रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 13 अगस्त 2023

News Madhya Pradesh Ratlam 13 August 2023

*****************************

स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

रतलाम 12 अगस्त 2023/ रतलाम जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ध्वजारोह कर परेड की सलामी लेंगे।

==================

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन 15 सितंबर तक आमंत्रित

रतलाम 12 अगस्त 2023/ सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा परियोजना अंतर्गत सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वर्ष 2022-23 के पुरस्कार हेतु आवेदन आगामी 15 सितंबर तक आमंत्रित किए गए हैं। कृषक अपने आवेदन अपने विकासखंड स्तर पर संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय स्तर पर आत्मा परियोजना के बीटीएम तथा एटीएम को प्रस्तुत कर सकते हैं।

परियोजना संचालक आत्मा श्री नरगेश ने बताया कि जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार की राशि 25 हजार रुपए दी जाएगी। विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपए तथा जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार के रूप में 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। जिले के ऐसे उन्नतिशील कृषक जिन्होंने वैज्ञानिक तरीके से नवीन कृषि तकनीकी अपनाकर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी में सर्वोत्तम उत्पादन प्राप्त किया है वे किसान इस पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप विकासखंड स्तर पर संबंधित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे किसान अथवा किसान समूह जिनका विगत वर्षों में चयन हुआ है, आगामी 10 वर्षों तक उनको पुरस्कार हेतु शामिल नहीं किया जा सकेगा।

===================

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत वाहनों पर 500 तिरंगा ध्वज लगाया 

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नमो ग्रुप फाउंडेशन द्वारा अलकापुरी चौराहे पर वाहनों पर 500 तिरंगा ध्वज लगाया गया जिसके अंतर्गत वाहनों को रोककर उन गाड़ियों पर भारतीय तिरंगा लगाया गया जनता में भी बहुत उत्साहपूर्वक सहयोग किया गया इस अवसर पर नगर मंत्री राकेश निगम का जन्मदिन भी मनाया गया इस अवसर पर नमो ग्रुप फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री अशोक गुर्जर महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री अनीता  कटारिया जिला अध्यक्ष कमलेश जोशी महिला मोर्चा रतलाम प्रभारी जीवन ज्योति  महिला जिला अध्यक्ष कुसुम  सोलंकी महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष भावना गुर्जर ,प्रगति नेचुरल एंड सोशल डेवेलोपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सिसोदिया एवं नमो ग्रुप फाउंडेशन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}