शामगढ़मंदसौर जिला

बैनर एवं पोस्टर से पटा शामगढ़,बाजार को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया

*****************””**********

मंत्री एवं सांसद करेंगे करोड़ों रुपए के भूमि पूजन एवं लोकार्पण


शामगढ़। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र  यादव के जन्म उत्सव के उपलक्ष पर एवं नगर परिषद के ऐतिहासिक 1 वर्षीय कार्यकाल के पूर्ण होने पर शामगढ़ को शानदार तरीके से सजाया गया है नगर में चारों ओर बैनर पोस्टर लगे हुए हैं नगरवासी भी अध्यक्ष के जन्मदिन को लेकर खासे उत्साहित है
नगर में उत्सव का माहौल है 12 अगस्त शाम को 7:00 से शिव हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का आयोजन रखा गया है जिसमें तराना की प्रसिद्ध श्री कटाचूर भक्त मंडली के द्वारा सुंदरकांड किया जाएगा
ज्ञात हो कि तराना कि प्रसिद्धि प्राप्त श्री कटाचूर भक्त मंडली अपने अनोखे तरीके से सुंदरकांड करने के लिए प्रसिद्ध है
13 अगस्त के दिन प्रातः 8:30 बजे अध्यक्ष निवास से डीजे एवं ढोल धमाकों से अध्यक्ष श्रीमती कविता  यादव नगर वासियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के बाद बस स्टैंड श्री हनुमान मंदिर पर विशाल आम सभा के रूप में संबोधित करते हुए माननीय अतिथियों के द्वारा 2781.22लाख के भूमि पूजन व 203.65लाख के लोकार्पण करेगै
हाई मास्टर लाइट का लोकार्पण तिरंगे झंडे का लोकार्पण श्री बजरंग स्तंभ गायत्री शक्तिपीठ परिवार के द्वारा नगर में 101 पौधों को लगाने का लक्ष्य वही शामगढ़ में वर्षों से लंबीत पड़ा बस स्टैंड जिसकी सभी नगर वासियों को वर्षों से बनने की लालसा थी वह उसका भी भूमि पूजन क्षेत्र के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सीह डग सांसद सुधीर गुप्ता वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह एवं राष्ट्रीय संत परम पूज्य कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में व कई भाजपा नेताओं के उपस्थिति में होने जा रहा है।
श्रीमती कविता नरेंद्र यादव एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने नगर वासियों सेअपील की हे की क्षेत्र एवं नगर की जनता 13 अगस्त के दिन नगर में होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रमों में सहभागिता करें एवं नगर में पधार रहे समस्त अतिथियों का अभिवादन करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}