आजादी का अमृत महोत्सव में नगर परिषद द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विभिन कार्यक्रमो का आयोजन किया

*********************************
सीतामऊ। बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव में नगर परिषद द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विभिन कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसमे महाकाल मुक्तिधाम में प्रातः 8 बजे पौधा रोपण किया गया। उसके बाद नगर के विद्यालय के बच्चो द्वारा माँ मोड़ी माताजी मंदिर से प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। जो सदर बाजार होते हुए नगर परिषद प्रांगण पहुँची जहां नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला द्वारा झंडा वंदन किया गया। तद्पश्चात रैली कार्यक्रम के मुख्य स्थल महाराणा प्रताप चौराहे पर पहुँची। जहां विजय स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही देश सेवा पूर्ण करके सेवानिवृत्त हुए सेनिको का सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने साकार करने व गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने देश की समृद्ध विरासत पर गर्व एवं भारत की एकता को सुदृढ़ करने एवं देश की रक्षा करने वालो का सम्मान करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा नप उपाध्यक्ष सुमित रावत पूर्व नप अध्यक्ष अनिल पाण्डे मुकेश चोरड़िया, विवेक सोनगरा, मांगीलाल चावड़ा, राजेन्द्र देतरिया, राधा सोनी, सुशीला राठौर, राजेन्द्र राठौर, विधायक प्रतिनिधि पूरण दास बैरागी,पूर्व सभापति नवीन द्विवेदी, संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया सीएमओ जीवनराय माथुर पीटीआई संजय चौहान पूर्व सैनिक गण सहित बड़ी संख्या विद्यालय के बच्चे व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।