दलोदा सगरा में 21 हजार निशुल्क रुद्राक्ष वितरण होगा सोमवार को
*****************************
राजकुमार जैन
नगरी।श्री सिद्ध शक्ति पीठ एवं प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण दलोदा सगरा में सात दिवसीय कल्याणर्थ श्रावण मास महापर्व पर 21हजार रुद्राक्ष से बनी शिवलिंग निर्माण एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग पूजन भव्य रुद्राभिषेक का अनुष्ठान किया जा रहा है। जिसका समापन सोमवार को 21हजार रुद्राक्ष सोमवार को शाम 4 बजे निशुल्क भक्त जनों को वितरण किया जाएगा।
संस्थापक एवं अनुष्ठाचार्य पंडित आचार्य अरुण शास्त्री ने बताया कि विश्व कल्याण श्रवण वास महापर्व पर निशुल्क 21 हजार रुद्राक्ष का वितरण सोमवार को किया जाएगा। जो अधिक से अधिक संख्या में भक्त जन पधार कर धर्म लाभ लेकर नि शुल्क रुद्राक्ष लेवे।
सोमवार को होगा निशुल्क वितरण
सनातन सेवा समिति अध्यक्ष महेश पाटीदार, राहुल व्यास, गोपाल शर्मा, संदीप शर्मा, निलेश पाटीदार, महेश सेन, दशरथ शर्मा, कांतिलाल पाटीदार, दीपक दास बैरागी, महेश पंड्या ने बताया कि सोमवार को भव्य रुद्राक्ष वितरण महोत्सव कर्म की पूर्णाहुति एवं विशाल महाआरती और प्रसादी के साथ निशुल्क 21000 रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा।