
********************
ताल — शिवशक्ति शर्मा
व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ लोगों एवं अधिकारियों के आग्रह पर 14अगस्त का ताल बंद रखने एवं ,16अगस्त का चक्काजाम आगे बढ़ाया गया है।
दिनांक 15अगस्त राष्ट्रीय पर्व होने की स्थिति में मर्यादा रखते हुए व्यापारी महासंघ व अन्य संगठनों ने व संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है। उक्त संबंध में आगामी 15अगस्त की बैठक में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श कर अगली तारीखे तय की जाएगी।सभी महानुभावों एवं आम जन तदनुसार कार्यवाही सम्पन्न करेंगे।15अगस्त का झंडा वंदन धरना स्थल पर सम्पन्न किया जाएगा। अतः अधिक से अधिक आमजन सादर आमंत्रित हैं।