आध्यात्ममंदसौरमंदसौर जिला
अहंकार व्यक्ति के पतन का कारण होता है- पं. विष्णु शर्मा

*************************
श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा के चौथे दिन शिव पार्वती विवाह का आयोजन हुआ
मंदसौर। अहंकार किसी भी चीज का हो व्यक्ति के पतन का कारण होता है चाहे किसी पद का हो चाहे सत्ता का हो चाहे पैसों का हो जिसने भी अहंकार किया है उसका अंत निश्चित हुआ है चाहे रावण हुआ या कंस। कौरव और पांडव आपस में भाई भाई थे लेकिन कौरवो में अहंकार था इसी कारण उनका विनाश हो गया और पांडव के साथ स्वयं भगवान थे इसीलिए वह जीत गए।
उक्त विचार पंडित विष्णु शर्मा रतन वाले ने स्थानीय संजय गांधी उद्यान स्थित पंडित मदन लाल जोशी सभागार में श्री सनातन यात्रा सेवा समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा के चौथे दिन व्यक्त किये। चौथे दिन की कथा में तीन छतरी बालाजी के महंत श्री राम किशोर दास जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।
श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा के चौथे दिन शिव पार्वती विवाह का आयोजन हुआ जिसमें वैदिक मंत्रोचार के साथ शिव पार्वती विवाह संपन्न हुआ। कथा में वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र धनोतिया ओर श्रीमती मंगला धनोतिया ने शिव पार्वती बनकर विवाह रस्म पूरी की।
व्यास पीठ पर विराजित पंडित विष्णु शर्मा ने कहा कि शिव वही होता है जो जहर पीने की क्षमता रखता है, आज के समय में विकारों का जहर पीने की आवश्यकता है। शिव की पूजा करने के लिए पहले स्वयं को शिव बनना पड़ता है इसलिए आज के समय में राग, द्वेष, क्रोध, निंदा इन सभी चीजों का त्याग करके सेवा, दया, करुणा और साधना जैसा अमृत पीने की आवश्यकता है। अगर आपके बारे में कोई गलत बोलता है या निंदा करता है तो ये उसके तनाव का विषय हो सकता है, आपका नही।
शिव महापुराण कथा के चौथे दिवस श्री ब्रजेश जोशी, पुष्पराज सिंह राणा, घनश्याम बटवाल, नेमीचंद राठौर, शैलेन्द्र सिंह राठौर, राजेश पाठक, राजू भाई सोनी, गोपाल मंगोलिया, सोमिल नाहटा,नरेंद्र सिंह चौहान, महावीर जैन, संजय वर्मा,लोकेश पालीवाल, दिलीप सेठिया, प्रकाश पालीवाल,आशीष पालीवाल, चित्रेश सोनी, सर्व श्री गुरुचरण बग्गा, विनोद मेहता,राजाराम तंवर,यशवंत भावसार, कैलाश पालीवाल, दिनेश अग्रवाल, अनिल जी, प्रदीप गुप्ता पालीवाल, चेतन जोशी, मनोज भावसार,संतोष इंदौरा आदि ने पोथी पूजन किया। संचालन शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने किया और आभार कमलेश सोनी ने माना।

उक्त विचार पंडित विष्णु शर्मा रतन वाले ने स्थानीय संजय गांधी उद्यान स्थित पंडित मदन लाल जोशी सभागार में श्री सनातन यात्रा सेवा समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा के चौथे दिन व्यक्त किये। चौथे दिन की कथा में तीन छतरी बालाजी के महंत श्री राम किशोर दास जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।
श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा के चौथे दिन शिव पार्वती विवाह का आयोजन हुआ जिसमें वैदिक मंत्रोचार के साथ शिव पार्वती विवाह संपन्न हुआ। कथा में वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र धनोतिया ओर श्रीमती मंगला धनोतिया ने शिव पार्वती बनकर विवाह रस्म पूरी की।
व्यास पीठ पर विराजित पंडित विष्णु शर्मा ने कहा कि शिव वही होता है जो जहर पीने की क्षमता रखता है, आज के समय में विकारों का जहर पीने की आवश्यकता है। शिव की पूजा करने के लिए पहले स्वयं को शिव बनना पड़ता है इसलिए आज के समय में राग, द्वेष, क्रोध, निंदा इन सभी चीजों का त्याग करके सेवा, दया, करुणा और साधना जैसा अमृत पीने की आवश्यकता है। अगर आपके बारे में कोई गलत बोलता है या निंदा करता है तो ये उसके तनाव का विषय हो सकता है, आपका नही।
शिव महापुराण कथा के चौथे दिवस श्री ब्रजेश जोशी, पुष्पराज सिंह राणा, घनश्याम बटवाल, नेमीचंद राठौर, शैलेन्द्र सिंह राठौर, राजेश पाठक, राजू भाई सोनी, गोपाल मंगोलिया, सोमिल नाहटा,नरेंद्र सिंह चौहान, महावीर जैन, संजय वर्मा,लोकेश पालीवाल, दिलीप सेठिया, प्रकाश पालीवाल,आशीष पालीवाल, चित्रेश सोनी, सर्व श्री गुरुचरण बग्गा, विनोद मेहता,राजाराम तंवर,यशवंत भावसार, कैलाश पालीवाल, दिनेश अग्रवाल, अनिल जी, प्रदीप गुप्ता पालीवाल, चेतन जोशी, मनोज भावसार,संतोष इंदौरा आदि ने पोथी पूजन किया। संचालन शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने किया और आभार कमलेश सोनी ने माना।