मंदसौरमंदसौर जिला
शासकीय भूमियों से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर शिवसेना ने दिया ज्ञापन
********************************
मन्दसौर। शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सुवासरा तहसीलदार को ज्ञापन देकर भूमाफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण व अवैध कॉलोनी मुक्त करवाने की मांग की गई।
शिवसेना मंदसौर तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा ने बताया कि ज्ञापन में कहा कि शिवसेना सुवासरा नगर में भूमाफियाओं द्वारा करोड़ों की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है। शासकीय भूमि सर्वे नं. 1085 स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम के पीछे बाउण्ड्रीवाल बनाकर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। जिसे पटवारी द्वारा जांच कर रिपोर्ट पेश की गई एवं मेला ग्राउंड सर्वे नं. 1097/1 व 1097/2 में से सहकारिता विभाग म.प्र. को आवंटित की गई थी इसमें जमीन पर निजी जमीन मालिक द्वारा निजी जमीन दर्शाकर शासकीय भूमि पर प्लाट काटकर कॉलोनी में मिलकर विक्रय किया गया है। इस सर्वे भूमि पर पूर्व में भी तहसीलदार को शिवसेना द्वारा ज्ञापन दिया गया था, इस पर भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। वहीं कृषि उपज मंडी सुवासरा में भूमाफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। जिसका प्रशासन द्वारा मुक्त होने के आदेश होने के बाद भी उसे आज तक मुक्त नहीं किया गया है। इसके आदेश की छायाप्रति भी संलग्न की है। ज्ञापन में मांग की कि उक्त भूमियों को जनहित में अतिक्रमण मुक्त करवाया जाये। अन्यथा शिवसेना को धरना व भूख हड़ताल हेतु विवश होना पड़ेगा।
इस अवसर पर संभाग महासचिव शांतिलाल पाटीदार, अशोक शर्मा, जिला प्रमुख कमलेश राजगुरू, जिला प्रभारी राजेश गोखवाल, जिला कमाण्डो राकेश प्रधान, मंदसौर तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा, जिला उपप्रमुख विनोद कुशवाह, पवन राठौर, प्रीतमसिंह, सुवासरा तहसील प्रमुख उज्जवल जायसवाल, तहसील प्रमुख कमलेश मोयल शामगढ़, अर्जुननाथ सुतार, मुरली सावन, बंशीलाल राठौर, देवीलाल माली, गुजरबर्डिया नगर प्रमुख मदन मेहर, विशाल नायक बोराखेड़ी, दीपक नायक अलावदाखेड़ी, भुवानीशंकर, विमल गुर्जर आदि उपस्थित थे।
शिवसेना मंदसौर तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा ने बताया कि ज्ञापन में कहा कि शिवसेना सुवासरा नगर में भूमाफियाओं द्वारा करोड़ों की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है। शासकीय भूमि सर्वे नं. 1085 स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम के पीछे बाउण्ड्रीवाल बनाकर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। जिसे पटवारी द्वारा जांच कर रिपोर्ट पेश की गई एवं मेला ग्राउंड सर्वे नं. 1097/1 व 1097/2 में से सहकारिता विभाग म.प्र. को आवंटित की गई थी इसमें जमीन पर निजी जमीन मालिक द्वारा निजी जमीन दर्शाकर शासकीय भूमि पर प्लाट काटकर कॉलोनी में मिलकर विक्रय किया गया है। इस सर्वे भूमि पर पूर्व में भी तहसीलदार को शिवसेना द्वारा ज्ञापन दिया गया था, इस पर भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। वहीं कृषि उपज मंडी सुवासरा में भूमाफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। जिसका प्रशासन द्वारा मुक्त होने के आदेश होने के बाद भी उसे आज तक मुक्त नहीं किया गया है। इसके आदेश की छायाप्रति भी संलग्न की है। ज्ञापन में मांग की कि उक्त भूमियों को जनहित में अतिक्रमण मुक्त करवाया जाये। अन्यथा शिवसेना को धरना व भूख हड़ताल हेतु विवश होना पड़ेगा।
इस अवसर पर संभाग महासचिव शांतिलाल पाटीदार, अशोक शर्मा, जिला प्रमुख कमलेश राजगुरू, जिला प्रभारी राजेश गोखवाल, जिला कमाण्डो राकेश प्रधान, मंदसौर तहसील प्रमुख भेरूलाल देवड़ा, जिला उपप्रमुख विनोद कुशवाह, पवन राठौर, प्रीतमसिंह, सुवासरा तहसील प्रमुख उज्जवल जायसवाल, तहसील प्रमुख कमलेश मोयल शामगढ़, अर्जुननाथ सुतार, मुरली सावन, बंशीलाल राठौर, देवीलाल माली, गुजरबर्डिया नगर प्रमुख मदन मेहर, विशाल नायक बोराखेड़ी, दीपक नायक अलावदाखेड़ी, भुवानीशंकर, विमल गुर्जर आदि उपस्थित थे।