समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 28 अगस्त 2023

********************************
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राखी त्यौहार के लिए प्रत्येक लाडली बहन को दिया ढाई सौ रुपए का विशेष उपहार
रतलाम जिले की 2 लाख 44 हजार बहनों को मिला उपहार लाभ
रतलाम 27 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के माध्यम से रविवार को लाडली बहना सम्मेलन में प्रदेश की प्रत्येक लाडली बहन को ढाई सौ रुपए राशि, राखी के त्यौहार पर उपहारस्वरुप खाते में सिंगल क्लिक से अंतरित की। इसके साथ ही अब आगामी अक्तूबर माह से के एक हजार रुपए के स्थान पर राशि बढ़कर प्रत्येक लाडली बहन को 1250 रुपए मुख्यमंत्री की ओर से मिलेंगे। बहनों के खाते में दस सितंबर को योजना के एक हजार रुपए डाले जाएंगे। इसके पश्चात अक्टूबर माह से 1250 रुपए की राशि दी जाएगी। राखी पर्व के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दी गई उपहार राशि का लाभ रतलाम जिले की 2 लाख 44 हजार 173 लाडली बहनों को मिला। रतलाम के रंगोली सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
=====================
मुख्यमंत्री के लिए विधायक श्री काश्यप को बहनों ने एक हजार पातियाँ सौपी
रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री चैतन्य काश्यप को लाडली बहनों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करती एक हजार पातियां मुख्यमंत्री भैया तक पहुंचाने के लिए सौपी। मुख्यमंत्री को भेजी जा रही पाती का वाचन सीमा राठौर, फरजाना आदि बहनों ने मंच के माध्यम से किया। बहनों ने मुख्यमंत्री को राखियां भी प्रेषित की।
विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि यह दिन बड़ी खुशी का दिन है, हमारी बहने अपने मुख्यमंत्री भैया को अपनी भावनाओं को व्यक्त करती हुई जो पातियाँ और राखी भेज रही है, उसे माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। यथासंभव रतलाम की बहने अपने पत्र और राखी भोपाल जाकर मुख्यमंत्रीजी को भेंट कर सकेगी। मुख्यमंत्री की मंशा है कि मध्यप्रदेश की बहने सशक्त बने, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो। मुख्यमंत्री समाज की संवेदना और महिला सम्मान को समझते हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा-सुना गया। महापौर श्री प्रहलाद पटेल द्वारा बहनों के सम्मान में गीत गायन किया गया। कार्यक्रम में श्री प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा, श्री मनोहर पोरवाल, श्री सुनील सारस्वत, पूर्व महापौर श्रीमती आशा मौर्य, श्री कन्हैयालाल मौर्य, श्री बजरंग पुरोहित, श्री जयवंत कोठारी, श्रीमती अनिता कटारिया, श्री बलवंत भाटी, श्री सोनू यादव, श्रीमती अनिता पाहूजा, श्री निलेष गांधी, श्री विनोद यादव, श्री मयूर पुरोहित, महापौर परिषद् सदस्य सर्वश्री पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, श्रीमती अनिता कटारा, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद सर्वश्री योगेश पापटवाल, धर्मेन्द्र रांका, श्रीमती निषा सोमानी, श्रीमती शबाना खान श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती कविता चौहान, पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री पवन सोमानी, पूर्व एल्डरमेन श्री नितिन लोढ़ा, श्री प्रभु नेका, श्री मधु शिरोड़कर, श्री मुबारिक शैरानी, श्री अरुण त्रिपाठी, श्री गौरव त्रिपाठी, श्री हेमराज वसावा, श्री शेरू पठान, श्री राजेश रांका, श्री मुकेश मीणा, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, उपयंत्री श्री राजेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहना उपस्थित थीं।
=======================
जिला स्तरीय स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक 28 अगस्त को
रतलाम 27 अगस्त 2023/ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न किए जाने हेतु पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में 28 अगस्त को सायं 4.00 बजे जिला स्तरीय स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2023 के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, बी.एल.ए. की सहभागिता एवं ई-रोल के सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी।
=======================
सामाजिक समरसता का संदेश देने में सफल रही स्नेह यात्रा : संत श्री नीलकंठेश्वर दास प्रभुजी
आध्यात्मिक संदेश देने में मप्र देश में अग्रणी राज्य : संतश्री देवस्वरूपजी महाराज
रतलाम 27 अगस्त 2023/ स्नेह यात्रा सामाजिक समरसता का संदेश देने में सफल रही है। ऐसी यात्रा होते रहनी चाहिए, इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। इन 11 दिवसों में रतलाम जिले के 110 से अधिक ग्राम और नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण हुआ, इस दौरान ग्रामीणजनों ने जो सहयोग और प्रेम दिया है उससे हम अभिभूत है। स्नेह यात्रा का उद्देश्य पवित्र है। यदि समाज में विघटन को समाप्त करना है तो हमको जातिगत भेद भाव समाप्त करना होगा। यह बात संत श्री नीलकंठेश्वर प्रभुजी ने स्नेह यात्रा के पूर्णता कार्यक्रम बांगरोद में कही। अखण्ड ज्ञान आश्रम के संत श्री देवस्वरूपजी ने कहा मध्यप्रदेश सरकार का यह अभिनव प्रयोग है इससे समाज में एकता का समावेश होगा और परस्पर प्रेम बढ़ेगा। हम सबको समाज में मिलकर रहना है।
कार्यक्रम में इस्कॉन के संत श्री नीलकंठेश्वर प्रभुजी, अखण्ड ज्ञान आश्रम के श्री देवस्वरूपजी महाराज, श्री अद्वेत सिंह प्रभुजी, श्री सुमनसिंह प्रभुजी, श्री यश प्रभुजी, श्री रामचन्द्र प्रभुजी, पं. संजय शिवशंकर दवे, भगवताचार्य श्री चेतनजी, पं. बालकृष्णजी तिवारी, पं. गोपाल दुबे गायत्री परिवार आदि उपस्थित रहे।
यह यात्रा प्रत्येक दिन लगभग 10 ग्रामो से निकली है। ग्राम में जनसंवाद, संकीर्तन, सहभोज, खिचड़ी वितरण, परिवार संपर्क, ग्राम में संकीर्तन रैली, चौपाल, बुजुर्गों का सम्मान, रक्षा सूत्र बंधन, कलश यात्रा, आस्था केंद्रों के दर्शन हुए है। स्नेह यात्रा का समापन बांगरोद में हुआ। यात्रा के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह रहा। आचार्य शंकर वेध गुरुकुल बांगरोद के विद्यार्थियों के द्वारा मंगलाचरण का पाठ किया गया। यात्रा के सहयोगियों को प्रमाण पत्र वितरण किये गये।
इस्कॉन मन्दिर के संत श्री नीलकंठेश्वर दास प्रभुजी (राजकीय अतिथि) का मार्गदर्शन जनमानस को प्राप्त हुआ। यात्रा में जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री राकेश व्यास, गायत्री परिवार से श्री दामोदर शर्मा, रामचंद्र मिशन से श्री नीलेश शुक्ला, योग आयोग से जिला प्रभारी श्रीमती आशा दुबे, पतंजलि सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद जिला रतलाम श्री रत्नेश विजयवर्गीय तथा विकासखंड समन्वयक श्री शैलेंद्र सोलंकी, श्री युवराज सिंह पंवार, श्री रतनलाल चरपोटा, श्री निर्मल अमलियार, श्री शिवशंकर शर्मा, श्री मुकेश कटारिया, समस्त मेंटर, नवांकुर संस्थाएं, सीएमसीएलडीपी के छात्र/छात्राओं की सहभागिता रही। आभार बर्बरीक मंदिर समिति सचिव श्री समरथ पाटीदार ने माना।
=======================
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अक्टूबर से मिलेंगे 1250 रूपये : मुख्यमंत्री श्री चौहान
राखी पर्व पर बहनों को मिला 250 रूपये का विशेष उपहार
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रक्षा-बंधन पर दिया लाड़ली बहनों को उपहार
पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 35 प्रतिशत बहनों को मिलेंगी नियुक्तियाँ
सावन के माह में 450 रूपये में रसोई गैस सिलेण्डर मिलेगा
सितंबर तक बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली नहीं होगी
27 अगस्त बना लाड़ली बहनों के जीवन में महत्वपूर्ण दिवस
===========================
भोपाल के जम्बूरी मैदान में विशाल लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की घोषणाएँ
रतलाम 27 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा-बंधन पर आज बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 312.64 करोड़ रुपए की राशि अंतरित कर उन्हें विशेष उपहार दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों को प्रतिमाह दी जा रही 1000 रूपए की राशि के स्थान पर अक्टूबर माह से 1250 रूपये की राशि दी जाएगी। राखी पर्व पर आज प्रत्येक बहन को उपहार के रूप में 250 रूपये दिए जा रहे हैं। बहनों के खाते में दस सितंबर को योजना के एक हजार रुपए डाले जाएंगे। इसके पश्चात अक्टूबर माह से 1250 रुपए की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ जंबूरी मैदान भोपाल में विशाल लाड़ली बहना सम्मेलन में महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं।
बहनों के जीवन को बदलने का संकल्प बना योजनाओं का आधार
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज प्रदेश में नारी शक्ति की आवाज गूंज रही है। आज यहां भाई बहन के पवित्र रिश्ते को प्रणाम करने आया हूँ। बहनों के बिना दुनिया आगे नहीं बढ़ सकती। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने जीवन में पैतृक ग्राम में ही बहनों के साथ भेदभाव के प्रसंग देखे। समाज में बेटों की संख्या ज्यादा होने लगी थी। महिलाओं के जीवन को सम्मानजनक बनाने के लिए तभी संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री बनने के पहले विधायक और सांसद के रूप में भी अभावग्रस्त परिवारों की बेटियों के विवाह करवाने का कार्य किया। बहनों के जीवन को सँवारने के संकल्प को बाद में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रकट किया। यह संकल्प महिला कल्याण योजनाओं का आधार बना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहाकि वे बेटियों और बहनों की आँखों में आँसू नहीं देख सकते। बहनों की जिंदगी बदलना जीवन का संकल्प है।
पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 30 के स्थान पर 35 प्रतिशत आरक्षण देंगे, अन्य क्षेत्रों में भी मिलेंगी सुविधाएं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुलिस सहित अन्य भर्तियों में 35 प्रतिशत बहनों को नियुक्तियां दी जायेगी। शिक्षकों के पदों पर 50 प्रतिशत बहनें नियुक्त होंगी। स्थानीय निकायों में एल्डरमैन और अन्य पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। बहनों और बेटियों को बेहतर शिक्षा का प्रावधान करते हुए बहनों की शिक्षण फीस शासन द्वारा दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों का सम्मान सर्वोपरि है। यदि बहनें नहीं चाहेंगी तो किसी क्षेत्र में मदिरा की दुकान नहीं खुलेगी। इसके लिए आबकारी नीति में परिवर्तन किए जाएंगे।
बहनों की आय प्रतिमाह 10,000 तक करने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहनें आजीविका मिशन के अंतर्गत आ जाएंगी तो उन्हें सभी आवश्यक लाभ मिलेंगे। पथ विक्रेता योजना का लाभ मिलेगा। छोटे-मोटे उद्योग के लिए इंडस्ट्रियल स्टेट में भूखंड मिलेगा। प्रदेश में बहनों के नाम स्टाम्प शुल्क अब एक प्रतिशत कर दिया गया है। लक्ष्य यह है कि बहनों की मासिक आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए हो जाए।
अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सावन के माह में बहनों को 450 रूपये में रसोई गैस सिलेण्डर मिलेगा। बाद में स्थायी व्यवस्था की जाएगी ताकि बहनें परेशान न हों।
- गाँव में निःशुल्क भूखंड और शहरों में अतिक्रमण से मुक्त जमीन पर भूखंड बहनों को दिये जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास योजना में भी लाभ दिया जायेगा।
- सितंबर तक बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली नहीं होगी। सिर्फ सौ रूपए तक बिल आएगा।
- मजरों-टोलों में जिनके घर बिजली नहीं है, वहाँ बीस घर की बस्ती में भी बिजली दी जाएगी। बिजली देने के लिए 900 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
- शासकीय विभागों में अन्य पदों पर भी 35 प्रतिशत नियुक्तियाँ महिलाओं की होगी। बहनों को प्रतिनिधित्व देने का काम करेंगे।
- लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएगा। उनकी फीस भरवाई जाएगी, ताकि बेटियाँ भी ठीक से पढ़ सकें।
- जितनी भी लाड़ली बहना हैं वे सभी आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी, उन्हें लोन भी मिलेगा जिससे वे अपना काम शुरू कर सकें। इस लोन का ब्याज मध्यप्रदेश की सरकार भरेगी।
- इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में बहनों को उद्यमिता के लिए प्लॉट प्राथमिकता से दिए जाएंगे।
- गांवों में बहनों को रहने के लिए भू-खंड दिया जाएगा। शहर में माफिया से छीनी गई भूमि पर बहनों के रहने के लिए प्लॉट दिया जाएगा।
- बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली बहनों से नहीं की जाएगी, बढ़े बिजली बिलों से बहनों को मुक्ति मिलेगी।
महिला कल्याण पर व्यय राशि का विवरण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में महिला कल्याण पर खर्च की गई राशि का विवरण भी दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में प्रदेश की सवा करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में 3 किश्तों में कुल 3 हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि अंतरित की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में व्यय राशि
- जबलपुर से जारी हुई पहली किश्त- 1 हजार 209 करोड़ 64 लाख 47 हजार रुपए
- इंदौर से जारी हुई दूसरी किश्त- 1 हजार 209 करोड़ 62 लाख 19 हजार रुपए
- रीवा से जारी हुई तीसरी किश्त – 1 हजार 209 करोड़ 59 लाख 22 हजार रुपए
- भोपाल में 27 अगस्त को रुपये 250/- के मान से कुल राशि 312 करोड 64 लाख 1 हजार 250 रुपये।
- योजना में राशि एक हजार रुपए से क्रमश: बढ़ाकर3 हजार रुपए की जाएगी।
लाड़ली बहना सेनाएं
- प्रदेश में 60 हजार 460 ग्रामों और नगरीय वार्डों में लाड़ली बहना सेना का गठन किया जा चुका है।
- प्रत्येक लाड़ली बहना सेना में 11 से 21 महिलाएं जुड़ चुकी हैं।
- प्रदेश में कुल 8 लाख महिलाएं लाड़ली बहना सेना में शामिल हैं।
बेटियां बनी लखपति
- प्रदेश में 45.72 लाख से अधिक बेटियां लखपति बनी हैं।
- अब तक 13 लाख 30 हजार से अधिक लाड़ली बेटियों को 366 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
- लाड़ली बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रुपए तक की सहायता दी जाती है।
गांव की बेटी योजना
- गाँव की बेटी योजना- अब तक गांव की पाठशाला से 12 वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए 09 लाख 60 हजार छात्राओं को 544 करोड़ रु से अधिक की शिक्षा प्रोत्साहन सहायता दी जा चुकी है।
प्रतिभा किरण योजना
- प्रतिभा किरण योजना में अब तक शहरी क्षेत्र की गरीब परिवार की 67 हजार 600 से अधिक छात्राओं को 30 करोड़ रु से अधिक की शिक्षा प्रोत्साहन सहायता प्रदाय की जा चुकी है।
बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के अन्य महत्वपूर्ण कदम
- स्थानीय निकाय चुनावों में 2 लाख से अधिक बहनें चुनकर आईं।
- स्थानीय निकाय चुनावों में स्व-सकी हायता समूहों की 17 हजार से अधिक बहनें चुनाव जीतीं।
- 4 लाख 50 हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों से 53 लाख से अधिक महिलाएँ जुड़ीं।
- 5 हजार 800 करोड़ रूपए से अधिक का क्रेडिट लिंकेज दिलवाया गया।
- प्रदेश की हर बहन को लखपति बनाने का लक्ष्य है।
- जमीन या मकान की रजिस्ट्री घर की महिला सदस्य के नाम पर कराने पर या फिर महिला को संपत्ति पट्टे पर प्राप्त होने पर पंजीयन शुल्क हमने 3% से घटाकर एक प्रतिशत किया गया।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बने 52% और शहरी क्षेत्रों में बने 70% से अधिक घरों का मालिकाना हक महिलाओं को।
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश, देश में नंबर वन है। अब तक गर्भवती महिलाओं को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी गई है।
- संबल योजना में प्रसव पूर्व एवं पश्चात महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण के लिए प्रत्येक महिला को 16 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है।
- आहार अनुदान योजना- बैगा, सहरिया, भारिया परिवारों की महिलाओं को 300 करोड़ प्रतिवर्ष की सहायता दी गई है। अब तक 1 हजार 460 करोड़ रुपए की सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है।
- कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली बेटियों को लैपटॉप के लिए 25 हजार की राशि का प्रावधान किया गया है। स्कूल में टॉप करने वाले बालिका को स्कूटी प्रदान की जा रही है।
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह कल्याणी विवाह, नि:शक्तजन विवाह योजनाओं में अब तक 6 लाख 10 हजार से अधिक बेटियों को 1592 करोड़ से अधिक के हितलाभ प्रदान किए गए।