कार्यवाहीमंदसौर जिलाशामगढ़

थाना शामगढ की चंदवासा चौकी पुलिस की कार्यवाही,जप्त की गई 20 पेटी अवैध शराब

*************************

चंदवासा-  पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया  निर्देशो के तारतम्य मे श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकितासिंह के मार्ग दर्शन मे कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी शामगढ राकेश चौधरी एवम् चौकी प्रभारी उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया तथा उनकी टिम व्दारा आरोपीगण के कब्जे से अवैध शराब जप्त करने मे सफलता हासिल की । घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.08.2023 को चौकी चंदवासा पर पदस्थ सउनि विक्रम वास्कले को मुखबीर सूचना मिली की ग्राम चंदवासा का सुनिल पिता रतनलाल जरनिया जाति बलाई निवासी चंदवासा व उसका साथी मोहन दास बैरागी निवासी बोरखेडी रेडका वाले के साथ मिलकर सफेद रंग की सेलेरिया कार क्रमांक MP 39 C 4157 से भेरु रुण्डी के सामने बघुनिया से आने वाले कच्चे रास्ते से होकर के बोरखेडी रेडका कालबेलिया के डेरे वाले रास्ते से ब्लक मात्रा मे अवैध शराब की पेटीया कार मे भर कर के बोरखेडी रेडका गाँव की तरफ कही पर ले जाने वाले है विलम्ब की स्थिती मे शराब की अफरा तफरी हो सकती है ।मुखबीर व्दारा दि गई सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया के निर्देशन मे सउनि विक्रम वास्कले. व्दारा एक टीम गठित कर मुखबीर व्दारा बताई गई सूचना के अनुसार तस्दीक एवम् कार्यवाही हेतु मुखबीर बताये स्थान पर पहुची कुछ समय पश्चात मुखबीर बताये हुलिये की सेलेरियो कार क्रमांक MP 39 C 4157 आती दिखी जिसको एम्बुश मे लगे फोर्स व्दारा रोकने का प्रयास करने पर वाहन चालक व्दारा गाडी को भगा कर के ले जाने लगा जिसको कडी मशक्कत कर घेराबंदी कर रोका वाहन चालक का नाम पुछते सुनिल पिता रतनलाल जरनिया जाति बलाई उम्र 29 वर्ष निवासी चंदवासा तथा ड्राईवर सीट के पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहनदास पिता रामकिशन दास बैरागी उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम बोरखेडी रेडका के होना बताये जिनके कब्जे वाले कार को चेक करते आरोपीगण व्दारा कार के पीछे वाली सीट हटा कर के शराब की पेटीया रखी हुई थी खांकी रंग के पुस्टे की पेटीयो को चेक करते 11 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब व 09 पेटी देशी मसाला शराब की पेटीया मिली कुल शऱाब 180 ब्लक लीटर किमती करीबन 63000 रुपये की मिली आरोपीगण से शराब रखने के संबंध मे लाईसैन्स का पुछते नही होने से आरोपीगण का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का दण्डनीय पाया से मोके पर 20 पेटी अवैध शराब मय सेलेरिया कार क्रमांक MP 39 C 4157 को समक्ष पंचान जप्त किया गया वापसी उपरान्त आरोपीगण के विरुध्द थाना शामगढ पर अप.क्र. 380/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।आरोपीगण से जप्तशुदा शराब के वास्तविक स्त्रोत के बारे मे जानकारी प्राप्त करने हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा ।

गिरफ्तार आरोपीः- 1. सुनिल पिता रतनलाल जरनिया जाति बलाई उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम चंदवासा, 2. मोहन दास पिता रामकिशन दास बैरागी उम्र 43 वर्ष निवासी बोरखेडी रेडका

जप्त मश्रुकाः- 11 पेटी देशी प्लेन शराब व 9 पेटी देशी मदिरा मसाला शराब किमती 63000 रुपये व एक सफेद रंग की सेलेरिया कार रजि.क्र. MP 39 C 4157 किमती 500000 कुल 563000 रुपये

सराहनीय योगदानः- उक्त कार्यवाही मे उनि राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ , उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया चौकी प्रभारी चंदवासा , सउनि विक्रम सिंह वास्कले , आरक्षक 858 श्रीकृष्ण , आरक्षक 842 मंगलेश पाटीदार , आरक्षक 670 विकास सिंह भदोरिया का सराहनीय योगदान रहा ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}