देश कि रक्षा सेवा के 21 वर्ष पूर्ण कर सीतामऊ आगमन पर सैनिक का नप.अध्यक्ष मनोज शुक्ला नेतृत्व में परिषद द्वारा भव्य स्वागत किया

******”””””””””****************
सीतामऊ- देश की रक्षा सेवा के 21 वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्त होकर सैनिक मनोज कुमार भम्भोरिया का सीतामऊ नगर आगमन पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला नेतृत्व में परिषद उपस्थित पार्षदो जनप्रतिनिधियों द्वारा शाल श्रीफल पुष्पमाला से भव्य स्वागत नप. प्रांगण में किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा, जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे, विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी,नप.सभापति विवेक सोनगरा,सभापति राधा सोनी पार्षद सिंपल केरवा,पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द राठौर, पार्षद प्रतिनिधि विजय गिरोठिया, पार्षद प्रतिनिधि रामनिवास केरवा,अजा मंडल अध्यक्ष रमेश परमार,महामंत्री जितेंद बामनिया, महामंत्री जितेंद तोमर,मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता, पार्षदगण,नगर के गणमान्य नागरिकगण, पूर्व रिटायर सैनिक टीम, भाजपा पदाधिकारी, नगर क्षेत्र के वरिष्ठजन, माताए, बहने,युवा वर्ग,नप.कर्मचारी उपस्थित रहे।