शामगढ़मंदसौर जिलाराजनीति
सुवासरा विधानसभा के ग्राम आक्या कीट के 150 परिवारों ने ली राकेश पाटीदार के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता
************—*********——-
भाजपा के शासन में हर वर्ग परेशान – राकेश पाटीदार
सुवासरा। रविवार को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आक्या कीट के साथ चढ़ी और चढ़ी का डेरा के 150 परिवार जनों ने कांग्रेस की विचारधारा और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से प्रभावित होकर कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार के नेतृत्व में भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सभी परिवार 20 साल की भाजपा सरकार से परेशान होकर और सड़क, पानी, स्कूल इत्यादि मूलभूत सुविधा नहीं मिल पाने की वजह से परेशान थे।
राकेश पाटीदार ने बताया कि भाजपा के 20 वर्ष के शासन में हर वर्ग परेशान है। अब लोग कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं इसी क्रम में सुवासरा विधानसभा का ग्राम आक्या कीट अब हुआ भाजपा मुक्त। जिस गांव में कांग्रेस के बेहद कम कार्यकर्ता थे उसी गांव में आज 150 परिवारों ने भाजपा छोड कांग्रेस की सदस्यता ली है।
इस अवसर पर दूल्हे सिंह वर्तमान जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष, महिंद्रा पोरवाल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष वर्तमान जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष करण सिंह मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेलखेड़ा प्रमोद फरक्या, कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शामगढ़ सुरेश धाकड़ कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष मेलखेड़ा पंकज मुजवदीया, वर्तमान पार्षद नगर कांग्रेस अध्यक्ष शामगढ़ राहुल जैन युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पवन पांडे युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष किशोर सिंह गरडा, जिला कांग्रेस महासचिव मानसिंह मीण, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव राजू श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मोहनलाल पाटीदार, ईश्वर लाल पाटीदार जिला कांग्रेस कमेटी सचिव,
गोपाल सांवरिया, जगदीश पाटीदार मंडल अध्यक्ष, हरि शंकर धाकड़ ब्लॉक अध्यक्ष, किसान कांग्रेस शामगढ़ सुरेंद्र रावत युवा कांग्रेस जिला महासचिव बद्रीदास जी चंदवास वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर सिंह चढ़ी युवा नेता, मांगीलाल जी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हतुनिया, घनश्याम जी हतुनिया, मोतीलाल धनगर मुंडला,नारायण सिंह जी बोरखेड़ी रेडका, श्यामलाल जी बोरखेडी रेड़का आदि वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे।