मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 अगस्त 2023

***************************************

21 करोड़ रुपए की लागत से संवरेगा शामगढ़ रेलवे स्टेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली भूमिपूजन किया

मंदसौर – अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 506 रेलवे स्टेशनों पर अब वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसमें मंदसौर का शामगढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है। रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से पुनर्णिर्माण होने वाले शामगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की वर्चुअली आधार शिला रखी। स्टेशन पर प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया गया। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शामिल हुए पीएम मोदी ने रिमोट दबाकर शुभारंभ किया। पीएम मोदी के रिमोट की बटन दबाते ही तालियां गूंजने लगीं।
कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा। संसदीय क्षेत्र के भी शामगढ़, मंदसौर व नीमच स्टेशन भी इसमें शामिल है। इन स्टेशनों का आधुनिकीकरण के साथ विकास होगा। सांसद गुप्ता ने कहा कि देश सहित संसदीय क्षेत्र में पिछले 9 सालों में रेलवे में अभूतपूर्व विकास हुआ है। विद्युतीकरण, दोहरीकरण, ओवरब्रिज, अंडरब्रिज सहित स्टेशनों का विस्तार किया है। इसके लिए सांसद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया।  हरदीप सिंह डंग ने कहा कि शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर 21 करोड़ 60 लाख की लागत से वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। डीआरएम मनीष तिवारी ने कहा कि उच्चस्तरीय सुविधाओं के निर्माण करीब एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।
कार्यक्रम में घुमक्कड़ जाति अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा, भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, रेलवे डीआरएम मनीष तिवारी, नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव, भाजपा पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शामगढ़ स्टेशन पर ये होंगे विकास कार्य
योजना के तहत शामगढ़ स्टेशन पर 12 करोड़ 50 लाख की लागत से पैदल पुल, लिफ्ट, एस्केलेटर लगाया जाएगा। 1 करोड़ 97 लाख की लागत से ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और पिकअप और ड्रॉप सुविधा के साथ सर्कुलेशन ऐरिया का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 1 करोड़ 47 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण, एचएल पीएफ, पैदल पुल और अन्य कार्यों में सुधार 2 करोड़ 59 लाख की लागत से दो सीओपी और छोटे आश्रय, शौचालय ब्लॉक का निर्माण, 77 लाख की लागत से स्थानीय संस्कृति और सौंदर्यशास्त्र के अनुरूप सामने के हिस्से का विकास किया जाएगा। 46 लाख की लागत से आधुनिक प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाएगा। 26 लाख की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालय सुविधा का विकास किया जाएगा।

=================================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान केंद्रों पर किया जा रहा ईवीएम डेमोंसट्रेशन का कार्य
मंदसौर 6 अगस्त 23/ मतदाता जागरूकता के अंर्तगत मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु
ईवीएम डेमोंसट्रेशन मशीन के साथ प्रभारी अधिकारी द्वारा प्रतिदिन 10 मतदान केंद्रों का भ्रमण किया जा रहा
है। मतदान केंद्र पर जाकर रथ में लगी हुई एलईडी के माध्यम से भी मतदाताओं को फॉर्म 6, 7, 8 के संबंध में
जानकारी दी जा रही है। तत्पश्चात ईवीएम डेमोंसट्रेशन मशीन द्वारा लोगों को मत डालने संबंधी जानकारी भी
प्रभारी अधिकारी द्वारा दी गई।

=====================

जिले के किसान 16 अगस्त तक खरीफ फसल का करा सकते हैं बीमा

मंदसौर 6 अगस्त 23/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला मंदसौर द्वारा बताया
गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया
लिमिटेड के माध्यम से अपनी खरीफ फसलों का बीमा 16 अगस्त 2023 तक करा सकते हैं। फसल बीमा के
लिए दस्तावेज भू अधिकार पुस्तिका या बी वन, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति तथा फसल बुवाई प्रमाण
पत्र साथ ले जाए। अधिक जानकारी के लिए किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड का
टोल फ्री नंबर 180023 37115 पर संपर्क कर सकते हैं।

============================
मंदसौर ज़िला अन्तर्गत सड़क मार्ग पर गड्ढा होने या क्षतिग्रस्त होने की सूचना मो.नं. 9827672906 मंदसौर, 9425923324 गरोठ पर तत्काल दें

मंदसौर 6 अगस्त 23/ कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान लोक
निर्माण विभाग संभाग मंदसौर के अंतर्गत आने वाले सड़क मार्गों में गड्ढा या क्षतिग्रस्त पाये जाने पर सुधार
कार्य हेतु अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि. उप संभाग मंदसौर में श्री राजेंद्र सोनगरा 9827672906 एवं
उप संभाग गरोठ में कमल जैन 9425923324 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अतः कोई भी
व्यक्ति मोबाइल नम्बरों पर कॉल एवं व्हाट्सअप पर सड़क मार्ग में गड्ढा होने या सड़क क्षतिग्रस्त होने की
सूचना दे सकते हैं।

====================

कृषि कार्य करते समय दुर्घटना होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत
मंदसौर 6 अगस्त 23/ कृषि कार्य करते समय दुर्घटना होने पर मुख्‍यंमत्री कृषक जीवन कल्‍याण
योजना की कण्डिका 2(8) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी सेमलियाहीरा
तहसील दलोदा के कमलेश के माता की कृषि कार्य करते समय थ्रेशर मशीन में आ जाने से मृत्‍यु होने के कारण
4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की है।

==================

कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिए आवेदन 31 अगस्‍त तक करें
मंदसौर 6 अगस्‍त 23/ परियोजना संचालक आत्‍मा मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले के समस्त
किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा परियोजना के तहत
वर्ष 2022-23 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार (कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्‍स्‍य एवं कृषि
अभियांत्रिकी) के प्रति विकासखंड 05 सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिनकी प्रति पुरस्कार राशि 10 हजार रुपये
एवं जिले में 05 सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये तथा 05 जिला
स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये दिये जाने के लक्ष्य प्राप्त हुआ है ।
इसके लिए कृषकों द्वारा खेती में अपनाई गई कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर कृषि,
उद्यानिकी, पशुपालन, मत्‍स्‍यपालन एवं कृषि अभियांत्रिकी संबंधित गतिविधियों के आधार पर इच्छुक कृषक
एवं कृषक समूह अपने आवेदन कार्यालय वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी, बी.टी.एम., ए.टी.एम. विकासखंड
मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा से प्राप्त करआवेदन कर सकते है। सहयोगी विभागों के
आवेदन सम्बंधित विभागों के कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्‍त
2023 है।

==============================

अधिक मास में शिव महापुराण कथा का विशेष महत्व-पं. विष्णु जी शर्मा
भव्य पौथी यात्रा के साथ हुआ द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा का शुभारंभ

 
मन्दसौर। श्री सनातन यात्रा सेवा समिति के तत्वाधान में मंदसौर में श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा के पहले दिन भव्य पोथी कलश यात्रा श्री विश्वपति शिवालय गांधी चौराहे से संजय गांधी उद्यान स्थित पंडित मदनलाल जोशी सभागार तक निकली।
द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा की पोथी कलश यात्रा मंे बग्गी में पंडित विष्णु जी शर्मा रठाना वाले विराजित थे। पोथी कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में सैंकड़ों महिलाएं चुनर की साड़ी पहने सिर पर कलश धारण किए हुए थी। ढोल की थाप पर युवा भक्ति गीतों पर नाच रहे थे।
कलश पोथी यात्रा गांधी चौराहा से, हॉस्पिटल रोड, बीपीएल चौराहे से महाराणा प्रताप बस स्टैंड होते हुए संजय गांधी उद्यान स्थित पंडित मदनलाल जोशी सभागार पहुंची।
जहां पर श्री सनातन यात्रा सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र धनोतिया, सचिव कैलाश पालीवाल, संयोजक वर्दीचंद्र कुमावत, कोष अध्यक्ष कमलेश सोनी इंद्राणी,शैलेंद्र गिरी गोस्वामी, डॉ. रमेश देवड़ा, कमलेश भूत पिपलिया,रोहित सोलंकी,अंकित मांदलिया, आशीष पालीवाल, संजय पालीवाल महेश पालीवाल, श्याम पालीवाल, चन्द्रविजय सोनी उदयपुर, सीमा नागर आदि ने पोथी पूजन किया और आरती की।
द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा के पहले दिन व्यास पीठ पर विराजित पण्डित विष्णु जी शर्मा रठाना वाले ने कहा कि जीवन में धर्म,अर्थ काम,मोक्ष को सही रूप में समझना है तो शिव महापुराण कथा का श्रवण करना चाहिए। अधिक मास में शिव महापुराण कथा का विशेष महत्व है, इस मास में गुरु मंत्र, शिव चालीसा, ऊँ नमः शिवाय या कोई भी मंत्र का जाप करना चाहिए।
शिव परिवार में जैसे गणेश जी की सवारी चूहा, शिव के गले का हार सांप, माता पार्वती अर्थात दुर्गा की सवारी शेर और कार्तिकेय जी की सवारी मोर एक दूसरे के विरोधी होते हुए भी सामंजस्य बिठाते है, उसी प्रकार जीवन में सभी व्यक्ति, और परिस्थितियां अपने अनुकूल नहीं होते हुए सामंजस्य बिठाने की जरूरत है।
पोथी यात्रा में समिति अध्यक्ष नरेंद्र धनोतिया,कैलाश पालीवाल, किन्नर गुरु अनिता दीदी, विनोद मेहता, प्रकाश पालीवाल,आशीष पालीवाल,चेतन जोशी, प्रवीण शर्मा, रविंद्र पांडे, अंबालाल चौहान, धर्मवीर रत्नावत, कपिल मावर, गोविंद मुजावदिया , कृष्णकांत मोदी, कैलाश गुप्ता, दशरथ दानगढ़, रामगोपाल रत्नावत,सुरेश सोडाणी, अंकित मांदलिया, पंडित भवानी शंकर शर्मा,राजाराम तंवर, विनय दुबेला, उमेश परमार,योगेश भट्ट, अनूप माहेश्वरी, गोटी भाई सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
========================
भगवान शिव की आराधना का दिव्य आयोजन है मनोकामना अभिषेक
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव से किया मनोकामना अभिषेक
मन्दसौर। श्रावण मास में हो रहे श्री पशुपतिनाथ मनोकामना अभिषेक के 34वे दिवस बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर सामूहिक अभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव से मनोकामना अभिषेक में बैठकर धर्मलाभ लिया व भगवान से अंचल में अच्छी वर्षा व सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान अभिषेकार्थियों ने अपने मनोभाव प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें श्रावण मास और वह भी पुरुषोत्तम मास यहां भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर समूह में बैठकर जो अभिषेक किया उसका आनंद और जो अनुभूति हुई है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। जो अभी तक अभिषेक में सम्मिलित नहीं हुए हैं उन्हें अवश्य अभिषेक में सम्मिलित होना चाहिए और जब वे अभिषेक करेंगे तब स्वयं महसूस करेंगे कि वास्तव में जैसा कि अभिषेक का मनोकामना अभिषेक नाम है । सच्चे मन से विश्वास के साथ अभिषेक में सम्मिलित होने से भगवान पशुपतिनाथ अपने मन की भावना जो इच्छा हो उसे जरूर पूरी करते हैं। भगवान पशुपतिनाथ के सानिध्य में बैठ कर जो अभिषेक किया जा रहा है वह वास्तव में अनूठा है ऐसा अन्यत्र कहीं देखने को नहीं मिला है सभी को ऐसे दिव्य अभिषेक में सम्मिलित होकर भगवान भोले की भक्ति का लाभ अवश्य लेना चाहिए।
प्रारंभ में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान पशुपतिनाथ महादेव की रजत प्रतिमा का पूजन अर्चन किया। अभिषेक संस्कृत पाठशाला के बटुकों द्वारा आचार्य श्री विष्णु ज्ञानी के मार्गदर्शन में सम्पन्न कराया।

========================

पी.जी. कॉलेज मंदसौर के डॉ.के.आर. सूर्यवंशी एवं प्रो. अनिल कुमार आर्य दुबई में करेंगे शोधपत्र वाचन
मंदसौर। पी.जी. कॉलेज मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. के.आर. सूर्यवंशी एवं प्रो. अनिल कुमार आर्य, (सहायक प्राध्यापक, संस्कृत)  कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जनकल्याण समिति उज्जैन (म.प्र.), अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका, वागीश अंतरराष्ट्रीय संस्था दुबई (यूएई) और अथक चेष्टा ट्रस्ट यूनिवर्सल, (यूएई) के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 08 अगस्त 2023 से 12 अगस्त 2023 तक आयोजित दुबई अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी में सहभागिता करेंगे। यह साहित्य महोत्सव दुबई के दि लीला होटल के सभागार में 8 अगस्त से 12 अगस्त तक आयोजित होगा। इस महोत्सव में भारत के पचास से अधिक साहित्यकारों व पत्रकारों के अलावा विश्व के कई देशों के साहित्य से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन में दुबई, अबूधाबी और ओमान के कई प्रोफेसर और विद्वान भी शामिल होंगे।
इस महोत्सव में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में डॉ.के.आर. सूर्यवंशी एवं प्रो. अनिल कुमार आर्य भारतीय ज्ञान परम्परा एवं 21 वीं सदी का भारत विषय पर आधारित अपने शोधपत्र का वाचन करेंगे।
महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी एवं प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने दोनों प्राध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर कहा कि यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के दो प्राध्यापक अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी दुबई में सहभागिता करेंगे एवं महाविद्यालय के यश को विश्व में चारों ओर बढ़ाएंगे।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक डॉ. विनीता कुलश्रेष्ठ, डॉ. वीणा सिंह, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. सिद्धार्थ बरौड़ा, प्रो. योगेश सैनी व सुश्री मेघा सिंह तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों व एनएसएस स्वयंसेवकों ने संस्कृत विभाग के दोनों प्राध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

==============================

तामसिक भोजन ग्रहण करने से बचो, सदैव सात्विक भोजन करो- श्री अभिनवमुनिजी
मन्दसौर। ज्ञानीजनों ने संसार में भोजन के तीन  प्रकार बताये है। राजसी, तामसिक व सात्विक। सभी प्रकार के भोजन मंे सात्विक भोजन ही श्रेष्ठ है। सात्विक भोजन ग्रहण करते हे तो मन में विकास उत्पन्न नहीं होते है तथा शरीर भी निरोगी रहता है। जीवन में हमें सात्विक भोजन की महत्ता समझना चाहिये तथा तामसिक भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिये।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री अभिनवमुनिजी म.सा. ने प.पू. श्री पारसमुनिजी म.सा. की उपस्थिति में नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने रविवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि राजसी भोजन वह है जो राजा महाराजा व धनाढ्य लोगों के लिये बनाया जाता है यह भोजन साधु संतों व सामान्य गृहस्थ को पचना नहीं है यदि वे इसे ग्रहण कर ले तो मन में काम उत्तेजना व हिंसा के विचार आते है। उसी प्रकार तामसिक भोजन भी होता है जिसमें मांसाहार शामिल है। साथ ही जिस भोजन में जमीकंद जैसे प्याज लहसुन उपयोग होता है तथा मसालों की मात्रा ज्यादा होती है वे तामसिक भोजन की श्रेणी में ही आते है। इन सभी से सात्विक भोजन ही श्रेष्ठ है कम मसाले वाले एवं जमीकंद का उपयोग किये बिना जो भोजन तैयार होता है वह सात्विक भोजन कहलाता है। हमें सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिये। सात्विक भोजन से मन शांत व शरीर निरोगी रहता है।
तामसिक भोजन काम वासना बढ़ाता है शरीर को रोगी बनाता है- अभिनवमुनिजी ने कहा कि तामसिक प्रवृत्ति का भोजन काम वासना व उत्तेजना पैदा करता है ऐसा जो भोजन करता है वह काम वासना के विचारों से नहीं निकल पाता है। ऐसा भोजन भले ही स्वादिष्ट लगे लेकिन यह शरीर में प्रमाद पैदा करता है। साधु संतों व विद्यार्थियों को ऐसा भेाजन ग्रहण करने से बचना चाहिये। यदि कोई व्यक्ति ऐसा भोजन करता है तो उसका जीवन बर्बाद होना निश्चित है।
प्रति रविवार लग रहा है बच्चों का शिविर- प.पू. श्री पारसमुनिजी की पावन प्रेरणा से प्रति रविवार 8.45 बजे से 10.15 बजे तक नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी मं 5 से 15 वर्ष तक के बालक बालिकाओं का शिविर लग रहा है। इस शिविर में संतगण व ज्ञानी श्रावक श्राविका बच्चों को सामायिक, प्रतिक्रमण व 25 बोल की जानकारी दे रहे है। बच्चों के लिये शिविर में स्वल्पाहार की भी व्यवस्था है।
————–
नवकार महापूजन में शामिल हुए धर्मालुजन
मन्दसौर। प.पू. जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की प्रेरणा व निश्रा में प्रति रविवार विविध धार्मिक गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। कल शनिवार को साध्वीजी की पावन उपस्थिति में नवकार महापूजन का आयोजन हुआ। नवकार महापूजन में धर्मालुजनों ने पूरे 2 घण्टे तक नवकार महामंत्र की आराधना की। 108 जोड़ों ने 108 बार नवकार महामंत्र का जाप भी किया तथा नवकार के पट्ट की नैवेद्य (फल) दीप व पुष्प् से पूजा भी की। साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने धर्मालुजनों को  शुद्ध नवकार महामंत्र लिखना भी सिखाया तथा नवकार महामंत्र की महत्ता भी बताई। नवकार महापूजन में कोमलचंद प्रकाशचंद छाजेड़ परिवार एवं महेन्द्रकुमार सोहनलाल चौरड़िया परिवार की ओर से प्रभावना वितरित की गई। इस मौके पर अन्य बोलिया भी लगाई गई जिसका धर्मलाभ पारसमल राजमल चौहान परिवार व लोकेन्द्र हिंगड़ परिवार ने लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}