सेना से सेवानिवृत्त होकर आए हवलदार दिनेश कुमार यादव का किया सम्मान

***********************
पिपलिया मंडी रेल्वे स्टेशन से ग्राम नारायणगढ़ तक हुआ सैनिक का सम्मान जगह जगह पुष्प से हुवा स्वागत।
मन्दसौर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा ग्राम वासियों एवं समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर 22 वर्ष देश सेवा पूर्ण कर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर सकुशल अपने ग्राम नारायणगढ पहुंचे सैनिक हवलदार दिनेश कुमार यादव का सम्मान किया गया।
सर्वप्रथम अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा पिपलियामंडी गांधी चौराहा पर हवलदार दिनेश कुमार यादव का साफा श्रीफल व माला पहनाकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात् पिपलिया रेलवे स्टेशन से होते हुए आपने गांव नारायणगढ़ अपने निवास स्थान तक सैनिक के सम्मान में स्वागत रैली निकाली गई , रैली मार्ग में डेफोडिल स्मार्ट स्कूल के संचालक विनोद शर्मा एवं स्कूल के स्टाफ और विद्यार्थियों ने भी सैनिक के सम्मान में स्कूल परिसर में सैनिक को माला एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सैनिक का सम्मान करना हमारे स्कूल के लिए गौरव की बात है।
मल्हारगढ़ तह.प्रभारी पूर्व सैनिक ऋषि राज गुर्जर ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद दिनेश यादव अपने गांव के युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करे तथा अधिक से अधिक युवाओं को सेना में जाकर भारत की सेवा करने हेतु प्रेरित करे ।
सेवानिवृत्त हवलदार दिनेश कुमार यादव ने कहा कि सैनिक का जीवन आसान नहीं होता कहीं भारी बर्फबारी में तो कहीं भरी गर्मी में कार्य करना पड़ता है लेकिन इन सबके बावजूद भी भारतीय सैनिक दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में कभी पीछे नहीं हटते। भारतीय फौज दुश्मनों का जमकर मुकाबला करती है।
रैली मार्ग में एवं ग्राम नारायणगढ़ में नगरवासियों ने बड़े हर्षाेल्लास के साथ सैनिक दिनेश यादव का स्वागत सम्मान फूलमालाओं एवं पुष्पवर्षा कर किया गया। इसके पश्चात सभी उपस्थित सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, ग्रामवासियांे व समाज सेवियों के साथ मिलकर उनके निवास स्थान पर अल्पाहार भी किया गया।
इस अवसर पर मल्हारगढ तहसील प्रभारी भूतपूर्व सैनिक ऋषि राज गुर्जर,रूपचंद महावर, कमलेश देवड़ा, ईश्वरलाल पाटीदार, उपाध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर, पी.एस.गहलोत, जितेंद्र सिंह सोनगरा, मंगल सिंह शक्तावत सैनिक सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं कार्यरत सैनिक उपस्थित रहे।