समाचार मध्य प्रदेश रतलाम 09 अगस्त 2023

***********************************
सोयाबीन मिनीकीट का कृषकों को वितरण
रतलाम 08 अगस्त 2023/ जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजनान्तर्गत वर्ष 2023 में सोयाबीन के किस्म आरवीएस2001-4 के आठ किलोग्राम भरती में 3325 मिनीकीट प्राप्त हुए जिन्हें कृषकों को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से निःशुल्क वितरित किए गए।
उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री विजय चौरसिया ने बताया कि वर्तमान में जिन कृषकों को उक्त मिनीकीट वितरण किए गए हैं, उन कृषकों की सोयाबीन फसल अच्छी अवस्था में है एवं समय-समय पर मैदानी अमले द्वारा कीट रोग व्याधि के नियंत्रण हेतु उचित सलाह दी जा रही है। साथ ही कृषकों को उक्त बीज मिनीकीट से प्राप्त बीज उत्पादन को संरक्षित कर आगामी खरीफ सीजन में बीज के उपयोग करने हेतु सलाह दी जा रही है।
=======================
जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर एवं सीईओ ने 102 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए
संबंधित विभागों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया
रतलाम 08 अगस्त 2023/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव ने भी जनसुनवाई की। जिला स्तरीय जनसुनवाई में 102 आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजे गए।
जनसुनवाई के दौरान ताल तहसील के ग्राम केसरपुरा निवासी लक्ष्मनसिंह राजपूत ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी ताल स्थित एक काश्त भूमि पर कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन करता है। रात्रि के समय कुछ लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए बिना अनुमति के निर्माण कर लिया है। प्रार्थी के खेत पर कब्जा करने की नियत से मेड पर पत्थर, बागड तथा कांटे डालकर अवरोध खडा कर दिया गया है तथा बात करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। निवेदन है कि संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि पर अवैध रुप से किए जा रहे कब्जे को रोका जाकर प्रार्थी के खेत पर आने-जाने का रास्ता खोला जाए। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार ताल को प्रेषित किया गया है।
जावरा निवासी नागराज ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी पूर्व में नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ था और सेवानिवृत्ति के पश्चात् प्रार्थी के समर्पित अवकाश की राशि 2 लाख 17 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। समर्पित अवकाश की राशि दिलवाई जाए। आवेदन निराकरण के लिए सीएमओ जावरा को प्रेषित किया गया है। ग्राम बांगरोद निवासी राजेश राठौड ने जनसुनवाई में बताया कि प्रार्थी की बहू की समग्र आईडी में प्रार्थी की पत्नी का आधार नम्बर दर्ज कर दिया गया है जिससे प्रार्थी को शासन की किसी भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। कृपया समग्र आईडी में सुधार करवाया जाए। आवेदन जनपद सीईओ को भेजा गया है।
ग्राम तालोद निवासी रोडसिंह सौंधिया ने आवेदन में बताया कि प्रार्थी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु आवेदन किया था तथा प्रार्थी को पहली किश्त वर्ष 2022 में प्राप्त हुई थी। उसके बाद आज दिनांक तक किश्त प्राप्त नहीं हुई है। कृपया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किश्त प्रारम्भ की जाए। आवेदन तहसीलदार आलोट को निराकरण हेतु भेजा गया है। अम्बेडकर नगर रतलाम निवासी पंकज मेघवाल ने आवेदन दिया कि प्रार्थी के पास मकान का पट्टा होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रार्थी की स्थिति काफी दयनीय है तथा कच्चे मकान में निवासरत है। आवास का लाभ प्रदान किया जाए। आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजा गया है।
इसी तरह दीनदयाल नगर निवासी नरेश परमार ने प्लाट पर अवैध कब्जा हटाने, मो. खालिक ने मकान नामान्तरण करने, जितेन्द्रसिंह सिसौदिया ने अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने तथा ग्राम हनुमंतिया निवासी सुरेसिंह ने जमीन पर अवैध कब्जा हटाने सम्बन्धी आवेदन दिए, जिन पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के लिए प्रेषित किया गया है।
=========================
आईटीआई में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ
रतलाम 08 अगस्त 2023/ कौशल विकास विभाग अन्तर्गत शासकीय आईटीआई आलोट में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गए हैं। अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित है। इच्छुक छात्र-छात्राएं कियोस्क के माध्यम से या स्वयं पोर्टल पर फार्म भरकर चाईस फिलिंग कर सकते हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आलोट में प्रवेश हेतु विद्युतकार, फीटर, वेल्डर, कोपा, मैकेनिक डीजल एवं सर्वेयर व्यवसाय उपलब्ध है। अधिक जानकारी हेतु व्यक्तिगत रुप से शा. आईटीआई आलोट हेल्प डेस्क पर सम्पर्क किया जा सकता है।
=========================
‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ हर घर तिरंगा अभियान की बैठक आयोजित
रतलाम 08 अगस्त 2023/ जनपद सभागृह में मंगलवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ हर घर तिरंगा अभियान की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी जावरा, सीएमओ नगर पालिका जावरा, बडावदा, पिपलौदा, प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत जावरा एवं पिपलौदा, अध्यक्ष, पार्षद, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।
बैठक में हर घर तिरंगा अभियान तथा मेरी माटी मेरा देश मनाने की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। जावरा अनुभाग अन्तर्गत प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाने की कार्यवाही 10 अगस्त से प्रारम्भ की जाएगी। मुख्य कार्यक्रम 14 अगस्त को होगा। प्रत्येक नगर तथा ग्राम पंचायत में अभियान की शुरूआत 9 अगस्त से 14 अगस्त तक होगी जिसमें अमृत वाटिकाओं में पौधारोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनपद पंचायत सीईओ तथा नगरीय क्षेत्र के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहेंगे।
जावरा शहर में गीता भवन चौराहे से 14 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे कलश यात्रा आरम्भ होकर पीपली बाजार, जवाहर पथ, चूडी गली, घंटाघर, नीमचौक, स्टेशन रोड होते हुए चौपाटी पहुंचेगी जहां अमृत वाटिका में पौधारोपण कर झण्डावंदन, राष्ट्रगान पश्चात् कार्यक्रम का समापन होगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्थल पर अमृत वाटिका का चिन्हांकन किया जाकर 75 पौधों का रोपण किया जाएगा। साथ ही वसुधा वन्दन वीरों का वन्दन, पंचप्रण प्रतिज्ञा, राष्ट्रीय ध्वज आरोहण उपरांत राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 15 अगस्तक के मध्य रैलियां निकालकर हर घर झण्डा लगाने हेतु आग्रह किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिदिन अनाउंसमेंट किया जाकर बैनर, होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में डीजे, माइक, फ्लेक्स, साफ-सफाई, एनजीओ एवं स्कूलों के प्राचार्यों से बैठक उपरांत सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जावरा में 14 अगस्त को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 5 हजार झण्डों से अधिक की रैली निकलेगी।
============================
जिले में अन्न उत्सव का आयोजन 10, 11 एवं 12 अगस्त को
रतलाम 08 अगस्त 2023/ शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में 10 अगस्त से अन्न उत्सव प्रारम्भ होगा। तीन दिवसीय अन्न उत्सव 12 अगस्त तक जारी रहेगा। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया है कि वह सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार राशन का प्रदाय सुनिश्चित करें।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले की 521 उचित मूल्य दुकानों पर 10, 11 एवं 12 अगस्त को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समिति एवं दीनदयाल अन्त्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत माह जुलाई के शेष रहे पात्र परिवारों को नियमित खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जाएगा तथा माह अगस्त का नियमित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।
हितग्राहियों से आह्वान किया गया है कि यदि उनके द्वारा ईकेवाईसी एवं मोबाइल सेटिंग नहीं करवाई गई है तो उसे दुकान के विक्रेता के पास जाकर अनिवार्य रूप से करवाने में ताकि भविष्य में उनके मोबाइल फोन पर उनके द्वारा कितनी सामग्री दुकान से प्राप्त की गई है उसकी सूचना भी मोबाइल पर प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाए जाएंगे। जिले में उक्त आयोजन की मानिटरिंग हेतु मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से श्री एन. सी. पैदाम प्रभारी सहायक संचालक को नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा जिले में भ्रमण कर अन्न उत्सव आयोजन की मानिटरिंग की जाएगी।
=======================