समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 सितंबर 2024 मंगलवार

///////////////////////////////////////////////
सिंघाड़ा पिपलिया के मरीज स्वस्थ्य
अस्पताल से दे दी गई है, उपचार के बाद सभी को छुट्टी
नीमच 9 सितंबर 2024, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने बताया, कि रविवार 8 सितंबर को तहसील रामपुरा के ग्राम पिपलिया सिंघाडिया में एक ही परिवार के 6 लोगों, जिसमें तीन महिलाये, दो बच्चें एवं एक पुरुष को, मोरधन, (जिसे महिलाये उपवास में खाती हैं) खाने से हल्के से चक्कर आने की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनासा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था जिन्हे, 2 घंटे के उपचार के बाद, छुट्टी भी दे दी गई है। अभी सभी स्वस्थ हैं।
=================
एल्बेंडाजोल की दवाई खिलवाए, प्रत्येक बच्चें को कृमि से मुक्ति दिलवाए, – डा.प्रसाद
कृमिमुक्ति दिवस के आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण
325336 बच्चें का आज दी जाएगी कृमिनाशन की दवाई
नीमच 9 सितम्बर 2024, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 सितम्बर के अवसर पर प्रत्येक बच्चें को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलवाकर कृमिनाशन किया जाना सुनिश्चित करे। उक्त अपील मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने 19 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से की। डा.प्रसाद ने बताया, कि पूरे जिले में आज लगभग 3 लाख बच्चों को एल्बेंडोजोल की खुराक स्कूल एवं आगंनवाडी में दिये जाने का अभियान चलाया जावेगा। डा.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि अभियान के पूर्व समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है। निर्धारित मात्रा में एल्बेंडाजोल की दवाईयॉ स्कूल एवं आंगनवाडी में उपलब्ध करा दी गई है। स्कूल के नोडल शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, को प्रशिक्षण प्रदाय किया जा चुका हैं तथा आवश्यक निर्देश एवं प्रचार प्रसार सामग्री भी प्रदाय की जा चुकी हैं।
डा.प्रसाद ने बताया, कि समस्त सभी अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं, मदरसो, आंगनवाडी में दोपहर के मध्यान्ह भोजन के पश्चात उक्त खुराक बच्चें को दी जावेगी। एल्बेन्डोजोल की दवाई से पेट में पाई जाने वाली कृमि का खात्मा होगा तथा बच्चों का पढाई में अच्छे से मन लगेगा, इसके सेवन से बच्चें में एनिमिया से बचने में लाभ मिलता है। डा.प्रसाद ने बताया, कि इस अभियान के दौरान यदि किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव होने पर डरे नहीं कुछ समय के पश्चात, यह स्वतः समाप्त हो जाता, फिर भी यदि आवश्यक लगे, तो 108 पर कॉल किया जा सकता हैं। आगे डा.प्रसाद ने बताया, कि बच्चें के साथ ही प्रजनन आयुवर्ग की महिलाओं में भी कृमि मुक्ति एंव एनिमिया से बचने के लिये उक्त अभियान के अंर्तगत एल्बेंडाजोल की खुराक दी जावेगीं। उक्त खुराक आशा कार्यकर्ता के माध्यम से हितग्राहियों के घर-घर जाकर वितरीत की जावेगी। जिले की लगभग पचास हजार महिलाओं को उक्त खुराक दी जावेगी।
=================
जिले में अब तक औसत 939.3 मि.मी.वर्षा दर्ज
नीमच 9 सितम्बर 2024, नीमच जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 939.3 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। इनमें नीमच 779 मि.मी., जावद में 1132 मि.मी., एवं मनासा में 907 मि.मी., वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 567.1 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी। गत वर्ष नीमच में 573 मि.मी., जावद में 641.4 मि.मी. एवं मनासा में 487 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
जिले में 9 अगस्त 2024 को प्रात:8 बजे तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 में जिले में औसत 15 मि.मी.वर्षा हुई है। इसमें नीमच में 20 मि.मी., जावद में 20 मि.मी. एवं मनासा में 5 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है।
===================
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा लाडली बहनों के खाते में 1574 करोड की राशि अतंरित
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 55 लाख हितग्राहियों को 332.43 करोड की सहायता राशि का भुगतान
नीमच जिले की 1.60 लाख बहनों के खाते में 19.51 करोड की राशि का भुगतान
नीमच 9 सितम्बर 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार को सागर जिले के बीना में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में सितम्बर माह की किश्त के रूप में प्रति बहना 1250 रूपये के मान से कुल 1574 करोड रूपये की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खाते में अंतरण किया। मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रदेश के 55 लाख हितग्राहियों के खाते में 332.43 करोड की सहायता राशि भी अंतरित की। नीमच जिले की 1.60 लाख बहनों के खाते में 1250 रूपये के मान से सितम्बर माह की किश्त के रूप में कुल 15 करोड 51 लाख रूपये की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने बीना में आयोजित कायक्रम में 215.16 करोड के विभिन्न 22 विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया।
कृषि उपज मण्डी बीना से इस कार्यक्रम का वेब कास्टिंग के जरिए सभी जिलों में सीधा प्रसारण भी किया गया। नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा एवं लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं भी उपस्थित थी। इस मौके पर कलेक्टर ने उपस्थित लाडली बहनाओं से चर्चा कर, योजना के तहत प्राप्त राशि का उपयोग के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा, कि लाड़ली बहना योजना के तहत प्राप्त राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई में अवश्य करें। उन्होने कहा कि यदि बच्चें पढेंगे, तो वे अपने साथ ही परिवार, को भी आगे बढ़ाऐगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि घरेलु गैस रिफलिंग योजना के तहत 118 करोड की राशि भी अंतरित की गई है। उन्होने कहा कि बुंदेलखण्ड में आईटी पार्क का निर्माण भी किया जावेगा। साथ ही बीना में नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज भी प्रारंभ किया जावेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के मामले में म.प्र., देश के अन्य राज्यों से आगे ही रहेगा। उन्होने बीना नदी परियोजना से छूटे हुए 129 गांवों को भी जोडने की बात कही और कहा कि कोई भी गांव नहीं छूटेगा। कार्यक्रम को सांसद सुश्री लता वानखेड़े, विधायक श्री गोपाल भार्गव एवं विधायक सुश्री निर्मला सप्रे ने भी संबोधित किया।
प्रारंभ में मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई विभिन्न विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कन्याओं का पूजन भी किया। लाडली बहनों ने प्रतीक स्वरूप मुख्यमंत्री डॉ.यादव को बड़ी राखी भेंट की।
प्रदेश के मंत्री श्री गोविन्द सिह राजपूत, श्री लखन पटेल, सांसद डॉ.लता वानखेड़े, विधायक श्री गोपाल भार्गव, श्री शेलेन्द्र, प्रदीप लारिया, श्रीमती निर्मला सप्रे, श्री विरेन्द्र सिह लोधी, श्री हरिश सप्रे एवं श्री बृजेन्द्र यादव ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने मुख्यमंत्री जी के समक्ष क्षेत्र की विभिन्न मांगों को रखते हुए उनको स्वीकृत करने का आगृह किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में लाडली बहनें उपस्थित थी।
============
16 वर्षीय बालिका का पीछा कर ईशारे करने वाले आरोपी को 02 वर्ष का सश्रम कारावास
नीमच। श्री सुशांत हुद्दार, सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश महोदय, (पॉक्सों एक्ट), जिला नीमच द्वारा 16 वर्षीय नाबालिक पीडिता का पीछा करने एवं ईशारे कर बुलाने वाले आरोपी अनिल पिता ओमप्रकाश हरिजन, उम्र-30 वर्ष, निवासी-गांधी नगर, थाना जीरन, जिला नीमच को धारा 354(क)(1)(ii) व 354(घ)(1)(i) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 एवं धारा 11/12 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के अंतर्गत 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000-1000रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले विशेष लोक अभियोजक श्री जगदीश चौहान द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 16 वर्षीय पिडिता ने थाना जीरन पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई कि जब भी वह स्कूल जाती हैं तब रास्ते में आरोपी उसे हाथ से ईशारे कर बुलाता हैं तथा अक्सर उसका पीछा करता रहता हैं। घटना दिनांक 22.02.2023 को दिन के लगभग 11 बजे जब वह समान लेने के लिए दुकान पर गई थी तब भी आरोपी ने ईशारे कर पीडिता को अपने पास बुलाया। घटना से परेशान होकर पीडिता ने यह बात उसके माता-पिता व भाई को बताई, जिसके बाद वह रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पर आई हैं। पीडिता की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आवश्यक अनुसंधान के उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट), नीमच में प्रस्तुत किया गया।
अभियोजन द्वारा माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट) नीमच के समक्ष विचारण के दौरान पीड़िता सहित सभी महत्वपूर्ण साक्षीगण के बयान कराकर आरोपी के विरूद्ध अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराकर घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट) नीमच द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी विशष लोक अभियोजक श्री जगदीश चौहान द्वारा की गई।==