दीपाखेड़ा में कॉलेज चलो अभियान का शुभारंभ

==========================
सीतामऊ-मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार डॉ.रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ द्वारा 18 दिसंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक चलने वाले कॉलेज चलो अभियान का शुभारंभ 18 दिसंबर को स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपाखेड़ा में किया गया गया। इस अभियान के तहत कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया, महाविद्यालय में संचालित कला और विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों, केरियर विकल्पों, छात्रवृत्ति, खेलकूद गतिविधियों और अन्य हितग्राही योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.के.भट्ट के साथ श्री अविनाश बसेर तथा श्री रचित मेहता आदि महाविद्यालयीन स्टॉफ ने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को उपयोगी एवं सारगर्भित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय कि प्रभारी प्राचार्य ज्योति सोनी समेत विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।