मंदसौर जिलासीतामऊ

SIR को लेकर भाजपा कार्यकता व सभापति सोनगरा द्वारा मतदाताओं से घर घर जाकर जनसंपर्क किया

SIR को लेकर भाजपा कार्यकता व सभापति सोनगरा द्वारा मतदाताओं से घर घर जाकर जनसंपर्क किया

सीतामऊ- नगर क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) मतदाताओं में जन जागरूकता एवं प्रकिया में तीव्रता कार्यप्रणाली कार्य किया जा रहा है “भारत देश में मुख्य चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं मंदसौर जिला एवं वर्तमान विधानसभा क्षेत्र 226 एवं सीतामऊ नगर क्षेत्र में (SIR) का कार्य प्रगति पर चल रहा है जानकारी अनुसार 2003 की मतदाता बूथ सूची का उक्त समय सीतामऊ विधानसभा 227 के आधार पर सत्यापन (SIR) का कार्य प्रक्रिया में चुनाव आयोग द्वारा किया जा रहा है,उक्त विषय मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा एवं फॉर्म भरने में सहयोग किया जा रहा है मतदाताओं तक जन जागरूकता एवं प्रक्रियाओं को लेकर लगातार जनसंपर्क भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सीतामऊ नगर परिषद सभापति भाजपा नगर शक्ति केंद्र 2 के प्रभारी विवेक सोनगरा, बूथ 90 अध्यक्ष रोहित गुप्ता, बूथ अध्यक्ष 91 रवि गोड,बूथ अध्यक्ष 84 मितांशु सोनी, सहित भाजपा वरिष्ठजन कार्यकर्ताओं एवं नव मतदाता ,वरिष्ठजन युवाओं भी उपस्थित रहे,सीतामऊ नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा द्वारा भी सीतामऊ नगरवासियों से आह्वान किया कि समस्त मतदाता BLO द्वारा घर घर पहुंच कर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन फॉर्म दिया जा रहा है उसको जागरूकता से भरना है एवं नगर क्षेत्र के सभी मतदाताओं तक फॉर्म निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा पहुंचाए जा रहे है, कृपया sir फॉर्म अवश्य भर कर संबधित बूथ के BLO को अवश्य जमा कराए,किसी भी प्रकार के समस्या होने पर सीतामऊ नगर परिषद के सभापति विवेक जी सोनगरा से सभापति कक्ष कार्यालय में नगर परिषद कार्यालय समय पर संपर्क कर समाधान आवश्यक सहयोग प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}