आध्यात्ममंदसौरमध्यप्रदेश

देशभक्ति केवल 15 अगस्त व 26 जनवरी का दिन नहीं, इसे जीवन का हिस्सा बनाये-पं. विष्णु शर्मा

***************************
श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा का हुआ विश्राम

 
मन्दसौर। देश के प्रत्येक नागरिक को झंडा फहराना चाहिए, और न फहराए तो जहां पर स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा हो वहां पर शामिल होकर राष्ट्र ध्वज को प्रणाम जरूर करना चाहिए। देश भक्ति केवल 15अगस्त और 26 जनवरी का दिन नही है, इसे जीवन का हिस्सा बनाना होगी तभी हम सच्चे देश भक्त कहलाएंगे।
उक्त विचार श्री सनातन यात्रा सेवा समिति के तत्वाधान में संजय गांधी उद्यान स्थित पण्डित मदन लाल जोशी सभागार में चल रही श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा के अंतिम दिवस  पण्डित विष्णु जी शर्मा ने व्यक्त किए। पहले हमे मातृभूमि और मातृभाषा का सम्मान करना होगा। शिव भक्ति और प्रभु भक्ति तब ही सफल होगी जब आप देश भक्त भी होंगे। जीवन में कभी अपनी योग्यता,पद का अहंकार नहीं करना चाहिए।जिसकी वजह से आपको पद प्रतिष्ठा मिली है उसको कभी भूलना नहीं चाहिए।
पंडित विष्णु शर्मा ने कहा कि अपने सात दिवस तक श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण किया इसे सही रूप में अगर अपनाना है तो अपने जीवन में शिव तत्व का समावेश करना पड़ेगा तभी आप सच्चे शिव भक्त कहलाएंगे।
अंतिम दिवस पोथी पूजन में अग्रवाल देसी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल, थोक सब्जी मंडी व्यापारी संघ के प्रतिनिधि, फ्रूट व्यापारी संघ के पदाधिकारी गण, श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर के पुजारी बजरंग दास जी वैष्णव, मथुरालाल मांदलिया, आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार से सुरेंद्र संघवी, शैलेंद्र माथुर, दिलीप परमार आशीष जैन, पालीवाल समाज महिला मंडल, श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर महिला मंडल, सोनी समाज महिला मंडल,वाल्मीकि समाज के पदाधिकारीगण सहित बाहर से पधारे हुए महानुभावों ने पोथी पूजन किया।
शिव महापुराण कथा के विश्राम अवसर पर श्री सनातन सेवा यात्रा समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री नरेंद्र धनोतिया, सचिव कैलाश पालीवाल, संयोजक वर्दी चंद्र कुमावत, कोषाध्यक्ष कमलेश सोनी, संगठन सचिव, शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ,प्रकाश पालीवाल, आशीष पालीवाल,विकास दशोरा,मुकेश सोनी,गोपाल बतमी, दिलीप मौर्य, राजू भाई कहार आदि ने व्यास पीठ पर विराजित पंडित विष्णु शर्मा और तीन छतरी बालाजी मंदिर के महंत श्री रामकिशोर दास जी महाराज का का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
श्री सनातन यात्रा सेवा समिति के तत्वाधान में संजय गांधी उद्यान स्थित पंडित मदन लाल जोशी सभागार में चल रही शिव महापुराण कथा के समापन पर आयोजन समिति द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विकास दशोरा ने किया और आभार शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}