मुख्यमंत्री चौहान ने पिपलिया मंडी पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जी की प्रतिमा का किया अनावरण

****************************
पोरवाल समाज नीमच ने भूमि आवंटन का दिया ज्ञापन
नीमच- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिपलिया मंडी पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा मंडी पधार कर उनके कर कमलों से मूर्ति का अनावरण किया गया इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि शीघ्र ही पोरवाल समाज की महापंचायत भोपाल में आयोजित होगी पोरवाल समाज ने राजा टोडरमल जी की अवकाश घोषित करने पर आभार व्यक्त किया 51 किलो माला से स्वागत किया गया पोरवाल समाज नीमच की 14 4 विकास नगर नीमच झूलेलाल मंदिर के पास भूमि आवंटन की फाइल भी राष्ट्रीय अध्यक्ष पोरवाल द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपी गई पोरवाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद से प्रस्तावित है लंबे समय से भोपाल में विचाराधीन है तत्काल आदेश कर आवंटित करने में सहयोग करें
इस अवसर पर मुकेश काला राजेश सेठिया अध्यक्ष नगर पंचायत राजेश चौधरी गरोठ दिनेश पोरवाल सांवलिया राजेंद्र सेठिया संजय धनोतिया संजय मुजावदिया धनशायम धनोतीया मुकेश गुप्ता पिपलिया मंडी राजेंद्र संघवी अशोक मुजावदिया मुकेश गुप्ता नारगढ़ समाजसेवी गौरव पोरवाल नीमच मांगीलाल सेठिया नरेंद्र उदीया जगदीश घटिया राजेंद्र गुप्ता मोया कन्हैयालाल घटिया महेश गुप्ता जितेंद्र काला धर्मपाल पोरवाल कमल गुप्ता बिट्ठल मोदी पोरवाल समाज पिपलिया क्षय मंडी अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन पोरवाल महिला मंडल सहित अनेक सम्मानीय समाज जन उपस्थित थे।