दुर्घटना में माता पिता की मृत्यु के बाद गुर्जर दिव्य ज्योति संगठन ने उठाया बच्ची की परवरिश का जिम्मा
**********************
मंदसौर। जिले के ग्राम गरडा में 05 अगस्त 2023 को श्यामसिंह उनकी पत्नी भागुबाई और उनके भानेज ट्रैक्टर लेकर खेत से कृषि कार्य कर घर पर लौट रहे थे तभी रास्ते में ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ने से ट्रैक्टर पलटी खाने से ट्रेक्टर में बैठे किसान परिवार की घटना स्थल पर दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद अब मृतक परिवार में केवल एक 4 साल की बालिका जीवित बची है। जिसकी परवरिश को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरसिंह सूर्यनगर (अफजलपुर) की टीम के नेतृत्व में गुर्जर दिव्य ज्योति संगठन के सभी पदाधिकारीयो ने आगे आकर एवं सभी कार्यकर्ताओ द्वारा पीड़ित परिवार के घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्ति की और संगठन के सभी गुर्जर सरदारों ने आगे आकर पीड़ित परिवार को 103000 रुपये नकद राशि सभी गांव के वरिष्ठ लोगों के मौजूदगी और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरसिंह सूर्यनगर की उपस्थिति में नगद राशि दी गई परिजनो द्वारा यह राशि बालिका का खाता खोलकर उसके खाते में जमा की जाएगी।
इस मौके पर नरवरसिंह कोषाध्यक्ष हनुमंतिया, लाल सिंह पूर्व सरपंच मोरिया, धनसिंह मीणाखेड़ी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, सीताराम ढाबला महेश, तूफानसिंह भगोरी, उमरावसिंह सरपंच बाजपुर, प्यारसिंह सरपंच सुरजना रघुवीरसिंह सरपंच मीणाखेड़ी, विक्रमसिंह गरड़ा, लाला भाई पूर्व सरपंच पालड़ी, बापूसिंह सरपंच निपानिया ताल, मीट्टूसिंह जी गुडबेली, सरवनसिंह कालाखेड़ी , कान सिंह पिपलिया जागीर, दरबारसिंह पूर्व जनपद सदस्य बाजपुर, रमेश दबंग पोटलिया, मदनसिंह लसूडिया , गुमान सिंह रजला जनपद सदस्य , पटेल रामसिंह गरड़ा, भगवानसिंह गरडा ,प्रभुसिंह गरडा, जुझारसिंह गरडा सहित कई लोग उपस्थिति रहे, उक्त सुचना संगठन के पदाधिकारी अर्जुन सिंह लसुड़िया द्वारा दी गयी।