मंदसौरमंदसौर जिला
नपा परिषद के द्वारा धानमण्डी पम्प हाउस व अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण

*********************************


सांसद श्री गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर के नेतृत्व में मंदसौर नगरपालिका परिषद का जनसेवा का दायित्व निभा रही है, वे सरल है सहज है तथा सभी को साथ लेकर नगर के विकास में लगी है। आपने इस अवसर पर मंदसौर नगर के विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि मंदसौर नगर में जो भी विकास का काम दिख रहा है। वह भाजपा की नपा परिषद की ही देन है। आपने इस अवसर पर केन्द्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि 9 वर्ष में मोदी सरकार ने हर वर्ग के लिये काम किया है।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि मंदसौर नगर के समानांतरण एक नवीन रिंग रोड़ की कल्पना हमारी सरकार कर रही है। साबाखेड़ा फंटे से ग्राम ढिकोला के पास होते हुए अरनिया निजामुद्दीन गांव तक लगभग 14 कि.मी. की सड़क बनाने का प्रस्ताव शासन के पास लंबित है। इस रोड़ के बनने से शहर का और तेजी से विकास होगा तथा नवीन बायपास सीतामऊ के लिये मिल जाएगा। यही मार्ग हमें दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस से भी जोड़ेगा। आपने इस अवसर पर 2019 की बाढ़ के दौरान विरोधी दल की सरकार व उनकी परिषद की लापरवाही का उल्लेख करते हुए कहा कि शिवराजसिंहजी जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी वे धानमंडी व नगर के बाढ़ पीड़ितों से मिलन मंदसौर आये थे। आपने इस अवसर पर खानपुरा, चन्द्रपुरा, जगतपुरा, शहर के आसपास क्षेत्र में म.प्र. शासन तथा नपा द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख भी किया और बताया कि इस क्षेत्र में विकास के काम होने से यह क्षेत्र विकास में पीछे नहीं रहा है।
हुडको डायरेक्टर व किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने मंदसौर नपा परिषद के एक वर्ष की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि मंदसौर नपा परिषद ने नामांतरण प्रकरणों का तेजी से निपटारा कियाहै। लगभग 2800 नामांतरण पत्र बाटे है। विधायक निधि व नपा निधि से नगर में कई स्थानों पर सड़के बनायी गई है। मण्डी निधि से ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए एक नवीन सड़क बनने जा रही है। जिसकी स्वीकृति व टेण्डर हो गये है। नगर की यातायात व पार्किंग व्यवस्था के लिये भी नपा प्रयत्नशील है। पिछले एक वर्ष में नगर की जनआकांक्षाओं को पूरा करने में परिषद ने कोई कसर नहीं छोड़ी हैं आपने गत वर्ष की बाढ़ का भी उल्लेख किया और बताया कि नपा ने पिछले एक वर्षपूर्व आई बाढ़ के दौरान भी बड़ी हानी नहीं हो इसके लिये भी पुरी जिम्मेदारी से काम किया था।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया ने कहा कि जब भी भाजपा के जनप्रतिनिधियों को अवसर मिलता है वे विकास की कोई कसर नहीं छोड़ते है। केन्द्र की मोदी सरकार, प्रदेश की शिवराज सरकार की योजनाओं का लाभ आमजनों को मिल रहा है। मंदसौर नगर में जो विकास के काम हो रहे है उसी के कारण जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिलता रहा है।
प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री चावला ने कहा कि भाजपा व नपा परिषद का रिश्ता कई वर्षों पुराना है। हमारी नपा परिषदों ने विकास किया है इसी कारण हमें जनता का भरपूर समर्थन मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। आपने इस अवसर पर विकास के संबंध में अपने सुझावों से नपा परिषद को अवगत कराते हुए नगर में पार्किंग के नये स्थान विकसित करने का सुझाव दिया। साथ ही नगरवासियों से स्वच्छता के कार्य में नपा को सहयोग करने की भी अपील की।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि मंदसौर नगर में पिछले एक वर्ष में करोड़ों के विकास कार्य हुए है। नई सड़के बनाई गई है, शासन की योजनाओं का लाभ आमजनांे को मिले इसके लिये नपा ने नागरिकों की सुविधाओं के लिये कई स्तर पर काम किया है। 2 जेटिंग मशीने हुडको के फण्ड से हमें मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की सरकार से कायाकल्प अभियान अंतर्गत 3.8 करोड़ रू. की राशि हमें मिली है।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला ने कहा कि श्रीमती रमादेवी गुर्जर के नेतृत्व में हमारी परिषद नगर के विकास के लिये पूरे समर्पित भाव से काम कर रही है। कार्यक्रम में भाजपा नेता पारस मावर, भाजपा मण्डल अध्यक्षगण अरविन्द सारस्वत, अजय आसेरी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जलकार्य सभापति निलेश जैन ने किया तथा आभार क्षेत्रीय पार्षद कमलेश सिसौदिया ने माना।