रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 04 अगस्त 2023

News Madhya Pradesh Ratlam 04 August 2023

*****************************

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई

रतलाम 03 अगस्त 2023/ निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए मतदाता जागरूकता रथों को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रत्येक विकासखंड के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा रथ भेजे गए हैं जो मतदाताओं को जागरूक करेंगे। अधिकाधिक मतदान के लिए शिक्षित एवं प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

जागरूकता रथ गांव-गांव घूमकर निर्वाचन आयोग की मंशा अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं का अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करेगा। प्रत्येक प्रचार रथ में 8 बाय 10 आकार की एलइडी वीडियो वॉल सहित है।

====================

नगरीय  निकायों में स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत  

3429 हितग्राहियों को 6 करोड़  79 लाख की सहायता प्रदान की गई

रतलाम 03 अगस्त 2023/ जिले के नगरीय निकायों में शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत 3 हजार 429 हितग्राहियों को 6 करोड़ 79 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण किए जा रहे हैं, जिन योजनाओं में हितग्राही लाभान्वित किए गए हैं उनमें स्वरोजगार योजना, समूह बैंक लिंकेज एवं पीएम स्वनिधि प्रमुख है।

बताया गया है कि पीएम स्वनिधि के प्रथम चरण में 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता हितग्राहियों को बगैर ब्याज ऋण राशि के रूप में प्रदान की गई है। इस योजना में 1902 हितग्राहियों को 190.20  लाख रूपए का ऋण उपलब्ध कराया गया। द्वितीय चरण की 20 हजार रूपए बगैर ब्याज का ऋण उपलब्ध कराने की योजना में 1169 हितग्राहियों को 233 लाख रूपए ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार तृतीय चरण की योजना में 252 हितग्राहियों को 12 लाख रूपए ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई है।

इसके अलावा स्वरोजगार योजना में 73 हितग्राहियों को 55.29 लाख रुपए एवं समूह बैंक लिंकेज में 3429 हितग्राहियों को 679.67 लाख रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी निकायों को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 31 अगस्त तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

===================

जननायक टंट्या मामा एवं भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित

रतलाम 03 अगस्त 2023/ अनुसूचित जनजातीय वर्ग के शिक्षित युवा वर्ग व बेरोजगार युवक-युवतियों हेतु आदिवासी वित्त विकास निगम म.प्र. द्वारा जननायक टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना एवं भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजनान्तर्गत बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदाय करने हेतु आवेदन लिए जा रहे हैं। उक्त योजना में निगम द्वारा ब्याज अनुदान एवं ऋण गारंटी प्रदाय की जाती है। जनजातीय कार्य विभाग ने आदिवासी युवाओं से योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

====================

रबी फसल हेतु उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण करें किसान

रतलाम 03 अगस्त 2023/ खरीफ सीजन में अच्छी वर्षा होने से आगामी रबी सीजक 2023-24 में रबी फसले गेहूं, चना, सरसों, मसूर आदि फसलों का रकबा बढाने की संभावना को देखते हुए किसान अभी से रासायनिक उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण करके अधिक से अधिक उठाव करें जिससे आगामी मौसम में उन्हें परेशानी नहीं उठानी पडे।

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री विजय चौरसिया ने बताया कि वर्तमान में जिले में सहकारिता क्षेत्र में 3752 मैट्रिक टन यूरिया तथा निजी क्षेत्र में 2017 मैट्रिक टन यूरिया कुल यूरिया 5769 मैट्रिक टन, सहकारिता क्षेत्र में  5492 मैट्रिक टन डीएपी तथा निजी क्षेत्र में 2661 मैट्रिक टन डीएपी कुल डीएपी 8153 मैट्रिक टन, सहकारिता क्षेत्र में एनपीके 5874 मैट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र में एनपीके 2336 मैट्रिक टन कुल एनपीके 8310 मैट्रिक टन, सहकारिता क्षेत्र में पोटाश 1496 मैट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र में पोटाश 412 मैट्रिक टन कुल पोटाश 1908 मैट्रिक टन तथा सहकारिता क्षेत्र में एसएसपी 6558 मैट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र में एसएसपी 3740 मैट्रिक टन कुल सिंगल सिंगल सुपर फास्फेट 10298 मैट्रिक टन का जिले में सहकारिता, निजी क्षेत्र एवं जिले के वेयर हाउस में भण्डारित है।

रबी वर्ष 2023-24 हेतु शासन की उर्वरक अग्रिम भण्डारण योजना अन्तर्गत 1 अगस्त से 15 सितम्बर तक लागू है। समितियों को उर्वरकों की अग्रिम भण्डारित मात्रा पर ब्याज तथा भण्डारण व्यय की प्रतिपूर्ति यथावत लागू रहेंगे। इस अवधि में किसान भाई अपनी आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण कर लें ताकि किसी भी विपरित परिस्थिति  का सामना नहीं करना पडे।

=======================

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना तृतीय चरण हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित

रतलाम 03 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना तृतीय चरण के तहत रतलाम जिले के प्रदाय केन्द्र के रिक्त रहे 1 सेक्टर में आनलाईन आवेदन 7 अगस्त 2023 तक आमंत्रित किए गए हैं।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि योजना हेतु आवेदक संबंधित सेक्टर के जनपद पंचायत/नगर निकाय का मूल निवासी होना चाहिए तथा उम्र 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक के परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रुपए तक होना चाहिए आवेदक के पास हैवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थायी वैध लायसेंस होना चाहिए। आवेदक बैंक से ऋण प्राप्त करने की पात्रता (डिफाल्टर न हो), शासकीय सेवक और पेंशनर न हो (सेवानिवृत्त सैनिक को पात्रता), आवेदक अन्य स्वरोजगार सेवा में लाभान्वित नहीं होना चाहिए। आवेदक आपराधिक प्रवृत्ति एवं पृष्ठभूमि का नहीं होना चाहिए।

योजना के सम्बन्ध में जानकारी विभाग के पोर्टल https://food.mp.gov.in एवं http://samast.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारी/संशोधन पोर्टल पर ही जारी किए जाएंगे। योजना अन्तर्गत रिक्त सेक्टर हेतु samast पोर्टल पर 7 अगस्त 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

================

समग्र शिक्षा अभियान द्वारा स्कूलिंग पर कार्यशाला

रतलाम 03 अगस्त 2023/ शासकीय कमला नेहरू सेकेण्डरी स्कूल जावरा एवं उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा प्राचार्यों की कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें शिक्षा विभाग में तकनीकी और डिजिटलाईजेशन का उपयोग करते हुए विद्यार्थी, पालक, शिक्षक और समाज के कार्यों को किस प्रकार आसान बनाया जा सकता है, पर सुझाव प्राप्त किए गए।

समग्र शिक्षा अभियान रतलाम के सहायक परियोजना समन्वयक श्री अशोक लोढा ने बताया कि कार्यशाला माह अक्टूबर व नवम्बर में दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय मुख्य सचिवों की तीसरी कांफ्रेंस के परिप्रेक्ष्य में की गई है जिसकी थीम है – जीवन को आसान बनाना-सुशासन एवं तकनीकी का उपयोग। कांफ्रेस में शिक्षा विभाग की सब थीम स्कूलिंग पर भी चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि नई शिक्षा नीति को लागू हुए विगत 29 जुलाई को तीन वर्ष पूर्ण हो गए हैं।

इन गतिविधियों का मुख्य लक्ष्य सेवा प्रदाता की गुणवत्ता में बढावा देना है। सही अर्थों में शिक्षा और सीखने के वातावरण को सुगम और सहयोगी बनाना है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थी के भावनात्मक, अकादमिक और सामाजिक रुप से उन्नति कर सके, ऐसा वातावरण शिक्षकों को निर्मित करने का आव्हान किया। कार्यशाला का संचालन प्राचार्य, अकादमिक समन्वयक श्री जितेन्द्र जोशी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}