ओरिएंट पेपर मिल में पल्प का टैंक फटने से एक श्रमिक की मौत, एक लापता
******************************
शहडोल। जिले में संचालित एशिया का नामी कागज कारखाना ओरिएंट पेपर मिल अमलाई में पल्प का टैंक फट गया। टैंक फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई है। एक की तलाश की जा रही है। 12 श्रमिक घायल हुए हैं।
25 दिनों से सालाना मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था
25 दिनों से सालाना मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। इसी दौरान यह घटना हो गई है। पल्प मशीन में अन्य श्रमिकों के दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी। मौके पर अमलाई पुलिस मौजूद हैं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पूर्व में भी मिल में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं
समय पर मिंटनेस नहीं होने होने से घटनाएं हो रही हैं। पूर्व में भी ओरिएंट पेपर मिल में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। वहां के श्रमिकों ने मांग की है कि हादसे के आरोपितों पर एफआइआर दर्ज होनी चाहिए। बचाव कर जारी है। अभी मिल प्रबंधन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
बचाव कार्य के बाद ही स्पष्ट जानकारी दे पाएंगे कि कौन-कौन घायल हुआ
पुलिस का कहना कि बचाव कार्य कर रहे हैं ,इसके बाद ही स्पष्ट जानकारी दे पाएंगे कि कौन-कौन घायल हुआ और घटना किन कारणों से हुई है। घटना बुधवार सुबह की है और बचाव का लगातार अभी जारी है।