
****************************
नपं अध्यक्ष परमार ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
ताल — शिवशक्ति शर्मा
ताल 05 अगस्त 2023 / ताल तहसील को रतलाम जिले में ही रहने दिया जाए संघर्ष समिति द्वारा गांधी चौक चौराहे पर सभा का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने ताल को नागदा में सम्मिलित करने की भर्त्सना की व पूरजोर एक स्वर में ताल को रतलाम जिले में ही रहने दिया जाने की बात कही व रतलाम को व्यापारिक राजधानी निरूपित किया अन्यथा की स्थिति में यह आंदोलन और उग्ररूप लेगा व बंद, धरना व चक्काजाम किया जावेगा। उद्बोधन की कड़ी में मीसाबंदी रामचंद्र शर्मा ने मांग नहीं मानी जाने की स्थिति में आत्मदाह करने की सार्वजनिक घोषणा की।सभा पश्चात सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम पुलिस थाने पर तहसीलदार बी एल डाबी व थाना प्रभारी नागेश यादव को नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार द्वारा ज्ञापन का वाचन कर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, पार्षद पवन मोदी,अखलाक खान, नटवरलाल सोनी, पार्षद बंकट राठौड़, पूर्व पार्षद नवीन मेहता, राजेंद्र सिंह सिसौदिया, मनोज राठौड़,गोल्डी धनोतिया, पुष्कर धनोतिया, सुजान मल यति, विरेन्द्र धाकड़,अनवर मेव, गोपाल काला पत्रकार शिवशक्ति शर्मा, जितेन्द्र व्यास, वाहिद खान पठान, प्रकाश यति एवं घनश्याम भट्ट आदि ने अपने विचार व्यक्त करने के पश्चात रैली में सम्मिलित हुए। तहसीलदार बी एल डाबी द्वारा ज्ञापन लेने के पश्चात रैली को आश्वस्त किया कि आपकी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी जाएगी तत्पश्चात रैली का विसर्जन किया गया।