शौचालय के पैसे नहीं मिलने पर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पर मजबूर..

******************************
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत गरनाई में कुछ हितग्राहियों के शौचालय के पैसे नहीं आने पर दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर, शौचालय के 12000 की राशि नहीं मिलने पर सरकारी दफ्तरों के लगा रहे चक्कर, ऐसा ही एक मामला है। गरनाई निवासी कैलाश दास पिता राधेश्याम दास बैरागी का जहां कैलाश दास बैरागी ने बताया कि साल भर होने को आए शौचालय को लेकिन पंचायत के कई बार चक्कर लगा चुका हूं, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस बात को लेकर मैं अवगत करा चुका हूं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं कर रहै। 6 महीने से चक्कर लगा रहा हूं।
ग्राम पंचायत सचिव भरत बामनिया का कहना है कि हमने जियो टैक कर दिया है अब जनपद वाले जाने वहीं सरपंच का कहना है कि लगभग 30, 35 लोगों के खाते में 12000 की राशि आ गई है। बाकी बजट नहीं है जब बजट आएगा तब आ जाएगा शौचालय के पैसे, ऐसे में अब शौचालय के नाम पर 12000 की राशि हितग्राही तक नहीं पहुंचने पर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जहां शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से वंचित होना पड़ रहा है।