गरोठमंदसौर जिला
पत्थरों के शहर में हरियाली का आगाज
******************************
स्काउट गाइड ने विश्व स्कार्फ दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया
कोटडा बुजुर्ग। कल्पग्राम कोटडा बुजुर्ग जो कि राजस्थान की सीमा पर बसा है यहां की नवनिर्वाचित सरपंच बीना कमलेश खेर ने ग्राम पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने का जो बीड़ा उठाया था वह साकार होता दिख रहा है। 1 वर्ष में जितने भी विकास कार्य बीना कमलेश खेर ने किए हैं वे अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
जहां रास्ते पत्थरों से अटे पड़े थे वहां पर मिट्टी डालकर, वायर फेंसिंग कर, जाली लगा दी गई और वृक्षारोपण किया ताकि पौधे सुरक्षित रहें । वही मठ वाली पहाड़ी पर जो कि पूरी तरह बड़े-बड़े बोल्डर और पत्थर से भरी हुई थी उस पर थ्री लेयर वृक्षारोपण का जो कार्य किया है अद्भुत कार्य है ,वह असंभव सा दिखाई देता है । क्योंकि पहाड़ी पर चढ़कर और वृक्ष लगाना उनकी सुरक्षा करना और पानी पिलाना बहुत ही दुष्कर कार्य था सरपंच प्रतिनिधि कमलेश खेर, रमेश खेर नेअपनी जिजीविषा को जगाए रखा और इस असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाया।
आज मठ वाली पहाड़ी हरियाली पेड़ पौधों से आच्छादित हो गई है, और निकट भविष्य में इसे पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने का बीड़ा उठाया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाइड भी पंचायत की इस कार्य में हाथ बटा रहे हैं, प्रकृति की सुरक्षा और पेड़ पौधों के को विकसित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
ग्रामीण जनता उनके असंभव कार्य को संभव करने उनके साहस की प्रशंसा कर रहे हैं ,सरपंच प्रतिनिधि कमलेश खेर रमेश खेर स्वयं के जेब से भी वह खर्च करने में कोई कोताही नहीं कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत की उपलब्धियां निश्चित ही 1 वर्ष का कार्यकाल ग्राम पंचायत का स्वर्णिम काल कहा जा सकता है।
विश्व स्कार्फ दिवस पर स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाइड ने मठ वाली पहाड़ी पर वृक्षारोपण किया एवं सरपंच प्रतिनिधि कमलेश खैर, रमेश खेर, जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव, जिला स्काउट प्रभारी राजेश कुमार पंड्या को स्कार्फ पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य सतीश व्यास ,गाइडर श्रीमती प्रगति पाटीदार, अशोक चौहान ने भी भाग लिया।
ये स्काउट गाइड रहे उपस्थित- गाइड- तनु श्याम सुंदर, टीना राजेश,पूनम किशोर भंडारी,शानू कालू सिंह,तनीषा श्याम सिंह,लक्ष्मी लाल चंद्र बैरागी,शालू श्याम सुंदर,कुसुम मोहन सिंह राजपूत, जानू कुंवर कालू सिंह,पायल भगत राम ,आशा नंदराम,नंदनी दिनेश तथा स्काउट-कृष्णपाल मांगू सिंह ,उमेश हरिराम ,देवराज तुलसी राम,विजय कैलाश, राहुल दशरथ आदि ने भाग लिया।