नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 अगस्त 2023

*****************************************

मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान का मनासा में विशाल रोड शो आज

नीमच 6 अगस्त 2023, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान सोमवार 7 अगस्‍त को नीमच जिले के
मनासा में रोड शो करेंगे। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान दुरगपुरा हेलीपेड से प्रस्‍थान कर, बर्डिया पहुचेंगे। जहां ग्राम
पंचायत व्‍दारा मुख्‍यमंत्री श्री चौहान का भव्‍य स्‍वागत किया जायेगा। तदपश्‍चात फ्लोरेस स्‍कूल के
सामने मनासा में विद्यार्थियों व्‍दारा मुख्‍यमंत्री जी का स्‍वागत किया जायेगा और रोड शो का शुभारंभ
होगा।
मुख्‍यमंत्री श्री चौहान का रोड शो फ्लोरेन्‍स स्‍कूल मनासा के सामने से प्रारंभ होकर मंदसौर नाका, रानी
लक्ष्‍मी बाई चौराहा तहसील कार्यालय के सामने कारगिल चौराहा साडिया चौराहा, मारू पेट्रोल पम्‍प, भाटखेडी
बायपास होते हुए मनासा के शासकीय कॉलेज पर आकर रोड शो का समापन होगा। रोड शो के दौरान जगह-
जगह विभिन्‍न संगठनों, जनप्रतिनिधियों, लाडली बहना सेना की सदस्‍यों और विभिन्‍न समाजों के
प्रतिनिधियों व्‍दारा स्‍वागत मंच से पुष्‍पवर्षा कर मुख्‍यमंत्री श्री चौहान का भव्‍य आत्‍मीय स्‍वागत एवं
अभिनन्‍दन किया जावेगा।
मुख्‍यमंत्री श्री चौहान मनासा कॉलेज में नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण एवं स्‍वामी श्री विवेकानंद जी की
प्रतिमा का अनावरण करेंगे। तदपश्‍चात मुख्‍यमंत्री श्री चौहान दशहरा मैदान मनासा में आयोजित मुख्‍यमंत्री
लाडली बहना सम्‍मेलन में भाग लेंगे।
मुख्‍यमंत्री श्री चौहान सभा स्‍थल पर कलश पूजन, सिंचाई परियोजना एवं अन्‍य विकास एवं निर्माण
कार्यो का भूमिपूजन लोकार्पण एवं शिलान्‍यास करेंगे तथा मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना के वाहनों को
झण्‍डी दिखाकर रवाना करेंगे।
मुख्‍यमंत्री श्री चौहान लाडली बहना सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करेंगे और लाडली बहनों से संवाद करने
के पश्‍चात विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को मंच से प्रतीक स्‍वरूप 16 हितग्राहियों को एक करोड 26
लाख की राशि का हितलाभ वितरित कर लाभांवित करेंगे। विभिन्‍न संगठनों व्‍दारा मुख्‍यमंत्री जी को
धन्‍यवाद पत्र भी भेंट किए जायेंगे।

=============================
विधायक, कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने मनासा में मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया
नीमच 6 अगस्‍त 2023, विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री
अमित कुमार तोलानी ने रविवार को मनासा में मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के रोड शो व सभा
स्‍थल का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी
दिए।
विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री तोलानी ने कॉलेज के पीछे स्थित
हेलीपेड सभास्‍थल दशहरा मैदान का निरीक्षण कर मंच निर्माण, प्रदर्शनी स्‍थल, बेरिकेटिंग्‍स व्‍यवस्‍था,
पार्किंग व्‍यवस्‍था, रोड शो के मार्ग, हितग्राहियों के बैठने के लिए व्‍यवस्‍था, पेयजल व अन्‍य आवश्‍यक
प्रबंधों की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्री तोलानी ने मंच स्‍थल, सभा स्‍थल, हेलीपेड व रोड शो मार्ग पर
सुरक्षा की व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम को ध्‍यान
में रखते हुए सुरक्षा के व्‍यापक प्रबंध किए गये और पर्याप्‍त संख्‍या में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।

इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसडीएम श्री पवन बारिया, एसडीओपी सुश्री यशस्‍वी शिन्‍दे, तहसीलदार
श्री बीके मकवाना व अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

==========================मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान आज मनासा में 1245.42 करोड के 13 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे
मुख्‍यमंत्री व्‍दारा मनासा में 36.76 करोड के ग्‍यारह कार्यो का लोकार्पण भी होगा
मुख्‍यमंत्री व्‍दारा मनासा कॉलेज में स्‍वामी विवेकानन्‍द जी की प्रतिमा का अनावरण आज
मुख्‍यमंत्री, लाडली बहना सम्‍मेलन को सम्‍बोधित कर, हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे
नीमच 6 अगस्त 2023, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान 7 अगस्‍त 2023 को मनासा में आयोजित
विकास पर्व में 1245.42 करोड के विभिन्‍न 13 कार्यो का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास करेंगे और 36.76 करोड के
विभिन्‍न 11 निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही मनासा कालेज में स्‍वामी विवेकानन्‍द जी की
आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी मुख्‍यमंत्री जी व्‍दारा किया जावेगा
मुख्‍यमंत्री श्री चौहान 7 अगस्‍त को मनासा में 1208.89 करोड की रामपुरा मनासा माईक्रो उदवहन सिंचाई
योजना का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास करेंगे। इस योजना के तहत गांधी सागर जलाशय के डूब क्षेत्र पर सेमली
आंत्री एवं ग्राम बनडा पर दो पम्पिंग स्‍टेशनों का निर्माण कर, पाईप लाईन व्‍दारा रामपुरा, मनासा, नीमच एवं
जावद तहसील के कुल 215 गावों की 65 हजार 400 हेक्‍टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्‍ध कराई जायेगी।
कुल सिंचाई क्षेत्र को तीस-तीस हेक्‍टेयर के चक में तथा प्रत्‍येक तीस हेक्‍टेयर चक को 5-5 हेक्‍टेयर सब चक में
विभाजित कर, सिंचाई के लिए जल उपलब्‍ध करवाया जायेगा। किसानों की सुविधा के लिए प्रत्‍येक तीस हेक्‍टेयर
के चक पर स्‍वचलित आउटलेट मेनेजमेंट सिस्‍टम स्‍थापित किए जायेगे, जहां से किसानों को निर्धारित दाब से
निश्चित मात्रा में सिंचाई के लिए जल उपलब्‍ध हो सकेगा।
मुख्‍यमंत्री श्री चौहान मनासा में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में 10 करोड लागत के भादवामाता
कोरीडोर, 2.12 करोड के उत्‍कृष्‍ट विद्यालय मनासा में स्‍टेडियम निर्माण, 2.35 करोड लागत की आत्री माताजी से
आत्री खेडा सडक निर्माण, 1.16 करोड की बडकुआ से केशरपुरा सडक निर्माण, 1.45 करोड की घोटापिपलिया से देवरी
सोम्‍या तक सडक, 1.35 करोड की सोनडी से बुरावन सडक, 1.13 करोड की तलाउ से बच्‍चाखेडी सडक, 4.40 करोड
की मनासा पडदा, कंजार्डा रोड से कंजार्डा बायपास सडक मार्ग, 7.15 करोड लागत की अमृत 2.0 योजना के तहत
पेयजल आवर्धन योजना, कायाकल्‍प योजना के तहत 1.05 करोड लागत से सीसीरोड एवं डामरीकरण कार्य तथा
अमृत योजना के तहत 2.61 करोड लागत की पेयजल आवर्धन योजना का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास करेंगे।
मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान मनासा के विकास पर्व कार्यक्रम में 36 करोड 76 लाख की लागत से
नवनिर्मित 11 विभिन्‍न निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें 14.18 करोड का रामपुरा रिंग बण्‍ड सुरक्षा
कार्य, 1.78 करोड के मनासा रामपुरा रोड से जयसिह का टाण्‍डा मार्ग, 2.56 करोड के मोया भदवा मार्ग, 3.36 करोड
के चौकडी झरनेश्‍वर महादेव सडक मार्ग, 2.62 करोड के नलवा, कुण्‍डला मार्ग से ढाणी मार्ग, 1.29 करोड की लागत
के जनपद पंचायत भवन मनासा, 3.53 करोड लागत से मनासा कॉलेज में निर्मित 6 नवीन कक्षों, 50 लाख लागत के
सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र मनासा में ब्‍लाक हेल्‍थ यूनिट के निर्माण कार्य एवं 52 लाखकी लागत के भाटखेडी
से जमुनिया लासुर मार्ग का लोकार्पण भी मुख्‍यमंत्री श्री चौहान व्‍दारा किया जावेगा।

===========================

आज होने वाली ई-जनसुनवाई स्‍थगित

नीमच 6 अगस्‍त 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा प्रत्‍येक सोमवार को आयोजित ई-जनसुनवाई अरिहार्य
कारणों से सोमवार 7 अगस्‍त 2023 को स्‍थगित रहेगी।

========================
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नीमच आगमन को लेकर भाजपा अजा मोर्चा की बैठक संपन्न
नीमच। आगामी 7 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मनासा आगमन हो रहा है मनासा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री माधव मारू के अथक प्रयासों से क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगातें मिलने जा रही है इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान मनासा में  1245.42 करोड़ के 13 कार्यो का भूमिपूजन करेंगें मुख्यमंत्री श्री चौहान की जनदर्शन यात्रा का स्वागत भव्य रुप से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा रामपुरा नाका मनासा पर किया जायेगा तथा कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा अधिक अधिक संख्या में लोगों को सभा स्थल पर पहुंचाने का कार्य किया जायेगा बैठक में अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया बैठक में अजा मोर्चा के जिला पदाधिकारी, समस्त मंडल अध्यक्षगण, कार्यकर्ता उपस्थित रहें संचालन अजा मोर्चा मनासा विधानसभा प्रभारी भेरुप्रसाद परमार ने किया तथा आभार पुष्कर सिंह चौहान ने माना उक्त जानकारी अजा मोर्चा के कुकड़ेश्वर मंडल अध्यक्ष मोतीलाल मेधवाल ने दी।
==========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}