जड़ी-बूंटी दिवस के रूप में पौधारोपण कर मनाया आयुर्वेदाचार्य पूज्य बालकृष्णजी का जन्मदिवस
Celebrated by planting saplings as Herbs Day

*************************
मन्दसौर। विश्व प्रसिद्ध पतंजलि योग संस्थान हरिद्वार संस्थापक परमपूज्य योग महर्षि स्वामी रामदेवजी के परम सहयोगी, वर्तमान युग के आयुर्वेद धनवन्तरी अवतार पूज्य आचार्य बालकृष्णजी का मंगलमय जन्मदिवस जो कि प्रतिवर्ष 4 अगस्त को जड़ी-बूंटी दिवस के रूप मनाया जाता है। इस वर्ष 4 अगस्त को औषधी एवं फलदार पौधारोपण कर दलौदा कृषि उपज मण्डी में कण-कण बालाजी परिसर में मनाया।
पतंजलि योग संगठन जिला प्रभारी बंशीलाल टांक, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी महेश कुमावत, दलौदा मंडी सहायक सचिव हीरालाल मालवीय, सहायक उप निरीक्षक विनोद जैन, जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष हेमंत धनोतिया, गोपाल दुबे, गजेंद्र शर्मा, जितेंद्र सिंह, हेमलता उपाध्याय, शुभम सरगरा, सोमिल मेहता, दीपक जैन, राजू जैन आदि ने गिलोय, आंवला, कदम, एलोस्टी, रातरानी, चंपा, केसर सायमा, आम, अशोक, पारस पीपल, जामुन का पौधारोपण किया।
उल्लेखनीय है कि आचार्य बालकृष्णजी ने 5000 से अधिक औषधीय पौधों की खोजकर चिकित्सा जगत में भारत के आयुर्वेद को नई पहचान दिलाई है। कोरोना काल में योग महर्षि रामदेवजी एवं आचार्य बालकृष्णजी द्वारा स्थापित योगग्राम वेलनेस और निरामय में जाकर लाखों बीमार स्वास्थ्य लाभ लेकर नवजीवन प्राप्त किया है और कर रहे है।