिला बनाने एवं ताल तहसील को नागदा में सम्मिलित करने के विरोध में धरना प्रदर्शन का छठा दिन पूर्ण होने पर शनिवार रात आठ बजे ताल आलोट तहसील के एसडीएम सुनील जायसवाल व तहसीलदार बी एल डाबी एवं टी आई कर्ण सिंह पाल द्वारा प्रदर्शन कारियों को उचित आश्वासन एवं समझाइश दी कि आपकी हर मांग, हर बात हमने कलेक्टर रतलाम और मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाई है। जिसमें आप लोगों ने ताल तहसील को रतलाम जिले में रखने की बात कही है और हम आपसे निवेदन करते हैं कि कृपया धरना आंदोलन आप खत्म कर दें और आपकी जो बात है ऊपर तक पहुंचाई जाएगी ।नगर के सभी लोगों व्यापारी महासंघ की टीम व्यापारी वर्ग ने अधिकारियों से कहा कि आप के आश्वासन के बाद हम धरना स्थगित करते हैं। अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आगे हम फिर से धरना आंदोलन एवं चक्का जाम कर सकते हैं। समिति द्वारा धरना आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया और कहा कि आगे की रूपरेखा की कार्रवाई तैयार करके आपत्ति भोपाल लेकर जाएंगे जिसे पूरी ताल तहसील का समर्थन है जिसे हम अवश्य पूरा करेंगें। फिलहाल दिनभर चले अढ़ाई कोस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। आगे क्या होगा यह भविष्य के गर्त में छिपा है?