दलौदामंदसौर जिला

दलोदा मंडी को उत्कृष्ठ मंडी बनायेगे ::- विधायक सिसोदिया

*****************************

स्वर्ण जयंती महोत्सव पर दलोदा मंडी मे हुआ कार्यक्रम आयोजित, किया वृक्षारोपण

राजकुमार जैन

दलोदा – मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर मंडी बोर्ड एवं प्रदेश के समस्त मंडियों में स्वर्ण जयंती महोत्सव पर्व मनाने के तारतम्य में कृषि उपज मंडी समिति दलोदा द्वारा मंडी प्रांगण में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के आतिथ्य में मनाया गया मंडी की संक्षिप्त जानकारी मंडी सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल मालवीय द्वारा दी गई। कार्यक्रम के दौरान मंडी में हम्माल तुलावटी कृषक एवं व्यापारियों को साफा बांधकर तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहाँ की हम्माल तुलावटी एवं व्यापारियों को त्रिवेणी की संज्ञा देते हुए मंडी के विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं पर चर्चा करते हुए आगंतुक को संबोधित किया साथ हि कहाँ की दलोदा मंडी पहले छोटी मंडी थी आज बढ़कर बड़ा वृक्ष बन गई हे इसको ए क्लास की मंडी बनाई जायेगी मंच पर,विकास सुराणा मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष ईश्वर लाल पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, हेमंत धनोतिया अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय दलौदा, फतेह सिंह  आंजना ,नंदकिशोर माली ,जवाहर लाल पाटीदार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम समाप्ति उपरांत अतिथियों तथा मंडी कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया संचालन गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया आभार विनोद् जैन ने माना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}