समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 अगस्त 2023
*********************************************
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सवा करोड बहनों के खाते में 1209 करोड रूपये की राशि अंतरित की गई-श्री परिहार
नीमच 10 अगस्त 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा रीवा में मुख्यमंत्री लाडली बहनायोजना के तहत 1.25 करोड से अधिक बहनों को तीसरी किश्त के रूप में 1209 करोड रूपये की राशिउनके खाते में अंतरित की गई। रीवा से इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का नीमच जिले के सभी गॉवोंसीधा प्रसारण किया गया। विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन
की उपस्थिति में नीमच जनपद के ग्राम सोनियाना में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनान्तर्गत गुरूवारको कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक श्री दिलीपसिह परिहार ने ग्राम पंचायत द्वाराआयोजित विकास पर्व में विभिन्न विकास एंव निर्माण कार्यो का भूमिपजून भी किया। इस मौके पर श्रीमोहनसिंह राणावत, श्री मधुसुदन राजोरा सहित सरपंच श्रीमती विद्याबाई, धनश्याम प्रजापत एवंजनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सरपंच प्रतिनिधि श्री धनश्याम प्रजापत एंव ग्रामीणों ने विधायक श्री परिहार व कलेक्टर श्री दिनेशजैन का साफा बांधकर स्वागत किया। उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों व महिलाओं ने रीवा सेमुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम का लाईव उदबोधन देखा व सुना।विधायक श्री परिहार ने कहा, कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा महिलाओं की जिन्दगी बदलने काअभियान चलिाया जा रहा है। प्रदेश की सवा करोड बहनों को 1209 करोड की राशि तीसरी किश्त के रूपमें जमा करवाई गई है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि नीमच जिले की 1.50 लाख से अधिक बहनों के खाते में भीमुख्यमंत्री जी द्वारा एक-एक हजार रूपये की तीसरी किश्त जमा कराई गई है। इससे महिलाओं कासम्मान बढा है, वे आत्म निर्भर बन रही है। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी एंव बडी सख्या में ग्रामीणजन एवं लाडली बहनें उपस्थित थी।
=========================
फोटो निर्वाचक नामावली का द्धितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तहत विशेष कैम्प 12 व 13 अगस्त को
नीमच 10 अगस्त 2023, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक अक्टूबर 2023 अर्हता तिथि कोदृष्टिगत रखते हुए, फोटो निर्वाचक नामावली के द्धितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्यकिया जा रहा है। आयोग के निर्देशानुसार 12 अगस्त शनिवार,13 अगस्त रविवार तथा 19 अगस्त2023 शनिवार एवं 20 अगस्त 2023 रविवार को विशेष कैम्प की तिथि निर्धारित की गई है। इसकैम्प के दिन बीएलओं अपने क्षेत्र में भ्रमण कर,मतदताओं से संपर्क करेगें और पात्र व्यक्तियों के नामनिर्वाचन नामावली में दर्ज कराने हेतु प्रारूप-6 तथा संशोधन एवं नाम निरसित कराने के लिए भीनिर्धारित प्रपत्र में फार्म प्राप्त करेगें।
======================
दिव्यांग चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर सम्पन्न- 113 दिव्यागजनों का उपकरण के लिए चयन
नीमच 10 अगस्त 2023, जनपद शिक्षा केन्द्र नीमच अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांगबच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर 9 अगस्त 2023 को नीमच में आयोजित किया गया। जिसमें 197दिव्यांग बच्चों का पंजीयन किया गया। जिसमें से शिविर मे चिकित्सा टीम द्वारा 113 दिव्यांग बच्चों को उपकरणसामग्री वितरण के लिए चयनित किया गया। दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र भी बनाये गये।कई दिव्यांग बच्चों केप्रमाण पत्र का नवीनीकरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री दिलीपसिह परिहार ने कहा,कि म.प्र.के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के द्धारादिव्यांगों के लिए विशेष योजना लागू की गई है। इसका लाभ दिलाने के लिए सरकार सदैव तत्पर है। दिव्यांग बच्चोंको शिक्षा से जोडने के लिए सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। दिव्यांगजनों में विशेष गुण होगा। सभी विद्यार्थीअच्छी पढाई कर अच्छी सरकारी नौकरी में पहुंचें यही प्रयास है। रोजगार के क्षैत्र में आत्मनिर्भर बने। कलेक्टर श्रीदिनेशजैन ने कहा, कि दिव्यांगता रोकने के लिए गर्भवती महिलाओं के खानपान एवं नियमित चिकित्सा परामर्श एवंउपचार करवायें, तो स्वस्थ बच्चा जन्म ले सकता है। दिव्यांगों के विकास के लिए चिकित्सा परीक्षण एवं प्रमाण पत्रएवं उपकरण वितरण के लिए जावद कुकडेश्वर सहित तीन शिविर आयोजित किये गये है। शिविर में उपस्थितमूलचन्द मार्ग धानका मौहल्ला निवासी महिला सावित्री ने ट्राइसिकल की आवश्यता बताई,तो कलेक्टर ने साइकिलस्वीकृति के निर्देश दिये। शिविर में 8 वर्षीय सीफा मोहम्मद को कलेक्टर ने रेडक्रास निधि से आवश्यकतानुसारराशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती किरण आंजना ने कहा, कि दिव्यांगों को शिक्षादिलवाने के लिए माता पिता भी सजग रहें।शासन की योजनाओ का लाभ दिलवाने का प्रयास करें। चिकित्सक सेकांउसलिंग कर उनका उपचार भी करवाना चाहिए।सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा,कि दिव्यांगों के अधिकारों कोपहचानना होगा। चिकित्सा परीक्षण में डॉ.महेन्द्र पाटिल, डॉ.शुभम जैन मन्दसौर, डॉ.उत्तरसुख सागर, कॉडिनेटर डॉं.वीके वर्मा, डॉ.संगीता भारती, डॉ.योगेन्द्र राठी, भारतीय क्रतिमअंग निर्माण निगम उज्जैन की नेहा डॉ.नेहा अग्निहोत्रीएवं गोमाबाई के चिकित्सा कर्मियों ने अपनी सेवा प्रदान की गई। इस अवसर पर नवजीवन प्रेरणा संस्था, प्रेरणमुकबधिर संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों को टीशर्ट प्रदान कर, सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका
श्रीमती मंजुलाधीर ने किया। इस अवसर पर बडी संख्या में पालकगण उपस्थित थे।
======================
विधायक श्री परिहार ने किया फीता काटकर दीदी कैफे का शुभारम्भ
नीमच 10 अगस्त 2023, म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला नीमच के तहत विकासखण्ड नीमच मेंकलेक्टर श्री दिनेश जैन,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत नीमच के परिसर मेंश्री शिव स्वहायता समूह ग्राम रातडिया द्वारा संचालित दीदी कैफे का शुभारम्भ विधायक श्री दिलीपसिह परिहारद्वारा फीता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम में श्री हेमन्त हरित, श्री महेन्द्र भटनागर, श्री राकेश भारद्धाज, श्रीमदनलाल धनगर, श्री दीपक नागदा श्री मोहन राणावत श्री महेश नागदा एवं जनपद सदस्य डॉ.समरथ कुमावत, श्रीराजीव गरासिया, श्री प्रतापसिह श्री रतनलाल मालावत, श्री वासुदेव मेघवाल एवं विकासखण्ड प्रबंधक एनआरएलएमश्री राजेन्द्र कुमार चौहान एवं सभी एनआरएलएम स्टाफ उपस्थित था। साथ ही श्री शिव स्वसहायता समूह की
अध्यक्ष श्रीमती धापुबाई, सचिव श्रीमती ग्यारसी बाई के साथ सभी समूह की महिला दीदीयां एंव गिरदौडाआजीविका सकुंल स्तरीय संगठन ग्राम गिरदौडा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
============================
रक्तदान शहीदों के नाम महाअभियान में सभी सहभागी बने–श्री जैन
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत 12 अगस्त को जिले मे रक्तदान शिविरों का आयोजन
32 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन
नीमच 10 अगस्त 2023, मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नीमच जिले में रक्तदान शहीदों के नाममहाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत परमवीर चक्र, वीर चक्र एवं अशोक चक्र से सम्मानित एक-एक शहीदों के नाम 32 स्थानों पर, 32 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरोंमें जिले के सभी नागरिकों स्वंय सेवी संस्थाओं मीडिया बन्धुओं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सेसहभागी बनने की अपील कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में की गई। बैठक मेंएडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अन्य अधिकारी स्वंयसेवी संस्थाओं के
पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया, कि रक्तदान महाअभियान में रक्तदान करने वालेरक्तदाता को स्मृति चिन्ह, स्वरूप की चेन, प्रशस्ति पत्र एंव गमले के पौधा भेंट किया जावेगा। साथ ही 25 से अधिक का रक्तदान कर चुके, स्टार रक्तदान दाताओं को भी सम्मानित किया जावेगा।
रक्तदाताओं की डारेक्टरी भी प्रकाशित की जावेगी। कलेक्टर ने रक्तदान शहीदों के नाम अभियान मेंसहभागी बनकर अधिकाधिक लोगो से रक्तदान का आव्हान किया है।
एडीएम सुश्री नेहा मीना ने बताया, कि जिले के 32 स्थानों पर एक-एक शहीद को समर्पित शिविरआयोजित किये जा रहे है। जावद क्षैत्र में 14, नीमच में 10 तथा मनासा क्षैत्र में 8 स्थानों पर यह शिविरलगेगें। प्रत्येक शिविर में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए एक-एक अधिकारी को नोडल अधिकारी बनायागया है। रक्तदान महाअभियान 12 अगस्त 2023 को जिले के समीपवर्ती 12 जिलों के ब्लड बैंक प्रतिनिधिभी नीमच आ रहे है। बैठक में मीडिया के प्रतिनिधियों और स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी अपने
महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इन स्थानों पर रक्तदान शिविर लगेंगे:- रक्तदान शहीदों के नाम महाअभियान के तहत नीमच केमाहेश्वरी भवन, अग्रवाल पंचायत बघाना, सीआरपीएफ नीमच, ब्लड बैंक नीमच, जीरन, सामुदायिक भवनपालसोडा, बोरदियाकलां, चीताखेडा, बिसलवासकलां, मनासा की व्दारकापुरी धर्मशाला, जनपद हाल भाटखेडी,पंचायत भवन भाटखेडी, कुकडेश्वर, चारभुजा धर्मशाला कंजार्डा, रामपुरा हास्पिटल, पाटीदार धर्मशाला चचौर,देवली खवासा, जावद, सरवानिया महाराज, डीकेन, मोरवन, लासुर, अठाना, नयागांव, सिंगोली, झांतला, रतनगढ एवंजाट में परमवीर चक्र, अशोक चक्र एवं वीर च्रक से सम्मानित देश के एक-एक शहीद के नाम रक्तदान
शिविर आयोजित किए जा रहे है।
जिले के सभी लोग अपने-अपने घरों पर तिंरगा अवश्य फराये-श्री जैन:- बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन नेजिले के सभी नागरिकों से हर घर तिंरगा अभियान में सहभागिता करने और तिंरगा ध्वज खरीद कर अपनेअपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक अवश्य लगाने की अपील की है। कलेक्टर ने सभी स्वयं सेवीसंस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, संगठनों के प्रतिनिधियों से बैठक में कहा, कि वे स्वयं अपने घरो पर हरघर तिरंगा अभियान के तहत ध्वज हफराये और अपने पडोसियों, ईष्ट मित्रों आदि सभी को तिरंगा फहराने के लए प्रेरित करें।
=====================
मैं रक्तदान करूंगा आप भी अवश्य करें के संदेश के साथ निकली विशाल रक्तदान जागरूकता रैली
विधायक, कलेक्टर एवं एसपी ने लिया रक्तदान जागरूकता रैली में भाग
नीमच 10 अगस्त 2023, मैं रक्तदान करूंगा आप भी अवश्य करें। इस संदेश को लेकररक्तदान शहीदों के नाम महाअभियान के तहत नीमच शहर में गुरूवार को विशाल जागरूकतारैली आयोजित की गई। प्रायवेट बस स्टेण्ड नीमच से प्रारंभ हुई, इस रैली में विधायक श्री
दिलीप सिह परिहार, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहामीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा एवं पार्षदगणों,श्री मोहनसिह राणावत, श्री हेमंत हरित सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनोंके प्रतिनिधियों, प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, गणमान्य
नागरिकों, पुलिस अधिकारी और जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर शहरवासियों को रक्तदानकरने के लिए प्रेरित किया।
यह रक्तदान जागरूकता रैली विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्टर श्री दिनेश जैन,एसपी श्री अमित कुमार तोलानी के नेतृत्व में प्रायवेट बस स्टेण्ड से प्रारंभ होकर मुलचंदमार्ग, भोजु चौराहा, नयाबाजार, घंटाघर, जाजु बिल्डिंग होते हुए दशहरा मैदान पर जाकर रक्तदानकरने के संकल्प के साथ रैली का समापन हुआ। रैली के माध्यम से रक्तदान शहीदों के नामका संदेश देते हुए नागरिकों को 12 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविरों में उत्साहपूर्वकरक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टरसुश्री किरण आंजना सहित जिला अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, रेडक्रास के सदस्यएवं बडी संख्या में आम नागरिकों ने रैली में शामिल होकर रक्तदान शहीदों के नाममहाअभियान में बढचढ कर हिस्सा लेने का संदेश दिया।रैली के समापन अवसर पर दशहरा मैदान पर रेडक्रास व्दारा स्थापित सेल्फी पाइंट परकलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अमित कुमार तोलानी ने सेल्फी लेकर रक्तदान महाअभियान के तहत रक्तदान करने का संदेश दिया।
========================
नीमच जिले में होंगे 71.66 करोड़ के विद्युत अधोसंरचना,सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण के कार्य
नीमच 10 अगस्त 2023, मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीन नीमच जिले मेंविद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने, संसाधनों केआधुनीकीकरण के उद्देश्य से 71.66 करोड़ मंजूर कर कार्य प्रारंभ किया गया है। इस राशि में
करीब दो तिहाई अंश भारत सरकार का एवं शेष अंश राज्य सरकार का हैं। प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीप्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया, कि नीमच जिले में आगामी दस वर्षों को ध्यान में रखकर नएकार्य सम्मिलित किए गए है। इससे लाखों बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बतायाकि जिले में 33/11 केवी के नए 2 ग्रिड बनेंगे। इन ग्रिडों एवं 33 केवी लाइन विभक्तिकरण,इंटरकनेक्शन पर 10 करोड़ से ज्यादा की राशि व्यय होगी। मौजूदा 36 ग्रिडों पर पांच करोड़ 39लाख की लागत के केपेसिटर बैंक लगाए जाएंगे। मिक्स फीडर विभक्तिकण, एलटी लाइन, , 11केवी लाइन के विभक्तिकरण, 33केवी एवं 11 केवी की पुरानी लाइनों को ज्यादा क्षमता मेंबदलने के कार्यों पर करीब 25 करोड़ रूपए व्यय होंगे। 145 किमी में एलटी एबी केबल डालीजाएगी, इस कार्य पर करीब दस करोड़ रूपए व्यय होंगे। करीब 450 स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर
लगाए जाएंगे, इन पर 20 करोड़ रूपए व्यय होंगे। इन कार्यों के अलावा भी ग्रामीण और शहरीक्षेत्र में आरडीएसएस योजना के तहत विविध कार्य कराए जाएंगे, ये कार्य आगामी दस वर्ष कीबिजली आवश्यकता को ध्यान में रखकर कराए जा रहे हैं। आरडीएएस के तहत जिले के इनमहत्वपूर्ण कार्यों के लिए अधीक्षण यंत्री श्री एसके पाटील को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
=====================