सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा नगर के उड़ान स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चो ने ग्रीन डे मनाया

********************
सुवासरा (निप्र)। उड़ान अकादमी सुवासरा के बच्चों ने ग्रीन डे मनाया उड़ान के संस्था प्रधान ने बताया की विद्यालय के सभी नन्हे मुन्ने बच्चे एवं विद्यालय स्टाफ ग्रीन कलर के वस्त्र में विद्यालय आए थे एवं बच्चों के द्वारा विद्यालय में पौधारोपण किया गया और प्रकृति को सुरक्षित एवं हरा भरा रखने का प्रण लिया गया गया| विद्यालय के रचित , पूरब जैन ने नन्हे नन्हे बच्चों को नियमित पौधे को जल देना एवं उनकी पत्तियां को नहीं तोड़ने का संकल्प दिलाया।