
मनासा- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा द्वारा एड्स जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत एड्स नियंत्रण कार्यशाला, पोस्टर, नाटक,भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय चिकित्सालय मनासा के डॉ.साजिद अंसारी रहे जिन्होंने एड्स बीमारी कारण और नियंत्रण उपायों को स्वयंसेवकों को विस्तार से बताया। साथ ही एड्स जागरूकता के संबंध में नुक्कड़ नाटक, भाषण, और पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इन सभी कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिता के माध्यम से स्वयंसेवकों ने सभी को ये संदेश दिया है कि हमें एड्स से डरना नहीं समझ कर इसका बचाव करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. साजिद अंसारी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल. धाकड़, एनएसएस जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया,प्रो. मुकेश मालवीय, प्रो. जितेंद्र अरोलिया, रासेयो. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल, डॉ.स्मिता रावत, सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।