समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 अगस्त 2023
********************************
कलेक्टर श्री जैन ने मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जागरूकता वाहन द्वारा मतदान केंद्रों, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों, स्कूल एवं कॉलेज आदि में पहुँच मतदाताओं को जागरूक करेगा
मतदाता सूची में नाम जुड़वा मताधिकार प्राप्त करने की अपील
नीमच 3 अगस्त 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कलेक्टोरेट परिसर नीमच से गुरूवारको मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी विधानसभा क्षेत्रों मेंमतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने एवं मतदान से संबंधित प्रक्रिया कोसुलभ रूप से समझाने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मतदाता जागरूकता वाहन रवानाकिया गया।
कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि जागरूकता वाहन जिलें के प्रत्येक मतदान केंद्रों केसाथ भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, हाट-बाज़ार, स्कूल एवं कॉलेज आदि में जाकर मतदाताओं कोजागरूक करेंगे। सभी जागरूकता वाहनों पर एलईडी वॉल लगाई गई है, जिस पर मतदाताजागरूकता संबंधी अनेक फिल्मों का प्रदर्शन मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूककर, अपने मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसी के साथ जागरूकतावाहनों पर ईवीएम एवं वीवीपेट का भी प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया सुलभरूप से दी जायेगी।
मतदाता जागरूकता के साथ इन वाहनों का उद्देश्य 2 से 31 अगस्त तक चलने वालेद्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 अंतर्गत मतदाताओं से अपील की जायेगी कि जिनमतदाताओं ने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है साथ ही जो मतदाता एक अक्टूबर 2023 को18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, वे अपने मतदान केन्द्र पर बीएलओ से संपर्क कर अपनानाम मतदाता सूची में जोड़ने आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन के माध्यम
से भी नाम जोड़ने आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। एक माह तक चलने वालेअभियान अंतर्गत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता सूची मेंनाम जोड़ने या मतदाता परिचय पत्र में सुधार हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे।इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री गुरूप्रसाद, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार, अतिरिक्तसीईओ श्री अरविंद डामोर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
========================
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ग्रेडिंग जारी
नीमच 3 अगस्त 2023, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित समस्तयोजनाओं की ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है। माह जून 2023 की ग्रेडिंग उपसचिव पंचायतएवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा 3 अगस्त 2023 को जारी ग्रेडिंग में नीमच जिलाप्रदेश में A+ के साथ तृतीय स्थान बरकरार रखा है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में प्रदेश मेंनीमच जिले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद द्वारा ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की
समय समय पर समीक्षा कर, शासन निर्देशानुसार योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रहीसमस्याओं का त्वरित निराकरण, निर्धारित लक्ष्यपूर्ति, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यदक्षताबढाने हेतु मोटिवेट करने के परिणाम स्वरुप ही पूर्व में भी जिला निरंतर शीर्ष पर रहा है। इसउपलब्धि में जिले के सभी जन प्रतिनिधियों का विशेष् सहयोग तथा अधिकारियों एवंकर्मचारियों की कठिन परिश्रम से यह स्थान हासिल हुआ है। इस उपलब्धि पर श्री गुरु प्रसाद
द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।
======================
विकास की नई उड़ान भर रहा है, नित आगे बढ़ रहा है नीमच -श्री परिहार
पायलट ट्रेनिंग सेंटर से अब नीमच के युवाओं का हवा में उड़ने का सपना हुआ साकार,
नीमच की हवाई पट्टी पर युवा सीख रहे हैं हवाई जहाज उड़ाना
नीमच 3 अगस्त 2023, नीमच बढ़ता हुआ शहर है, यहां विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।जिसे नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार अपने प्रयासों से नित नवीन आयाम स्थापितकरने में लगे हुए हैं। नीमच का नाम सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के रूप में पूरे देश भर में जाना जाताहै उसी प्रकार अब नीमच का नाम देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी जाना पहचाना जाएगा।संभावनाओं की नवीन कड़ी के रूप में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार के प्रयासो से हिंगोरिया स्थितनवीन हवाई पट्टी के विस्तार के साथ ही यहां चाइम्स एवियशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नए
पायलटों की ट्रेनिंग का सेंटर स्थापित किया गया है। नीमच में नए पायलेटो की ट्रेनिंग की शुरूआतहो चुकी है।
नीमच सहित प्रदेश एवं देश से आए युवा जो पायलट बनने का ख्वाब संजोए थे उनका सपनानीमच की लाल माटी पर साकार हो सकेगा। बहुप्रतीक्षित पायलट ट्रेनिंग सेंटर का अनौपचारिक रूपसे शुभारंभ विगत दिनों हो चुका है। जिसमें चाइम्स एवियशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा नीमचके ग्राम हिंगोरिया स्थित हवाई पट्टी पर कमर्शियल पायलट लाइसेंस और प्राइवेट पायलट लाइसेंसट्रेनिंग कोर्स शुरू कर चुकी है। इसके शुरू होने से प्राइवेट और कमर्शियल पायलट नीमच की लालधरा पर तैयार हो सकेंगे। इस ट्रेनिंग सेंटर में नीमच सहित प्रदेश और देश विदेश के युवा हवाईजहाज उड़ाना सीख सकेंगे उनका हवा में उड़ने का सपना पूरा होगा, जो नीमच के लिए एक बहुत
बड़ा उपहार साबित होगा। प्रदेश एवं जिले के ऐसे युवा जो हवाई जहाज उड़ाने का सपना देखते थे,लेकिन आर्थिक तंगी और अन्य हालातों की वजह से उनका सपना अधूरा रह जाता था। ऐसे युवाओंको अपने सपने साकार करने को बल मिलेगा। इसके तहत यहां 10 से अधिक हवाई जहाज सततउड़ान भर रहे हैं। जिनकी संख्या आगामी समय में बढ़ाई जाएगी। इस कड़ी में अभी 100 से अधिकयुवक युवतियां यहां स्थित हॉस्टल में रह अपनी पायलट ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं।विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार द्वारा इसे नीमच जिले की एक बहुत बड़ी सौगात बतातेहुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भारत सरकार के विमानन मंत्री श्रीज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मेरे आग्रह को स्वीकार कर नीमच कोयह महत्वपूर्ण एवं महती सौगात दी है। यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर नीमच एवं क्षेत्र के युवाओं के लिए आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
==================
विधायक श्री मारू एवं कलेक्टर श्री जैन ने मनासा में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया
नीमच 3 अगस्त 2023, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैनने गुरूवार को मनासा में आगामी 7 अगस्त 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहचौहान के कार्यक्रम की तैयारियों का मौके पर जायजा लिया। उन्होने कार्यक्रम स्थलदशहरा मैदान व कॉलेज के पीछे प्रस्तावित हेलीपेड स्थल का निरीक्षण कर, संबंधितअधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना,एसडीएम श्रीपवन बारिया व लोक निर्माण, नगरपालिका, जल संसाधन सहित अन्य विभाग के अधिकारीउपस्थित थे।
विधायक श्री मारू एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लिएदशहारा मैदान मनासा पर बनाये जा रहे, सभा स्थल, मंच की व्यवस्था का अवलोकनकिया। उन्होने हितग्राहियों को बैठने व आमजनों को बैठने के लिए अलग-अलग दीर्घाएंबनाने, बेरिकेटिग्स की बेहतर व्यवस्था करने, प्रदर्शनी स्थल पर लगाई जाने वाली
स्टॉलों के स्थलों, प्रवेश व निकासी, पार्किंग की व्यवस्था एवं हेलीपेड व्यवस्था आदिका अवलोकन किया। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियो को तत्परतापूर्वक बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
============================
मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रस्तावित मनासा के कार्यक्रम की तैयारियां प्रारम्भ
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को सौपें दायित्व
नीमच 3 अगस्त 2023,प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आगामी 7 अगस्त 2023को नीमच जिले के मनासा में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहानविभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित करेगें। साथ ही विभिन्न विकास कार्यो काभूमिपूजन एवं शिलान्यास करेगें।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच ममुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिलाअधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौपे गये। बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों कोमुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कार्यक्रम के लिए स्थल, सभा स्थल चयन, हितग्राहियों को
कार्यक्रम स्थल पर लाने, उन्हे सु-व्यवस्थित ढंग से बैठने की व्यवस्था, परिवहन, मंचव्यवस्थाएं, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यकव्यवस्थाओं संबंधी दायित्व अधिकारियों को सौपे और सौपे गये, दायित्वों का समय-सीमा मेंनिर्वहन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
=====================
एडीएम सुश्री नेहा मीना ने जनसेवा मित्रों को किया रवाना
नीमच जिले के मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र भोपाल रवाना
नीमच 3 अगस्त 2023, मुख्यमन्त्री युवा इंटर्नशिप योजना के अन्तर्गत चयनित युवा नीमच से भोपाल के लालपरेड ग्राउंड में 4 अगस्त 2023 को आयोजित मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप बूटकैम्प 2 कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत बैच 2 में प्रत्येक विकासखंड से चयनित 15 युवाइंटर्न मुख्यमन्त्री के करकमलों से नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान युवा इंटर्न से संवाद करेगे। नीमच जिले से चयनित जनसेवा मित्र,सीएम फैलो श्री नीलेश मिश्रा के नेतृत्व में भोपाल में आयोजित होने वाले 4 अगस्त 2023 के कार्यक्रम केलिए रवाना हुए। एडीएम नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने बस को हरीझण्डी दिखाकरयुवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए, उन्हें शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है,कि ये युवा अटल बिहारी वाजपेयीसुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल द्वारा चयनित किये गए हैं,
====================
स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा के साथ हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां संबंधी बैठक सम्पन्न
नीमच 3 अगस्त 2023, जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को परम्परागत हर्षोउल्लास, राष्ट्रभक्ति
एंव पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस मौके पर जिले के सभी शासकीय,अर्द्धशासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा तथाराष्ट्रीय एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिला मुख्यालय नीमच पर स्वतंत्रता दिवस केमुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी लेगें, तथा मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन करेगें।मार्चपास्ट परेड में सी.आर.पी.एफ., एस.ए.एफ.म.प्र.पुलिस, होमगार्ड,वन, एन.सी.सी.जूनियर एंव सीनियर स्काउट एंव रेडक्रास गाईड दल , शौर्य दल के साथ ही सी.आर.पी.एफ. बैण्ड भी भाग लेगा। मुख्य समारोह शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 नीमच पर होगा।
कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में गुरूवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में जिला अधिकारियोंकी बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कलेक्टर ने लोक निर्माण,शिक्षा, न.पा.,विद्युत मण्डल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को 15 अगस्त 2023 पर सभीआवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दायित्व सौंपें। बैठक में एसपी श्रीअमितकुमार तौलानी,एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर,एसडीएमसहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया,कि नीमच नगरीय क्षेत्र की सभी शैक्षणिक संस्थाओं, कार्यालयों में प्रात:8.15बजे में ध्वजारोहण किया जाएगा। तदश्चात विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी प्रभात फेरी के रूप मैं प्रातः8.30 बजे तक मुख्य समारोह स्थल पहुंचकर समारोह में भाग लेंगे।बैठक मेंन.पा.को समारोह स्थलपर आवश्यक बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।स्वतंत्रता दिवस समारोह मेंसांस्कृतिक कार्यक्रमों, पी.टी.प्रदर्शन चयन हेतु समिति गठित की गई,और समारोह की गरिमानुसारसांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस हेतु विद्यालय-स्तर पर शिक्षण संस्थाओंद्वारा पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए गए। पी.टी.परेड एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास 5 अगस्त2023 से प्रारम्भ होगा तथा पूर्वाभ्यास के पश्चात अंतिम चयन 13 अगस्त 2023 को किया जाएगा।स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार के लिए नाम 10 अगस्त 2023 तक
आमंत्रित किए गए है। जिला मुख्यालय सहित सभी स्थानों, शासकीय कार्यालयों और सार्वजनिक भवनों पर
15 अगस्त 2023 को रौशनी की जाएगी।सभी जिला अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया है,कि वे अपनेकार्यालयों में ध्वजारोहण के बाद मुख्य समारोह में अनिवार्य रूप से भाग लेगें।बैठक में कलेक्टर ने कहा,कि स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को वितरित की जाने वाली मिठाई की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल,साफ-सफाई व्यवस्था,मय एम्बूलेंस के चिकित्सा दल तैनान करने के निर्देश भी संबंधित विभाग अधिकारियों को दिए।
======================
सिंगोली पटवारी श्री चौबे निलंबित
नीमच 3 अगस्त 2023,एसडीएम जावद द्वारा पटवारी श्री संतोष चौबे को तहसील कार्यालय सिंगोली में संलग्न किया गया था। पटवारी श्री चौबे द्वारा शासकीय कार्यालयीन कार्यो में कोई रूचि नही लेने, बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय में अनुपस्थित होने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन नही करने पर पटवारी श्री चौबे को म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
==================
मत्स्य बीज क्षति पर आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 3 अगस्त 2023,एसडीएम जावद द्वारा कामा कीरता वनभूमि जंगलात में स्थित तालाब झील में
बापूजी महाराज मत्स्य सहकारी समिति मर्यादित कीरता द्वारा मछली पालन एवं उत्पादन किया जाता
है। अतिवर्षा से तालाब में जलभराव अत्यधिक होने से मछली बीज ओवर फ्लों के कारण उक्त समिति
को 5 लाख रूपये की आर्थिक क्षति हुई है। टप्पा रतनगढ द्वारा प्रकरण में समुचित जॉच पश्चात
आरबीसी 6/4 के तहत आवेदक को अन्य योजना का लाभ व मुआवजा नही लेना प्रतिवेदित किया है।
इस पर आवेदक को एक लाख 31 हजार 200 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
=======================
अनुसूचित जाति एंव जनजाति वर्ग के वंचित छात्रवृत्ति के आवेदन आमंत्रित
नीमच 3 अगस्त 2023, अनुसूचित जाति एंव जनजाति वर्ग के जिले के शासकीय एंव अशासकीय महा
विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो वर्ष 2022-23 में किन्ही कारणों से छात्रवृत्ति आवेदन करने
से वंचित रहे गये है। वे विद्यार्थी पुन: 15 अगस्त 2023 तक छात्रवृत्ति पोर्टल एनआईसी 2.0 एवं
एमपीटास्क पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। जिला संयोजक अनुसूचित जाति कल्याण नीमच श्री
राकेश कुमार राठौर ने बताया, कि छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित विद्यार्थी वर्ष 2022-23 में आवेदन करने
से शेष रहे हैं। शेष रहे विद्यार्थी 15 अगस्त 2023 तक छात्रवृत्ति पोर्टल एनआईसी 2.0 एवं
एमपीटास्क पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। विभाग द्वारा उक्त पोर्टल पुन:15 अगस्त 2023 तक
पोर्टल खुले रहेगें।
====================
वृद्धज़न के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज
नीमच 3 अगस्त 2023, जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा रेडक्रॉस सभागार में आज शुक्रवार 4 अगस्त 2023 को वृद्धज़न के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रातः10 से 2 बजे तक किया गया है।
शिविर में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं मेडिकल टीम द्वारा वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों का निःशुल्क परामर्श, जांच एवं उपचार कर, दवा वितरित की जाएगी। एन.सी.डी.नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने वृद्धजनों से अधिकाधिक शिविर का लाभ लेने की अपील की है।
=========================
“ हर घर तिरंगा“ अभियान के तहत डाकघरों से प्राप्त करें राष्ट्रीय ध्वज
नीमच 3 अगस्त 2023, गतवर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत सरकार द्वारा “हर-घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देश भक्ति की भावना जागृत करना व सामाजिक समरसता पैदा करना है। हर–घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत इस वर्ष भी भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज रूपये 25/- प्रति तिरंगा में उपलब्ध कराया जा रहा है। अधीक्षक डाकघर मंदसौर संभाग ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है, कि अधिकाधिक संख्या में डाकघर के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर, अपने-अपने घरों व संस्थानों फहराकर,
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस उमंग और उत्साह के साथ मनाएँ।
======================
चोरी का मोबाईल खरीदने वाले आरोपी को 01 वर्ष का कठोर कारावास
नीमच। सुश्री संध्या मरावी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नीमच द्वारा चोरी का मोबाईल खरीदने वाले आरोपी उदयवीर उर्फ टिंकू पिता मानसिंह जाटव, उम्र-42 वर्ष, निवासी-वार्ड नंबर 10, अशोकनगर बम्बा का पुरा, जिला भिंड को धारा 411 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के कठोर कारावास व 1000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री रितेश कुमार सोमपुरा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना दिनांक 25 मार्च 2017 मध्यरात्री की हैं। फरियादी विनोद कुमार ने पुलिस थाना नीमच केंट में उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई की उसकी सिटी रोड़ स्थित कोर्ट गेट के सामने राजन मोबाईल के नाम से मोबाईल की दुकान हैं। दिनांक 25 मार्च 2017 को वह रात्रि के लगभग 10 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था, अगले दिन सुबह लगभग 11 बजे जब उसने दुकान खोली तो उसकी दुकान की छत तोडकर चोर पाँच ओप्पो कम्पनी के मोबाईल, तीन विवो कम्पनी के मोबाईल, कुछ पुराने मोबाईल व लगभग 10,000/- नगद सिल्लक को चोरी करके ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना नीमच केंट में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 155/17 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई थी। एएसआई सुरेशचंद्र सोनी ने विवेचना के दौरान चोरी गए मोबाईल के आईएमईआई नंबर को साईबर सेल के माध्यम से ट्रेक कराया तो उनकी लोकेशन जिला भिण्ड होना पाई गई, जहां से आरोपी उदयवीर को गिरफ्तार किया गया एवं उसके कब्जे से चोरी गया हुआ एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल जप्त किया गया, जिसके संबंध में आरोपी द्वारा बताया गया की उसने वह मोबाईल सोनू उर्फ कन्हैया शाक्य से खरीदा हैं। बाद विवेचना पूर्ण तक अभियोग पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। संपूर्ण विवेचना व विचारण में आरोपी सोनू उर्फ कन्हैया के फरार रहने से आरोपी उदयवीर के संबंध में विचारण उपरांत यह निर्णय पारित किया गया।
प्रकरण के विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी, जप्तीकर्ता अधिकारी, विवेचक सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुए यह प्रमाणित कराया गया की आरोपी उदयवीर द्वारा यह जानते हुए की मोबाईल चोरी का हैं, उसे खरीदा हैं, जिस कारण आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किया जाये। अभियोजन के तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री रितेश कुमार सोमपुरा, एडीपीओ द्वारा की गई।