श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन, कृष्ण की बाल लीलाओ का वर्णन व गोवर्धन की पूजा

मंदसौर। क्षेत्र के गांव झावल मे चल रही श्री मद्भागवत कथा के पांचवे दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओ का वर्णन बताया। ग्राम झावल मे सुरेश टेलर के घर पर आयोजित श्री मद्भागवत ज्ञान गंगा जिसमे कथा भागवत भूषण पंडित हरिओम जोशी (चौमहला) ने कथा के पांचवे दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओ का प्रसंग को विस्तार पूर्वक श्रवण करवाया ।कथा मे गोवर्धन पर्वत की कृत्रिम आकृति के माध्यम से दर्शाया।कथा व्यास ने गोवर्धन पूजा के प्रसंग के दौरान उन्होंने बताया की किस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने भगवान इन्द्र के घमंड को चूर करने मे लिए बृजवासियो को गिरिराज की पूजा करने के लिए प्रेरित किया और इन्द्र के प्रकोप से बचाने के लिए अपनी ऊँगली पर गिरिराज को धारण कर समस्त बृजवासीयों को बचाया। कथा के दौरान पंडालो मे उपस्थित सभी श्रद्धालु भजनो पर झूम उठे ।
इस दौरान यज्ञाचार्य पंडित अशोक व्यास रणायरा,राजेश व्यास टोंकड़ा,सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।