विधिवत पूजन कर 100 फीट ऊंचे तिरंगा झंडा के पाइप उसके बेस को लगाया
********************
भारी मशक्कत के बाद तिरंगे झंडे का पाइप लगा
शामगढ़ में लहराया तिरंगा भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगे
शामगढ़। नगर में 100फीट ऊंचे तिरंगा झंडा के पाइप उसके बेस पर खड़े कर दिए गए सुबह से ही नगर परिषद के कर्मचारी गण एवं नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव मोर्चे पर डटे रहे
नगर परिषद के कर्मचारियों ने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया था जी जान लगाकर वह आज तिरंगे झंडे के पाइप लगाने में लगे हुए थे सुबह से ही झंडे को लगाने के लिए नगर परिषद के कर्मचारी मप्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने जी तोड़ मेहनत करते हुए पाइप को अपने बेस पर सेट करवा ही दिया
दोनों तरफ के रास्ते बंद करने की वजह से नगर में आगमन कुछ देर के लिए अवरुद्ध हुआ।
हाइड्रोलिक मशीन से जब पाइप खड़े किए जा रहे थे तो नगर वासी आश्चर्य से इकट्ठे होकर देख रहे थे पाइप लगने के बाद नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने विधिवत पूजन कर के मिठाई बाटी और नगर परिषद के सीएमओ कर्मचारी मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया।