भोपालमध्यप्रदेशराजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मप्र विधानसभा चुनाव 2023 विधानसभा चुनाव समिति के अध्यक्ष

*********************—–

श्री कांतिलाल भूरिया बने चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष, रणदीप सिंह सुरजेवाला बने सीनियर ऑव्जर्वर

भोपाल, ।अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जन खड़गे के निर्देश पर अभा कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा मप्र में विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुये विधानसभा चुनाव समिति और चुनाव अभियान समिति बनायी गई हैं। जिसके तहत मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को विधानसभा चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया को मप्र विधानसभा चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही अभा कांग्रेस के महासचिव श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला को मप्र कांग्रेस का सीनियर ऑव्जर्वर बनाया गया है।

चुनाव समिति में श्री कमलनाथ को अध्यक्ष बनाये जाने के साथ ही डॉ. गोविंद सिंह, दिग्विजयसिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, अजयसिंह राहुल भैया, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, नकुल नाथ, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. विजयलक्ष्मी साधो, तरूण भानोट, ओमकार सिंह मरकार, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, आरिफ मसूद और मप्र कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ संगठनों के अध्यक्षों को समिति का सदस्य बनाया गया है।

वहीं चुनाव अभियान समिति में श्री भूरिया को अध्यक्ष बनाये जाने के अलावा श्री कमलनाथ, डॉ. गोविंद सिंह, दिग्विजयसिंह, सुरेश पचौरी, अरूण यादव, अजयसिंह राहुल भैया, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, नकुल नाथ, सज्जन सिंह वर्मा, एन.पी. प्रजापति, के.पी. सिंह कक्कूजी, लक्ष्मण सिंह, बाला बच्चन, तरूण भानोट, ओमकार सिंह मरकार, डॉ. विजयलक्ष्मी साधो, राजेन्द्र सिंह, हिना कांवरे, लाखनसिंह यादव, सुखदेव पांसे, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल, रामनिवास रावत, सुरेन्द्र चौधरी, आरिफ मसूद, महेन्द्र जोशी, शोभा ओझा, अशोक सिंह, राजीव सिंह सहित सभी मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष, मप्र कांग्रेस अजा, अजजा, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्षगणों को सदस्य बनाया गया है।

अभा कांग्रेस कमेटी द्वारा अभा *कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को मप्र कांग्रेस का सीनियर ऑव्जर्वर बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}