मंदसौरमंदसौर जिला

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 नवंबर 2023

//////////////////////////////////

जनजागरूकता से ही मन्दसौर व देश की उन्नति होगी । -सत्यनारायण भूरिया
मन्दसौर (निप्र) अपने नगर व देश की उन्नति के लिए चुनाव में मतदान करने की बात हो या पर्यावरण, स्वच्छता अथवा जल बचाने का विषय हो । हर क्षेत्र में आमजन की जागरूकता से ही हमारा प्रजातंत्र सुदृढ़ होगा व हमारे मन्दसौर के साथ ही  पूरा देश प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर होगा । आमजन बिना किसी लालच में आए प्रजातंत्र में चुनाव के इस महायज्ञ में दिनांक 17 नवम्बर को मतदान कर अपनी आहुति देने से न चुकें ।
उक्त बात समाजसेवी सत्यनारायण भूरिया ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को मतदान, स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पद यात्रा में राजाराम तंवर, सिद्धार्थ तंवर अजीजुल्लाह खान, वीरेंद्र भट्ट, सुनील व्यास, राजनारायण भटनागर रमेश सोनी आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।

=====================

मतदाता जागरूकता के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मंदसौर 5 नवंबर 23/ नोडल अधिकारी (स्वीप) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतमंदसौर के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एमडीएस-11, Dream-11, Balaji-11, जिलाप्रशासन, MP टाइगर, यॉर्क-11, Mev-11 एवं टीसीएल-11 कुल आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैचटीसीएल-11 एवं एमडीएस-11 के बीच खेला गया। एमडीएस-11 विजेता रही तथा टीसीएल -11 को
उपविजेता रही। विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया । इस
दौरान जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र सिंह देवड़ा, शासकीय महाविद्यालय मंदसौर क्रीड़ा अधिकारी राजू
कुमार, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी बि.आर.मुजाल्दे, अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
नूतन स्टेडियम मंदसौर में जूनियर वर्ग में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत फुटबॉल प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया तथा विजेता टीम को मेडल से सम्मानित किया गया एवं मतदाता जागरूकता अभियान
अंतर्गत प्रतिभागियों को मतदान की शपथ दिलाई गई।

============================
जिले के नगद विक्रय केंद्र बडा कर 15 किये
दलौदा रेक एवं नीमच रैक पाइंट से अतिरिक्‍त यूरिया प्राप्‍त

मंदसौर 5 नवंबर 23/ जिले में दलौदा रैक पाईंट पर चम्बल यूरिया की 1815 मे.टन तथा नीमच रैक
पाईंट पर एन.एफ.एल. यूरिया की 2432 मे.टन की रैक आई है। जिससे जिले में नगद वितरण केन्द्र, सोसायटी
और निजी विक्रेताओं के यहां से किसान यूरिया ले सकता है। वर्तमान में मन्दसौर जिले में नगद विक्रय केन्द्र
बड़ा कर 15 किये। यहां से किसान भाईयों को नगद में यूरिया उपलब्ध हो जावेगा । साथ ही निजी यूरिया
विक्रेता के यहां फिल्डर स्टॉफ निगरानी में यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा । गेंहू की बोनी 15 नवंबर के
पश्चात आरम्भ होगी और बोनी के समय डी.ए.पी., एन.पी.के., सुपर फॉस्फेट उर्वरक का उपयोग कर लेंवे ।
बोनी के पश्चात 21 दिन बाद प्रथम सिंचाई के समय यूरिया की आवश्यकता रहेगी । इसके बाद बोनी से 42
दिन पश्चात दूसरी सिंचाई के समय यूरिया की आवश्यकता रहेगी । अत: यूरिया की आवश्यकतानुसार ही
खरीदी करें और अनावश्यक यूरिया भण्डारण नहीं करें । किसानों को आगामी समय में सुलभता से यूरिया
उपलब्ध कराया जाएगा ।

=========================

आर्ट ऑफ लिविंग का मंदसौर में 7 नवम्बर को नाड़ी परीक्षण शिविर

मन्दसौर। आर्ट ऑफ लिविंग से संबंधित श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट द्वारा नाड़ी परीक्षण शिविर 7 नवम्बर, मंगलवार को डिवाइन शॉप ,प्रियांशी आर्किर्टेक्ट्स, इंदौरा नमकीन के पास रोड नं. 3 कालाखेत मंदसौर में प्रातः 9.30 से दोप. 1.30 बजे व दोप. 3 से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट अधिकृत प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य डॉ. मानस परिहार बैंगलोर नाड़ी के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक विकारों परीक्षण करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए चिनमय कियावत ने बताया कि नाड़ी परीक्षण रोग निदान की एक प्रभावशाली किफायती तथा हानिरहित पद्धति है। नाड़ी परीक्षण से सर्दी जुकाम, जोड़ों का दर्द, पाचन संबंधी व्याधियां, एलर्जी, स्ट्रेस, रक्तचाप, अनिद्रा, त्वचा व बाल संबंधी बिमारियां, अधिक-कम वजन, मधुमेह, हृदय विकार, अस्थमा, आर्थराईटिस, ऑस्टियोपोरासिस, किडनी और लीवर संबंधी विकार आदि अनेक असाध्य रोगों को नियंत्रण में लाया जा सकता है। नाड़ी परीक्षा खाली पेट या भोजन लेने के ढाई घण्टे के बाद की जाती है। इस दौरान जल ग्रहण किया जा सकता है।
श्री कियावत ने बताया कि रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिये मो.नं. 9406671424 एवं 9827280005 पर सम्पर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रू. रखा गया है। आर्ट ऑफ लिविंग मंदसौर द्वारा नगर एवं आसपास के नागरिकों से इस नाड़ी परीक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की है।

===========================

मतदान कक्ष में किसी भी तरह के सीसीटीवी कैमरे ना लगाई – कलेक्‍टर श्री यादव
मतदान दलों के अधिकारी एवं कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

मंदसौर 5 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिपेक्ष्य में मतदान अधिकारियों एवं
कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में सम्‍पन्‍न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्‍टर
एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा की मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में
व्‍यवस्‍था को देख लें। मतदान केंद्र पर मतदान अधिकारी रेलिंग एवं व्‍हीलचेयर को अच्‍छे से देख ले ताकि
80 प्‍लस मतदाता एवं दिव्‍यांग मतदाता को किसी भी प्रकार परेशानी ना आए। मतदान बूथ पर मतदान
कक्ष का चयन करते समय सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखें। मतदान कक्ष में किसी भी तरह के कैमरे नहीं होने
चाहिये, खिडकीयां पूरी तरह से खुल एवं बंद हो रही हो ताकि मतदान के समय परेशानी का सामना ना हो।
मतदान कक्ष के अंदर एवं बाहर लाईट चेक कर लें । प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा
प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में आए सभी कर्मचारी डाक मतपत्र एवं फार्म 12 (क) अनिवार्य से भरें।
प्रशिक्षण में बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान मतदान दलो के लिए नवीन अनुदेश बताये
गये। इस अवसर पर मंदसौर विधानसभा के लिये नियुक्‍त मतदान अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण का संचालन मास्‍टर ट्रेनर्स डॉ. जे.के. जैन द्वारा दिया।
द्वितीय प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संपूर्ण मतदान प्रक्रिया, पीठासीन एवं मतदान
अधिकारियों के दायित्व सामग्री, विभिन्न प्रपत्र तैयार करना, Mack Poll एवं डाक मतपत्र से मतदान की
प्रक्रिया व अनुपस्थित मतदाता ( AVSC, AVPD, AVES) के मतदान की प्रक्रिया का गहन प्रशिक्षण दिया
गया। मतदान अधिकारीगण आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में व्यवस्थित रूप से जानकारी भरते समय
सावधानियों का विशेष ध्यान रखें। निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले कार्यो के संबंध में दिशा-निर्देशों का
पालन करें।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा EVM एवं VVPAT पर विस्तृत प्रशिक्षण जानकारी एवं, मास्टर ट्रेनर्स
द्वारा मतदान दल के अधिकारियों को ईवीएम मशीन की प्रक्रिया एवं संचालन के संबंध में बारीकियों से
अवगत कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं अन्य मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण देते हुए सम्पूर्ण
निर्वाचन प्रक्रिया व ईवीएम, वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाई। प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी से EVM का प्रशिक्षण
देकर परीक्षा भी ली एवं जिज्ञासाओं का किया समाधान भी किया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं अन्य
मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण देते हुए सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया व ईवीएम, वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाई।
जिसमें मतदान के लिए वैकल्पिक दस्‍तावेज, मतदाताओं के लिये मतदाता सूचना पर्ची, मतदान दलो के लिए
ग्रीन पेपर सील, प्रशिक्षण में बताए बिंदु प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को दी जाने वाली सामग्री जैसे
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट मशीन के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान
डाक मतपत्र तथा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट की उपयोग की प्रक्रिया भी समझाई गई।

======================
मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा

मंदसौर 5 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेश जारी
किये है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान के दिन 17 नवम्‍बर को किसी भी कारोबार, व्यवसाय,
औद्योगिक उपक्रय या किसी अन्य स्थापना में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के लिए सवैतनिक
अवकाश प्रदान किया जायेगा। अवकाश अवधि में उसका वेतन/भत्ता नहीं काटा जायेगा।

======================

तख्तियों के माध्‍यम से मतदाताओं को किया जा रहा हैं जागरूक

मंदसौर 5 नवंबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में
जिले में मतदाता जागरूकता की विभिन्‍न गतिविधियॉं आयोजित हो रही हैं। जिले में मतदाताओं को तख्तियों
के माध्‍यम से मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया जा रहा हैं साथ ही उन्‍हें दूसरों को मतदान के
लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। मतदाता जागरूकता की शपथ ''हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण
आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे
तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग,
जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने
मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का
प्रयास किया जा रहा है।

======================
मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण 6 से नवंबर तक

मंदसौर 5 नवंबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान सम्‍पन्‍न कराने के लिए मंदसौर, सुवासरा, गरोठ एवं
भानपुरा विधानसभा के लिए नियुक्‍त मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। मंदसौर
विधानसभा के लिए नियुक्‍त मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 6 नवंबर को, गरोठ विधानसभा के लिए नियुक्‍त
मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 6 और 7 नवंबर को, सुवासरा विधानसभा के लिए नियुक्‍त मतदान कर्मियों का
प्रशिक्षण 8 और 9 नवंबर को, मल्‍हारगढ़ विधानसभा के लिए नियुक्‍त मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 10 और
11 नवंबर को शासकीय महाविद्यालय मंदसौर में प्रात: 9 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

=========================
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 15 नवम्‍बर तक रिक्त करे

मंदसौर 5 नवंबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने विधानसभा
निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों को लोक
प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 16 नवंबर 2023 से 18 नवंबर
2023 तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के आधिपत्य के
विभाग को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 15 नवम्‍बर 2023 को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति
फर्नीचर, दूरभाष आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।

=======================

मतदाता जागरूकता के अंतर्गत स्‍वीप गतिविधियों का होगा आयोजन

मंदसौर 5 नवंबर 23/ सहायक नोडल अधिकारी ( स्‍वीप ) जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल
विकास द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु स्‍वीप गविविधियों का आयोजन किया जा
रहा है। जिसमें 8 नवम्‍बर को प्रात: 9 बजे वुमन वोटर रन का आयोजन महारानी लक्ष्‍मीबाई हा.से. स्‍कूल से,
10 नवम्‍बर को प्रात: 9 बजे लोकतंत्र रैली (साईकिल रैली) गांधी चौराहा से एवं 15 नवम्‍बर को 1133
मतदान केंद्र पर मतदान कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

=====================
अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी तीन अलग-अलग तिथियों में प्रेस एवं न्यूज चैनलों में

प्रसारण कराना होगा

मंदसौर 5 नवंबर 23/ अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी देनी होगी। इसके लिए अभ्यर्थी
को तीन अलग-अलग तिथियों में समाचार पत्रों में प्रकाशन एवं न्यूज चैनलों में प्रसारण कराना होगा, जिससे
मतदाताओं को ऐसे उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि के बारे में पता चल सके।

=====================

प्रिंट मीडिया में अनुमति के बिना विज्ञापन पर दंड

मंदसौर 5 नवंबर 23/ प्रिंट मीडिया में विज्ञापन (विज्ञापन हेतु अभ्यर्थी की अनुमति है तो निर्वाचन व्यय में
जोड़ा जाएगा यदि सहमति नहीं है तो 171 H (आईपीसी) के तहत प्रकाशक के विरुद्ध अभियोजन किया जा
सकता है) भारतीय दंड संहिता की धारा 171 H के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अनुमति के बिना
विज्ञापनों पर किया जाने वाले व्यय निषेध है।

========================

सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मंदसौर 5 नवंबर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 में जागरूक नागरिकों के
लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया
गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम
से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय सीमा में
रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर
निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक
शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की
स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज
की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा,
सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे
उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

=====================

टोल फ्री नम्‍बर पर अवैध मदिरा की दे जानकारी

मंदसौर 5 नवंबर 23/ अपर आबकारी आयुक्‍त राज्‍य स्‍तरीय उडनदस्‍ता म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार
सहायक आबकारी आयुक्‍त जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते
हुए जिले में अवैध मदिरा, विक्रय, परिवहन, संग्रहण, विनिर्माण, करने वाले व्‍यक्तियों के संबंध में यदि किसी
व्‍यक्ति को कोई सूचना देनी हो तो कार्यालय अपर आबकारी आयुक्‍त राज्‍य स्‍तरीय उडनदस्‍ता भोपाल के टोल
फ्री नं. 1800-233-7833 या दूरभाष नं 0755- 2578687 पर जानकारी दे सकते है। जानकारी देने वाले का
नाम एवं पता गोपनीय रखा जाएगा।

=====================

रिश्‍वत देने, निर्वाचकों को डराने, धमकाने की जानकारी टोल फ्री नं 1950 पर दे
मंदसौर 5 नवंबर 23/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एव नोडल अधिकारी ( व्‍यव लेखा ) मंदसौर द्वारा
बताया गया कि उड़न दस्ता अपने वाहन पर लगाई गई सार्वजनिक उदघोषणा प्रणाली के माध्यम से अपने
क्षेत्राधिकार में स्थानीय भाषा में उदघोषणा करेगा। भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार, कोई व्यक्ति
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के
उदेश्य से नकद या वस्तु रूप में कोई परितोष देता है या लेता है वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों
से दण्डनीय होगा। इसके अतिरिक्त, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी
अभ्यर्थी या निर्वाचक किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट लगाने की धमकी देता है वह एक वर्ष तक के
करावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय है । उड़न दस्ते रिश्वत देने वाले और लेने वालों दोनों के विरुद्ध मामले
दर्ज करने के लिए और ऐसे लोगों के विरूद्ध कारवाई करने के लिए गठित किए गए है। सभी नागरिकों से अनुरोध
है कि वे रिश्वत लेने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति कोई रिश्वत की पेशकश करता है या उसे रिश्वत और
निर्वाचनकों को डराने एवं धमकाने के मामलों की जानकारी है तो शिकायत प्रकोष्ठ के टोल फ्री नम्बर 1950 पर
सूचित कर सकता है।

========================

अभ्यर्थी की अनुमति के बिना प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकेगा

मंदसौर 5 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन
सुनिश्चित कराने तथा निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण हेतु विभिन्न स्तर पर कार्यवाहियां जारी है। कोई भी व्यक्ति,
संस्था द्वारा किसी अभ्यर्थी की बगैर अनुमति के उसके संबंध में प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता है। प्रिंट मीडिया
में विज्ञापन (विज्ञापन हेतु अभ्यर्थी की अनुमति है तो निर्वाचन व्यय में जोड़ा जाएगा यदि सहमति नहीं है तो
171 H (आईपीसी) के तहत प्रकाशक के विरुद्ध अभियोजन किया जा सकता है) भारतीय दंड संहिता की धारा
171 H के अनुसार चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी की अनुमति के बिना विज्ञापनो पर किया जाने वाले व्यय
निषेध है।

================================
अब सीईओ एम.पी. के व्हाट्सएप चैटबॉट से मतदाता निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां कर सकेंगे प्राप्त
मध्यप्रदेश निर्वाचन सदन ने किया नवाचार, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मतदाताओं को मिलेगी जानकारी

मंदसौर 5 नवंबर 23/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के मतदाताओं की
सुविधा के लिए सीईओ एम.पी. के नाम से व्हाट्एप चैटबॉट लांच किया गया है। मुख्य निर्वाचन
पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश के मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण
जानकारियां आसानी से मिल सके, इसके लिए मतदाताओं को व्हाट्सएप चैटबॉट की सुविधा प्रदान की
गई है। इस नवाचार के तहत चैटबॉट के माध्यम से बातचीत कर मतदाता निर्वाचन से संबंधित विभिन्न
जानकारियां जैसे मतदाता सूची में नाम दर्ज है या नहीं, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के तरीके,
उसमें लगने वाले दस्तावेज आादि निर्वाचन से जुड़ी महत्वूपर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। यह हिंदी
और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में 24 घंटे उपलब्ध है।
व्हाट्सएप चैटबॉट व्हाट्सएप चैटबॉट ceomadhyapradesh.nic.in पर उपलब्ध है। नागरिक
वेबसाइट पर जाकर आसानी से व्हाट्सएप चैटबॉट से जुड़ सकते हैं। व्हाट्सएप चैटबॉट से वेबसाइट के
साथ ही मतदाता क्यूआर कोड के माध्यम से भी सीईओ एमपी के व्हाट्सएप चैटबॉट से आसानी से जुड़
सकते हैं। इसके लिए मतदाताओं को क्यूआर कोड स्कैन कर लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते
ही सीईओएमपी के नाम से वैरीफाइड व्हाट्सएप पेज ओपन होगा। क्यूआर कोड भी
ceomadhyapradesh.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।

——————————–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}