
सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी नहीं होने से काफी परेशान हैं किसान
——————————————————————-
पालसोड़ा (समरथ सेन) क्षेत्र में चारों ओर डैम होने के बावजूद अब तक यहां सिंचाई की व्यवस्था न होने से किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है क्षेत्र के लोगों के लिए जीवनदायिनी सिंचाई परियोजना लाए जाने की मांग लंबे समय से उठ रही हैं पानी की सुविधा होते हुए भी आसपास के किसान बारिश आधारित खेती करने के लिए विवश हैं गांव के लोग नदी से खेती की सिंचाई किसी तरह जुगाड़ से करते हैं फिर नदी में पानी खाली होने के समय पानी छोड़ा जाता है पालसोड़ा क्षेत्र में अगल-बगल के खेत गांव सिंचाई कर डैम नहरों से सिंचाई की सुविधा से पूरी तरह से वंचित है ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में सड़कों के जाल से लेकर अन्य कहीं तरह के कार्य होते हैं लेकिन क्षेत्र की वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत सिंचाई परियोजना है पलसोड़ा क्षेत्र में इस पर कोई कार्य नहीं कर रहा है जिससे हर वर्ष किसानों को बारिश आधारित रहना पड़ता है
*गांधी सागर सिंचाई परियोजना से वंचित ग्राम पालसोड़ा ग्रामीणों ने विधायक श्री परिहार को सौंपा ज्ञापन, सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी नहीं होने से काफी परेशान हैं किसान*-नीमच विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव पालसोड़ा क्षेत्र गांधी सागर सिंचाई योजना से वंचित रह गया क्षेत्र के गांव को जलाशय
से सिंचाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है पालसोड़ा क्षेत्र के सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट, सत्यनारायण राठौर,अर्जुन जाट, योगेश पाटीदार, डॉ नरेंद्र शर्मा, मदन पाटीदार, नंदकिशोर पोरवाल, कमल बैरागी, नानालाल पाटीदार, सुरेंद्र सिंह चौहान, भरत प्रधान, ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार को ज्ञापन दिया विधायक श्री परिहार ने किसानों को आश्वासन दिया कि पालसोड़ा क्षेत्र सिंचाई परियोजना से वंचित गांवों को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया जाएगा गांधी सागर सिंचाई चंबल का पानी किसानों के सिंचाई हेतु कार्य चल रहा है किसानों के उन्नति एवं विकास हेतु नीमच विधानसभा क्षेत्र के भाजपा भादवा माता मंडल मैं वंचित गांव पालसोड़ा मंजूरी मिल सकती हैं