16 वर्षीय युवा हर्ष पंकज डाबर के मासक्षमण तपस्या की पूर्णाहुति रविवार को

*****************************
सुवासरा- नगर के जैन श्वेतांबर समाज में चातुर्मास पर्व के दौरान विभिन्न तप आराधनाओ का दौर जारी है। इसी के अंतर्गत समाज के 16 वर्षीय युवा हर्ष पंकज जैन डाबर ने मासक्षमण (30दिन का उपवास) की कठिन तपस्या की पूर्णाहुति रविवार को होगी। इस अवसर पर सुबह 9 बजे जैन मंदिर से तपस्वी हर्ष जैन के साथ भगवान की रथयात्रा निकलेगी। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पोरवाल परिणय रिसोर्ट पहुंचेगी। जहां तपस्वी के अनुमोदनार्थ धर्मसभा का आयोजन होगा। इस दौरान जैन श्री संघ के द्वारा तपस्वी का बहुमान भी किया जाएगा।
प. पू. साध्वी श्री सिद्धांत ज्योति श्रीजी महाराज की निश्रा में प्रतिदिन जैन समाज में प्रतिदिन धर्म की गंगा बह रही हे।
शनिवार को पूज्य साध्वी जी ने धर्मसभा में प्रवचन के दौरान कहा की वर्तमान समय में मनुष्य आधुनिकता के दौर में फंस गया हे । वह पैसा और मान सम्मान के चक्कर में स्वयं के आत्मकल्याण का अवसर भूलता जा रहा है। चातुर्मास का यह अनमोल समय हमारे कर्मो की निर्जरा के लिए आवश्यक है। हम तप आराधनाओं के माध्यम से हमारी आत्मा का कल्याण कर मोक्ष की राह में अग्रसर हो सकते हे। नगर में अभी सिद्धि तप के साथ और भी कई तप आराधना श्रद्धालुओं के द्वारा की जा रही है।