समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 फरवरी 2024

===================
मंदसौर के गांव धमनार में भेड़ बकरियो की चोरी करने वाले चोर को रंगे हाथों पकड़ा ओर हाथ पैर बांधे , ओर दलौदा थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक युवक को थाने पर लेकर गए। भेड़ पालक के बताया इससे पूर्व भी दो , तीन बार हमारे भेड़ बकरियां उठा कर लेगए ओर रात में पत्थर फेंकते हे।
==============
दलौदा थाना प्रभारी ऊनि बलवदेव चौधरी ने चार्ज लिया,टीआई संजीव सिंह परिहार द्वारा ने उन्हें चार्ज दिया गया।
=====================
=================
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजीतसिंह की सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह आयोजित किया

इस अवसर पर स्वागत भाषण श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय ट्रस्ट अध्यक्ष एवं नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर द्वारा दिया गया।
से.नि. न्यायाधीश श्री अजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को किस प्रकार कठोर परिश्रम से अपने लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है इस बारे मे अपने विचार रखें।
उक्त कार्यक्रम में श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय के ट्रस्टी सर्वश्री गोपालकृष्ण पाटिल, दशरथसिंह झाला, डॉ. क्षितिज पुरोहित एवं अधिवक्ता परिषद के सदस्य श्री अनिल अटवाल एडवोकेट मंचासीन थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश कौशिक वरिष्ठ प्राध्यापक द्वारा किया गया एवं आभार प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुणाल शक्तावत ने माना।
=============
दहेज के लोभीयों ने एक और बेटी का गला घोटा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई
मंदसारै। क्षेत्र के ग्राम भालोट निवासी विष्णु कुमावत पिता वरदीचन्द कुमावत द्वारा बताया गया कि मेरी बेटी का विवाह आज से 7 वर्ष पुर्व अंकीत कुमावत पिता अशोक कुमावत के निवासी खेरोट तह. जिला प्रतापगढ़ के साथ हुवा था जो आये दिन मेरी बेटी को पैसो के लिए तंग करता मेरी बेटी जब भी आती कुछ रुपये ले जाती थी। इस बार 4 जनवरी को जब मेरी बेटी भालोट आयी उस समय मे मेरे बड़े भाई के साथ उदयपुर हास्पीटल में भर्ती मेरे बडे भाई की हालत गंभीर होने की वजह से मेरी पुत्री टीना ने मेरी पत्नि से कहा कि मेरे साथ कल भी मारापीटी की व बहुत दिनों से मेरा पति अंकीत पैसो के लिए मुझसे लड़ाई झगड़ा कर रहा है। मम्मी थोडे बहूत पैसे हो तो दे दो तक मेरी पत्नि ने कहा कि तेरे पापा आयेंगे तब ले जाना मेरे पास नही हे। 5 जनवरी को अंकीत पिता अशोक कुमावत मेरे घर आया और शाम 5 बजे टीना को लेकर चला गया उसके बाद 6 जनवरी को 4 बजे मेरे पास फोन आया की तुम्हारी बेटी गीर गई है, उसे हम प्रतापगढ़ ले जा रहे है, मैने कहा कि मुझे टीना से बात करवा दों, तो उन्होने फोन काट दिया, मेरे द्वारा वापस फोन लगाने पर इन्होने कहा की हम इसे उदयपुर लेकर जा रहे है! प्रतापगढ़ भर्ती नही किया। मैने उदयपुर हास्पीटल जाकर अंकीत व अशोक एवं प्रविण से बार बार कहा कि मेरी बेटी से मिला दो तो इनहोने नही मीलने दिया, और बोला की उससे नही मिल सकते उसे आईसीयू में भर्तीं किया गया है।. फिर रात मे ही उसकी मृत्यु हो गई। पीएम रिपोर्ट में फांसी बताया गया है। इन्होने मुझे बहला फुसला कर कोरे कागज पर साइन करवा लीये मुझे बोला गया की साइन नही करोगे तो आपके बच्ची की डेड बॉडी नहीं मिलेगी एक तरफ मेरा भाई सिरीयस दुसरी तरफ मेरी बच्ची की हालत की वजह से में डिप्रेशन में था इन्होंने कहा कहां साईन करवाये मूझे कुछ नही पता अब मेरी बच्ची के चरीत्र पर लांचन लगा रहे है। ऐसे दहेज के भूखे भेडियों के साथ शासन से उचित कार्यवाही मांग करते हुए आवेदन पुलिस अधिक्षक को सौंपा गया।
=====================
भौतिक पर्यावरण के शुद्धिकरण के साथ ही हमें हमारे मानसिक पर्यावरण के शुद्धिकरण पर भी विशेष ध्यान देना होगा
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब द्वारा दिनांक 2 फरवरी 2024 को “वर्ल्ड वेटलैंड्स डे” (विश्व आद्र भूमि दिवस) के अवसर पर एक वर्चुअल वॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा थे। आपने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण जागरूकता हेतु हमें लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कुछ मूलभूत सिद्धांतों पर हमें अपने रोजमर्रा के दैनिक जीवन में अमल करना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रबंध विभाग के डायरेक्टर डाॅ. अशोक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भौतिक पर्यावरण के शुद्धिकरण के साथ ही हमें हमारे मानसिक पर्यावरण के शुद्धिकरण पर भी विशेष ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों को मोबाइल के दुष्प्रभावों से भी स्वयं को बचाना चाहिए।
कार्यक्रम में वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष एवं इको क्लब संयोजक प्रभारी डॉ. प्रेरणा मित्रा ने विद्यार्थियों को वेटलैंड्स की महत्ता के बारे में बताया। अपने विद्यार्थियों को भारत एवं विश्व में वेटलैंड्स की स्थिति एवं उनकी संख्या संबंधित आंकड़ों के बारे में अवगत करवाया। उपस्थित विद्यार्थियों को इस अवसर पर भारतीय वेटलैंड्स के महत्व विषय पर रोचक और ज्ञानवर्धक फिल्म दिखाई गई। साथ ही एक क्विज का आयोजन भी किया गया जिसमें सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया गया। विभाग के डाॅ. संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि वेटलैंड्स भिन्न-भिन्न प्रकार की जीव-प्रजातियों का आश्रय स्थल होते हैं। मानव-कल्याण के लिये इनके अस्तित्व को बचाए रखने के हर संभव प्रयास करना चाहिए। प्रो. सुधाकर राव ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से न सिर्फ वेटलैंड्स बल्कि विभिन्न पारिस्थितिक तंत्रों की रक्षा करना हम मनुष्यों का नैतिक कर्तव्य है। कार्यक्रम में विभाग के प्रो. सुनील कुमार शर्मा एवं डाॅ. उजमा चौधरी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
=================
निःशुल्क इलाज करा कर बहुत खुश हैं रामचंद्र माली
मंदसौर 2 फरवरी 24/ मंदसौर जिले में आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लगातार हितग्राही प्राप्त कर
रहे है। और साथ ही बहुत अच्छी बात यह है कि वे इस योजना से बहुत खुश हैं। इसी तरह की एक दास्तां श्री
रामचंद्र माली हमें बता रहे हैं। श्री रामचंद्र मंदसौर जिले के ग्राम बिलाखेड़ी के रहने वाले हैं। यह बताते हैं कि
मेरे सीने में बहुत समय से दर्द हो रहा था, लेकिन पैसे नहीं होने के कारण उसका इलाज नहीं करा पा रहा था।
फिर एक दिन मेरे सीने में ज्यादा दर्द होने लगा। इसलिए मैंने मंदसौर में एक निजी अस्पताल में चेकअप
करवाया। तब डॉक्टर ने कहा कि आपके सीने में दर्द होता है। इसके लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा,
लेकिन मेरे पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। तब डॉक्टर ने कहा कि अगर आयुष्मान कार्ड होगा तो इलाज
निशुल्क हो सकता है। तब मैंने अपना कार्ड दिया और अपना इलाज निशुल्क कराया। निःशुल्क आयुष्मान कार्ड
के द्वारा प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा बहुत अच्छी सेवा की गई। समय समय पर इलाज एवं दवाइयां
भी प्रदान की गई। इस योजना से हम बहुत खुश हैं।
==================
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 20 फरवरी तक करें प्रस्तुत
मन्दसौर 2 फरवरी 24/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक उप मुख्य
अभियंता (निर्माण-1) रतलाम के द्वारा नीमच-रतलाम रेल्वे दोहरीकरण परियोजना हेतु ग्राम काचरिया नौ
तहसील मल्हागढ़ के सर्वे क्रं. 355 रकबा 0.290 हे. भूमि में नीमच-रतलाम रेल्वे दोहरीकरण परियोजना के
लिये भूमि आबंटन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय के समक्ष
विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो वह 15 दिन के भीतर
अथवा प्रकरण नियत पेशी दिनांक 20 फरवरी 2024 तक स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से
प्रस्तुत कर सकता है।
===============
समाधान आपके द्वार शिविर का आयोजन 24 फरवरी को
मंदसौर 2 फरवरी 24/ जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री हर्ष सिंह
बहरावत ने बताया कि 24 फरवरी 2024 को ’समाधान आपके द्वार’ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
वैकल्पिक विवाद समाधान की इस योजना के पीछे यह संकल्पना आधारभूत है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में निवास
करने वाले ग्रामीण जन के मध्य विद्यमान विवादों को उनके द्वार पर जाकर ही निपटाया जाए। इस शिविर में जन
सामान्य के अपराधिक, राजस्व, वन, विद्युत, नगर पालिका एवं न्यायालीन प्रकरणों को आपसी समझौते के
माध्यम से एक ही मंच एवं तिथि पर निराकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस शिविर में विद्युत विभाग
के निम्नदाब कनेक्शन प्रदाय किया जाना, मीटर बंद या खराब होना, कनेक्शन विच्छेद, विद्युत चोरी एवं बकाया
बिल की राशि वसूली जैसे प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। राजस्व विभाग की फसल हानि के लिये आर्थिक
सहायता, कुंए या नलकूल नष्ट होने पर दी जाने वाली सहायता, बंटवारा, तरमीम, अक्स नक्शा, भूमि सीमांकन,
सीमांकन विवाद का निपटारा, नामांतरण, उत्तराधिकर जैसे प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। इसके
अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, मोटर यान अधिनियम, परक्रम्य लिखत
अधिनियम, मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम तथा वन विभाग के शमनीय प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से MPSLSA की वेबसाइट
www.mpslsa.gov.in पर जाकर समाधान आपके द्वार कॉलम पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरकर अपनी
शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अपने प्रकरण के संबंध में संबंधित विभाग से संपर्क किया जा सकता है ।
=======================
संकुल स्तरीय संगठन के पदाधिकारियों का सीएलएल अवधारणा के संबंध में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
मंदसौर 2 फरवरी 24/ जिला पंचायत सभा कक्ष में म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला
पंचायत के अंतर्गत गठित संकुल स्तरीय संगठन के पदाधिकारियों को सीएलएफ अवधारणा पर प्रशिक्षण
दिया एवं बैठक का आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने प्रत्येक
माह में सीएलएफ अध्यक्ष एवं स्टाफ के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। संकुल स्तरीय संगठन के
पदाधिकारियों को आयवर्धक गतिविधियां प्रारंभ कर आजीविका सुदृढीकरण का कार्य करने हेतु प्रेरित करें।
इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक श्री अनिल मरावी, जिला एवं विकासखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित
थे।
=======================
श्री खाटू श्याम मंदिर पर पंचम भव्य पाटोत्सव मनाया गया
छप्पर भोग, सूरजगढ़ निशान अर्पण, हवन व महाप्रसादी के हुए आयोजन
मन्दसौर। श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्थानीय संजीत रोड स्थित प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम मंदिर पर भव्य पाटोत्सव (प्राण प्रतिष्ठा दिवस) का आयोजन किया गया। जिसके तहत छप्पन भोग दर्शन, सूरजगढ़ निशान अर्पण, हवन, पूजन व महाआरती के आयोजन हुए। इस दौरान मंदिर पर आकर्षक सजावट भी की गई।
श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक ट्रस्टी श्री नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पंचम वार्षिकोत्सव के अंतर्गत पं. सोम शर्मा विप्र वाणी ज्योतिष केंद्र के आचार्यत्व में शांति हवन कर विश्व के कल्याण की प्रार्थना की गई। हवन का 7 जोड़ों द्वारा धर्मलाभ लिया गया। बाबा श्याम का फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया। साथ ही प्रातः श्याम बाबा को 56 भोग लगाया गया। दोपहर में बाबा खाटू श्याम के हजारों भक्तों की उपस्थिति में सूरजगढ़ ध्वजा और हनुमान जी की ध्वजा चढ़ाई गई। प्रातः 9 बजे और शाम 6 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर के अध्यक्ष श्री शिवकरण प्रधान, ट्रस्टी गोपाल कृष्ण शर्मा, देवेंद्र विजयवर्गीय, दिनेश मकवाना सहित बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहे।
========================
मंदसौर के तीन खिलाड़ियों ने इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया
