भाजपा मंदसौर विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न, दलोदा मंडल 500 से कार्यकर्ताओं ने कि सहभागिता

**************************
दलौदा(राजकुमार जैन)।भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के निर्देश पर भाजपा जिला मंदसौर के जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया के नेतृत्व मे मंदसौर विधानसभा का विधान सभा सम्मेलन हर्ष विलास मंदसौर पर आयोजित हुआ विधानसभा सम्मेलन मे शामिल होने के लिए भाजपा दलौदा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा के नेतृत्व में लगभग 500 से अधिक कार्यकर्ता विशाल मंदसौर विधानसभा सम्मेलन मे पहुँचे। सम्मेलन को भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक दिलीप सिंह सेखावत , भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, भाजपा नेता कैलाश चावला, बंशीलाल गुर्जर, संगठन जिला प्रभारी गोपिकृष्ण नेमा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया कार्यकर्ताओ मे जोश भरा मंच पर राजेंद्र सुराणा, करूलाल सोनी, विजय आठवाल, अनिल कियावत, रमा देवी गुर्जर, अजय सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा, अरविन्द सारस्वत, अजय आसेरी , ईश्वर सिंह पंवार सहित मचंसिन थे । कार्यकर्ता सम्मेलन मे दलोदा मंडल से जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, मनोहर लाल धाकड़, नगरी नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता घनश्याम् बग्गड भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष हेमंत धनोतया, फतेह सिंह आंजना, , नंदकिशोर माली परमानंद परमार, सुबोध जोशी, नरेन्द्र धाकड़, प्रदीप ठन्ना, राजू कुमावत सहित पार्टी के कार्यकर्ता पदाधकिरारी उपस्तिथ थे ।