विनय जांगिड़ के नेतृत्व में विशाल तिरंगा वाहन रैली 13 अगस्त को

*************************************
सीतामऊ-अखंड भारत के निर्माण हेतु एवं जन-जन में राष्ट्रप्रेम की ज्योत जलाने हेतु 13 अगस्त 2023 रविवार को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में विशाल तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है उक्त जानकारी भाजपा नेता अशोक आसलिया ने देते हुए बताया की वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सदस्य विनय जांगिड़ शर्मा के नेतृत्व में सुवासरा विधान सभा क्षेत्र के गांव में राष्ट्रप्रेम जागृत करने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है घर घर में तिरंगा हो यही उद्देश्य लेकर स्वतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विशाल तिरंगा वाहन रैली का आयोजन रखा गया है जो भारतपूरा होते हुए खजूरी नाग सीतामऊ तितरोद बसई कुरावन असावती चंदवासा मेलखेड़ा शामगढ़ और अंत में सुवासरा में इसका समापन होगा आपने सभी राष्ट्र भक्तों से निवेदन किया है कि उक्त रैली में आकर अखंड भारत निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें ।