
—————————————
ताल — शिवशक्ति शर्मा
ताल को रतलाम जिले में ही रखने के समर्थन में सभी वर्गों के द्वारा आज से धरना प्रदर्शन का श्रीगणेश किया गया। मुख्यमंत्री ने स्वेच्छा से नागदा ज़िले में सम्मिलित होने की बात कही थी उसके उपरांत ताल को नागदा ज़िले में सम्मिलित करने का नाम गजट में शामिल कर दिया गया जो थूककर चाटने वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। लोगों में इसे लेकर भारी आक्रोश व्याप्त होकर विरोध स्वरूप नवीन नगर परिषद भवन के समीप तंबू लगाकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया है जो प्रतिदिन 12 बजे से लेकर शाम 6बजे तक नित्य प्रति जारी रहेगा। बावजूद इसके समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन उग्र रूप धारण कर चक्काजाम करने का संकल्प लिया गया है। आज के धरना प्रदर्शन में भारी तादाद में नागरिक सम्मिलित हुए।
जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद नवीन मेहता, व्यापारी संघ अध्यक्ष श्याम महेश्वरी, पार्षद पवन मोदी, घनश्याम सिंह डोडिया, गोल्डी धनोतिया, मनोहर आगार, विजय, अनिकेत देवड़ा, बंटी परमार, मजीद खान, पूर्व पार्षद सलीम खान, रवि सेठिया इत्यादि मंच पर बैठे।
उपस्थित नागरिकों ने कहा कि क्या प्रशासन मुख्यमंत्री को ताल तहसील वासियों की मंशा से अवगत करवाएंगे? अन्यथा की स्थिति में आंदोलन के उग्र रूप धारण करने की समस्त जवाबदेही शासन व प्रशासन की होगी।