मंदसौरमंदसौर जिला

भक्ति मार्ग से ही शांति प्राप्त की जा सकती है – भागवताचार्य जगदीश शास्त्री

मन्दसौर। जीवन में भक्ति भाव से परिपूर्ण होकर जीवन को सार्थक करना ही मनुष्य का ध्येय होना चाहिए। कलयुग में शांति का भाव कम ही देखने को मिलता है। जीवन में शांति का बहुत महत्व है । भक्ति मार्ग से ही शांति प्राप्त की जा सकती है ।
उक्त उदगार वृन्दावन धाम में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में  भागवताचार्य जगदीश शास्त्री सोहनपुर ने कही। शास्त्री ने कहा कि नारद जी को भी शांति ना तो प्रयाग में मिली ना ही पुष्कर में मिली बल्कि वृंदावन धाम में मिली। भागवत को सुनो मत भागवत को मुक्ति तक पीते रहो। भागवत अमर ग्रन्थ है मुक्ति पन्थ है। जो धर्म का पालन ना करते हुए अधर्मी बन गया है उन्हें मोक्ष की प्राप्ति कैसे हो सकती है। आपने कहा कि भागवत महापुराण है अगर पापाचारी, दुराचारी, अनाचारी लोग भी अगर भागवत कथा का श्रवण करते हैं और जीवन में उतारते हैं तो उनको भी मोक्ष प्राप्त हो जाता है। आपने कहा कि भक्ति मार्ग ही मोक्ष मार्ग है।
इस अवसर पर मंदसौर से पधारे रणछोड़लाल कुमावत, भेरूलाल कुमावत, मांगीलाल चौधरी, योगेंद्र जोशी, रामचंद्र कुमावत, गोवर्धनलाल कुमावत, शंकरलाल माली सहीत अनेक भक्तजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}