ताश पत्ती खेलने वाले 06 जुआरी आये चंदवासा चौकी पुलिस की गिरफ्त में, कब्जे से जुए के 11100 रु व ताश पत्ती जप्त

************************
चंदवासा । पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन मे श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकितासिंह के मार्ग दर्शन में सटोरियों एवम् जुआरियों की धरपकड एवम् कठोर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी शामगढ़ राकेश चौधरी एवं चौकी प्रभारी उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया के कुशल नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक विक्रमसिंह वास्कले एवम् टिम द्वारा 09.08.2023 को प्राप्त मुखबीर सूचना बस स्टेण्ड के पास यात्री प्रतिक्षालय में पांच छः लोग ताश पत्ती से जुआ खेलने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समक्ष पंचान आरोपी लियाकत पिता शाबीर हुसैन जाति पठान मुसलमान उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चंदवासा, फकीरचन्द्र पिता देवीलाल माली उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम चंदवासा, सुरेश पिता मुंशीलाल जाति मेहतर उम्र 53 वर्ष निवासी चंदवासा प्रकाश पिता मांगीलाल जाति बलाई उम्र 34 वर्ष निवासी चंदवासा, फिरोजखान पिता कादर खान पठान उम्र 35 वर्ष निवासी चंदवासा, मुकेश पिता मदनलाल तिवारी जाति ब्राह्माण उम्र 34 वर्ष निवासी चंदवासा के ताश पत्ती से हारजीत का दावपेज कर जुआ खेलते हुए पकड़े गये जिनके कब्जे से नगदी 11100 रुपये व 52 ताश के पत्ते जप्त करने में सफलता अर्जित की गई। आरोपीगण के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में उनि राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया चौकी प्रभारी चंदवासा सउनि विक्रम सिंह वास्कले प्र.आर. 194 दशरथ मालवीय आरक्षक 670 विकाससिंह भदोरिया का सराहनीय योगदान रहा।