गुर्जर दिव्य ज्योति संगठन के आह्वान पर समाज से प्राप्त राशि को गरड़ा में मृतकों के परिजनों को प्रदान की

***********************
सुवासरा- गुर्जर दिव्य ज्योति संगठन द्वारा ग्राम गरड़ा में पिछले दिनों हुई ट्रेक्टर दुर्घटना में मृतकों को आर्थिक सहायता के संबंध में संगठन द्वारा समाज से आह्वान किया गया, जिसमे राशि एकत्र की गई। जिसका चेक दुर्घटना में मृत बालक तुफानसिंह की माताजी मांगू बाई पति दाणुसिंह निवासी चायखेड़ी को 51000/रूपये का चेक उनके घर पर दिया गया एवं शोक संवेदना व्यक्त की गई व्यक्त की गई।
जिसमें गुर्जर दिव्य ज्योति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम सिंह सिसोदिया प्रदेश संयोजक श्री शिवराज सिंह तंवर प्रदेश सचिव श्री बहादुर सिंह सिसोदिया प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह चंदेल , मंदसौर जिला अध्यक्ष श्री माधूसिंह तंवर ढाबला महेश कोर कमेटी सदस्य श्री दशरथ सिंह पोटलिया प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गुमानसिंह जी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री अर्जुनसिंह जी वावडीखेड़ा, तहसील शामगढ़ अध्यक्ष श्री हुकूमसिंह तंवर ढाबला गुर्जर,श्री लक्ष्मण सिंह जी यादव भगोरी, श्री शिवसिंह तंवर ढाबला महेश, श्री तुफानसिंह जी सिसोदिया ढाबला महेश श्री बद्री सिंहजी भगोरी तहसील उपाध्याक्ष, पप्पूसिंह जी, नेनसिंह देवरिया मोतीश्री विक्रम सिंह ढाबला महेश सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।